क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

'MY' समीकरण: आखिर लालू के लाल तेजस्वी यादव क्यों मिले शहाबुद्दीन की बीवी से?

Google Oneindia News

सिवान। 'संविधान बचाओ न्याय यात्रा' के दूसरे चरण में लालू यादव के छोटे लाल यानी कि तेजस्वी यादव सोमवार को सीवान पहुंचे थे, जहां उन्होंने एक जनसभा को संबोधित करते हुए, राज्य सरकार और केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला, बिहार के सीएम नीतीश कुमार के डीएनए पर सवाल उठाते हुए तेजस्वी ने पीएम मोदी पर भी निशाना साधा। इस जनसभा में काफी संख्या में लोग मौजूद थे और इस दौरान तेजस्वी जिंदाबाद, लालू जिंदाबाद के अलावा शहाबुद्दीन जिंदाबाद के भी नारे लोगों को सुनने को मिले, जो की एक खास बात है।

तेजस्वी ने की शहाबुद्दीन की पत्नी और पिता से मुलाकात

तेजस्वी ने की शहाबुद्दीन की पत्नी और पिता से मुलाकात

तेजस्वी की इस जनसभा में राजद के पूर्व सांसद शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब भी मौजूद थीं और इस जनसभा से पहले तेजस्वी यादव ने शहाबुद्दीन के पिता और उनकी पत्नी हिना शहाब से उनके बंगले पर एक गोपनीय मुलाकात भी की थी। इस मुलाकात के बारे में राजद कार्यकर्ताओं को भी पता नहीं था।

'MY' समीकरण ( मुस्लिम-यादव)

'MY' समीकरण ( मुस्लिम-यादव)

जिसके बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि तेजस्वी भी अपने पिता लालू की तरह 'MY' समीकरण(मुस्लिम-यादव) को ही फॉलो कर रहे हैं और आगामी लोकसभा चुनाव में राजद एक बार फिर हिना शहाब को चुनावी मैदान में उतार सकती है।

यह भी पढ़ें: Amritsar Train Accident: मैंने कार्यक्रम ग्राउंड पर करवाया था ना कि रेलवे ट्रैक पर इसलिए मैं कसूरवार नहीं: आयोजकयह भी पढ़ें: Amritsar Train Accident: मैंने कार्यक्रम ग्राउंड पर करवाया था ना कि रेलवे ट्रैक पर इसलिए मैं कसूरवार नहीं: आयोजक

ये ही है राजद की रणनीति

ये ही है राजद की रणनीति

आपको बता दें कि चुनाव के लिए काफी महत्वपूर्ण मानी जाने वाली सीवान सीट पर पिछले चुनाव में राजद ने हिना शहाब को उतारा था लेकिन वो बीजेपी के ओमप्रकाश यादव से हार गई थीं लेकिन तेजस्वी का यूं शहाबुद्दीन के घर जाना और हीना शहाब से मिलना और सभा के दौरान मंच पर हीना का उनके साथ खड़ा होना यही संकेत दे रहा है कि राजद इस बार भी हीना को ही मौका देगी क्योंकि वो जानती हैं कि भले ही शहाबुद्दीन जेल के अंदर हों लेकिन उनका प्रभुत्व अभी भी इलाके पर बरकरार है।

फूल फार्म में तेजस्वी यादव

फूल फार्म में तेजस्वी यादव

और मु्स्लिम बाहुल्य इस इलाके में यादव वोटर्स की काट एक मुस्लिम उम्मीदवार ही बन सकता है, यही रणनीति लालू की भी थी और ये ही रणनीति उनकी जगह इन दिनों पार्टी का नेतृत्व कर रहे तेजस्वी यादव की भी है,अब ये रणनीति कितनी सफल होगी ये तो आने वाला चुनाव परिणाम बताएगा लेकिन इसमें कोई शक नहीं कि बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव इन दिनों फूल फार्म में है।

जेल के अंदर है शहाबुद्दीन

जेल के अंदर है शहाबुद्दीन

आपको बता दें कि शहाबुद्दीन और उनके साथियों पर सीवान के व्यवसायी चंदा बाबू के दो बेटों की निर्मम तरीके से हत्या करने और उन्हें तेजाब से नहलाने का आरोप था, जिसमें उन्हें सजा भी हुई है और वो इस वक्त जेल में है।

यह भी पढ़ें: PM मोदी आज लॉन्च करेंगे 'मैं नहीं हम' पोर्टल, जानिए इसकी खासियत यह भी पढ़ें: PM मोदी आज लॉन्च करेंगे 'मैं नहीं हम' पोर्टल, जानिए इसकी खासियत

Comments
English summary
Bihar Deputy Chief Minister Sushil Kumar Modi on Monday slammed leader of the opposition in the state assembly, Tejashwi Yadav, for visiting the native village of jailed gangster-turned-politician Mohammad Shahabuddin.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X