क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Love Jihad: 'केदारनाथ' पर बैन की मांग पर बोले निर्देशक अभिषेक कपूर-कुछ भी आपत्तिजनक नहीं

Google Oneindia News

मुंबई। सारा अली खान और सुशांत सिंह राजपूत की मोस्ट अवेटड फिल्म 'केदारनाथ' रिलीज होने से पहले ही विवादों में आ गई है, उत्तराखंड के पुरोहितों और एक बीजेपी नेता ने इस फिल्म पर 'लव जिहाद' को बढ़ावा देने का आरोप लगाया है और इसी वजह से फिल्म के बैन करने की बात कही है, जिस पर अब फिल्म के निर्माता रोनी स्क्रूवाला और निर्देशक अभिषेक कपूर ने सफाई दी है।

'केदारनाथ फिल्म में कुछ भी आपत्तिजनक नहीं'

'केदारनाथ फिल्म में कुछ भी आपत्तिजनक नहीं'

'केदारनाथ' के ट्रेलर लॉन्च के मौके पर रोनी स्क्रूवाला ने कहा कि फिल्म का मकसद किसी की भावनाओं को आहत करना नहीं है, हमारा काम फिल्म को फिल्म प्रमाणन की शीर्ष संस्था सीबीएफसी से प्रमाणित कर इसे रिलीज कराना है।

पहले फिल्म देखें फिर फैसला कीजिए: निर्माता-निर्देशक

पहले फिल्म देखें फिर फैसला कीजिए: निर्माता-निर्देशक

हस सभी लोग क्रियेटिव हैं, मुझे नहीं लगता कि हम किसी की भावनाएं आहत करेंगे, उन्होंने लोगों से कोई राय कायम करने से पहले फिल्म देखने की अपील की। उन्होंने कहा कि पहले लोग फिल्म देखें और फिर निष्कर्ष निकालें।

सारा अली खान की पहली फिल्म है 'केदारनाथ'

सारा अली खान की पहली फिल्म है 'केदारनाथ'

मालूम हो कि फिल्म अभिनेता सैफ अली खान और उनकी पहली पत्नी अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान फिल्म 'केदारनाथ' के जरिए बॉलीवुड में कदम रखने जा रही हैं, फिल्म का टीजर रिलीज हो चुका है जिसे उम्मीद के मुताबिक काफी अच्छा रिस्पांस मिला है लेकिन फिल्म को लेकर विवाद शुरू हो गया है। उत्तराखंड में तीर्थ पुरोहितों के विरोध के बाद अब भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के एक वरिष्ठ नेता ने इस फिल्म के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।

लव जिहाद को बढ़ावा दे रही फिल्म 'केदारनाथ-बीजेपी नेता

लव जिहाद को बढ़ावा दे रही फिल्म 'केदारनाथ-बीजेपी नेता

बीजेपी नेता ने उत्तराखंड में 2013 में आई विनाशकारी बाढ़ की पृष्ठभूमि पर बनी फिल्म 'केदारनाथ' पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है, राज्य में बीजेपी की मीडिया रिलेशंस टीम से जुड़े अजेंद्र अजय ने केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड के अध्यक्ष प्रसून जोशी को लिखा कि सबसे खराब मानवीय आपदाओं में से एक की पृष्ठभूमि पर बनी यह फिल्म हिंदुओं की भावनाओं का मजाक बनाती है और लव जिहाद को बढ़ावा देती है इसलिए फिल्म को बैन कर देना चाहिए।

 लिपलॉक सीन भी विवाद की वजह

लिपलॉक सीन भी विवाद की वजह

फिल्म 'केदारनाथ में उत्तराखंड की त्रासदी को दिखााया गया है। फिल्म का निर्देशन अभिषेक कपूर ने किया है। फिल्म के गानों पर भी लोगों को आपत्ति है, फिल्म में एक लिपलॉक सीन भी विवाद की वजह बना है।

ये फिल्म 7 दिसंबर को रिलीज हो रही है

ये फिल्म 7 दिसंबर को रिलीज हो रही है, अभिषेक कपूर निर्देशित यह फिल्म बाढ़ में फंसी एक हिंदू श्रद्धालु को एक मुस्लिम द्वारा बचाए जाने के बाद दोनों के बीच पनपे प्यार की कहानी है, इसलिए पुरोहितों ने कहा है कि ये फिल्म लव-जिहाद को बढ़ावा दे रही है।

यह भी पढ़ें: रणवीर-दीपिका ने रिसेप्शन में आ रहे मेहमानों से की भावुक अपील, गिफ्ट हमें ना देकर इन्हें देंयह भी पढ़ें: रणवीर-दीपिका ने रिसेप्शन में आ रहे मेहमानों से की भावुक अपील, गिफ्ट हमें ना देकर इन्हें दें

देखें-ट्रेलर

Comments
English summary
Producer Ronnie Screwvala and director Abhishek Kapoor on Monday said their upcoming film Kedarnath has nothing offensive, days after a BJP leader demanded a ban on the movie.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X