क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

गोवा के पूर्व सीएम कामत के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी

By Rahul Sankrityayan
Google Oneindia News

पणजी। कांग्रेस नेता और गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री दिगंबर कामत के खिलाफ पणजी की एक अदालत ने गैर जमानती वारंट जारी किया है। दिगंबर के खिलाफ यह वारंट तब जारी किया गया जब वो जापान इंटरनेशन कॉपरेशन एजेंसी केस में अदालत के सामने उपस्थित नहीं हुए थे। इस केस में ना तो कामत का वकील अदालत पहुंचा था, ना ही कामत।

ये भी पढ़ें: गिरती जीडीपी, बढ़ती बेरोजगारी को लेकर मोदी सरकार पर राहुल का अटैकये भी पढ़ें: गिरती जीडीपी, बढ़ती बेरोजगारी को लेकर मोदी सरकार पर राहुल का अटैक

इस मामले की सुनवाई 31 मई को थी। न्यायाधीश इरशद आगा ने केस की सुनवाई खत्म करते हुए कामत के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया।

गोवा के पूर्व सीएम कामत के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी

बता दें कि जापान इंटरनेशनल कोऑपरेशन एजेंसी लुइस बर्गर रिश्वतखोरी के मामले में जांच का हिस्सा है, जिसमें 2015 में अमेरिकी स्थित फर्म ने भारतीय अधिकारियों को गोवा और गुवाहाटी में दो प्रमुख जल विकास परियोजनाओं के लिए रिश्वत देने की बात मानी थी।

ये भी पढ़ें: चुनाव आयोग की तरह 3 जून को अलग से ईवीएम हैकाथॉन करेगी आपये भी पढ़ें: चुनाव आयोग की तरह 3 जून को अलग से ईवीएम हैकाथॉन करेगी आप

जापान की अंतरराष्ट्रीय सहयोग एजेंसी द्वारा वित्तपोषित एक 1031 करोड़ रुपये की परियोजना, अमेरिका की एक फर्म ने रिश्वत प्राप्त करने वाली परियोजनाओं में से एक थी। गोवा के तत्कालीन मुख्यमंत्री दिगंबर कामत ने इस परियोजना को मंजूरी दी थी।

कामत ने कहा मुझे फंसाया जा रहा है...

दक्षिण गोवा में पानी की आपूर्ति बढ़ाने और 2009 में राज्य के प्रमुख शहरों में सीवरेज लाइन बिछाने के लिए लुइस बर्गर ने इस परियोजना के लिए परामर्श लिया।

ये भी पढ़ें: घूसकांड में AIADMK नेता टीटीवी दिनाकरन और मल्लिकार्जुन को जमानतये भी पढ़ें: घूसकांड में AIADMK नेता टीटीवी दिनाकरन और मल्लिकार्जुन को जमानत

इस साल मार्च में प्रवर्तन निदेशालय ने मामले के सिलसिले में दिगंबर कामत के 1.2 करोड़ रूपए की संपत्ति जुड़ी थी। हालांकि कामत ने इस मामले से जुड़े होने का खंडन किया था और दावा किया था कि उन्हें फंसाया जा रहा है।

Comments
English summary
Louis Berger case: Non-bailable warrant against former Goa CM Digambar Kamat.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X