क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

चंदा कोचर के पति और वीडियोकॉन के प्रमोटर के खिलाफ तमाम एयरपोर्ट पर जारी हुआ लुकआउट सर्कुलर

Google Oneindia News

नई दिल्ली। वीडियोकॉन के प्रमोटर वेणुगोपाल धूत और आईसीआईसीआई की सीईओ व एमडी चंदा कोचर के पति दीपक कोचर के खिलाफ देश के तमाम एयरपोर्ट्स पर लुक आउट सर्कुलर जारी किया गया है। दोनों के खिलाफ लोन में फर्जीवाड़ा करने के चलते सीबीआई ने जांच शुरू कर दी है, जिसके बाद दोनों के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी किया गया है। इस सर्कुलर के जारी होने के बाद दोनों का देश से बाहर जाना आसान नहीं होगा। इस सर्कुलर के जारी होने के बाद दोनों पर देश से बाहर जाने से पहले नजर रखी जाएगी।

देश छोड़कर ना भागे इसलिए सर्कुलर जारी

देश छोड़कर ना भागे इसलिए सर्कुलर जारी

सूत्रों की मानें तो इस मामले में इमिग्रेशन एजेंसियों को जानकारी दे दी गई है। ऐसे में जैसे ही ये दोनों देश से बाहर जाने की कोशिश करेंगे तो इस बाबत सीबीआई और आयकर विभाग को जानकारी दी जाएगी। आपको बता दें कि दोनों के खिलाफ जांच अभी शुरुआती दौर में है और अभी तक इनके खिलाफ एफआईआर दर्ज नहीं कराई गई है। सरकार के सूत्रों का कहना है कि दीपक कोचर और धूत के खिलाफ सर्कुलर जारी करने के बाद इस बात तो सुनिश्चित किया गया है कि जबतक जांच पूरी नहीं हो जाए वह देश छोड़कर ना भाग पाए।

सीबीआई ने की पूछताछ

सीबीआई ने की पूछताछ

गुरुवार को सीबीआई ने राजीव कोचर जोकि चंदा कोचर के देवर हैं, उनसे भी पूछताछ की थी, उन्हें मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर रोक लिया गया था, जिस वक्त वह सिंगापुर जाने वाले थे। इसके बाद उनसे शुक्रवार को पूछताछ की गई थी। सीबीआई कोचर बंधुओं से आईसीआईसी बैंक द्वारा 2012 में 3250 करोड़ रुपए के लोन के बारे में पूछताछ कर रही है। यह लोन वीडियोकॉन कंपनी को 2012 में बैंक द्वारा दिया गया था। सीबीआई इस बात की जांच कर रही है कि क्या इस लोन को पास करने में किसी भी तरह की कोई आपसी डील हुई थी।

क्या है मामला

क्या है मामला

आपको बता दें कि यह मामला पहली बार 29 मार्च को सामने आया था, जब वीडियोकॉन के प्रमोटर धूत ने दीपक कोचर के साथ साझा अभियान शुरू किया था, जिसके बाद उन्हें कंपनी की ओर से महज 9 लाख रुपए के भुगतान पर 64 करोड़ रुपए का लोन पास कर दिया गया था। यह लोन तब पास किया गया था जब आईसीसीआई ने 86 फीसदी 2810 करोड़ रुपए का लोन वीडियोकॉन को पास किया था। जिसके बाद यह 2017 में एनपीए में डाल दिया गया था।

इसे भी पढ़ें- 'एक हफ्ते से चिकन नहीं खाया था सलमान ने, खुद काटी चिंकारा की गर्दन, रात 2.30 बजे बना मीट'

Comments
English summary
Lookout Circular at airports against Chanda Kochhar husband and Videocon's Dhoot. This circular releases in wake of loan fron ICICI.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X