क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

चुनाव प्रचार के दौरान 'ऑटो ड्राइवर' बनीं उर्मिला मातोंडकर, तस्वीरें हुई वायरल

Google Oneindia News

मुंबई। बॉलीवुड की रंगीला गर्म उर्मिला मातोंडकर को कांग्रेस ने मुंबई नार्थ से लोकसभा टिकट दिया है, वो इस सीट पर भाजपा के कद्दावर नेता गोपाल शेट्टी के खिलाफ चुनाव लड़ने जा रही हैं, इस सीट पर भाजपा को हराना आसान काम नहीं है, ये जानते हुए भी उर्मिला जबरदस्त जोश के साथ चुनाव प्रचार में जुटी हुई हैं, वो स्थानीय लोगों से मिल रही हैं और उनकी समस्याएं और जरूरतें जानने की कोशिश कर रही हैं।

चुनाव प्रचार के दौरान 'ऑटो ड्राइवर' बनीं उर्मिला मातोंडकर

रविवार को भी उन्होंने चुनाव प्रचार के दौरान गोरई क्षेत्र के ऑटो चालकों से मुलाकात की और उनकी प्राब्लम जानने की कोशिश की, इस दौरान वो 'ऑटो ड्राइवर' की तरह ऑटो में बैठी भी दिखीं और यह जताने की कोशिश की, वो भी एक आम आदमी ही हैं। उर्मिला की 'ऑटो ड्राइवर' लुक वाली तस्वीरें इस वक्त सोशल मीडिया पर चर्चा का केंद्र बनी हैं।

यह भी पढ़ें: उर्मिला मातोंडकर ने शेयर की मंदिर की फोटो, भड़के लोगों ने कहा- जब इस्लाम अपनाया तो ये नाटक क्योंयह भी पढ़ें: उर्मिला मातोंडकर ने शेयर की मंदिर की फोटो, भड़के लोगों ने कहा- जब इस्लाम अपनाया तो ये नाटक क्यों

संजय निरूपम को झेलनी पड़ी थी हार

आपको बता दें कि मराठों की नगरी मुंबई के इस संसदीय क्षेत्र में पहला आम चुनाव 1977 में हुआ था जिसे कि भारतीय लोक दल ने जीता था, साल 1980 में ये सीट जनता पार्टी ने जीती थी लेकिन 1984 का चुनाव यहां कांग्रेस ने जीता और अनूपचंद शाह यहां से एमपी चुने गए लेकिन 1989 में यहां पर कमल खिला और राम नाइक यहां से सांसद चुने गए, वो लगातार पांच बार इस सीट पर सांसद रहे यानी कि यहां 1989, 1991, 1996, 1998 और 1999 में भाजपा का ही यहां राज रहा लेकिन साल 2004 का चुनाव यहां पर लंबे वक्त बाद कांग्रेस ने जीता और गोविंद आहूजा यहां से जीतकर लोकसभा पहुंचे, इसके बाद साल 2009 में भी यहां कांग्रेस का जलवा बरकरार रहा और संजय निरूपम यहां से एमपी चुने गए लेकिन साल 2014 के चुनाव में उन्हें शिकस्त झेलनी पड़ी और भाजपा के गोपाल शेट्टी यहां से जीतकर लोकसभा पहुंचे।

साल 2014 के चुनाव में इस सीट पर नंबर 2 पर कांग्रेस थी

1992 में गोपाल शेट्टी पहली बार नगर निगम के पार्षद चुने गए थे इसके कुछ ही साल बाद वे मुंबई महानगर पालिका के डिप्टी मेयर भी बने और इसके बाद वह कई साल तक मुंबई बीजेपी के अध्यक्ष और मंडल सेक्रेट्री भी रहे हैं, दिसंबर 2018 की रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 5 सालों के दौरान लोकसभा में गोपाल शेट्टी की उपस्थिति 100 प्रतिशत रही है और इस दौरान उन्होंने 107 डिबेट में हिस्सा लिया और 432 प्रश्न पूछे हैं। साल 2014 के चुनाव में इस सीट पर नंबर 2 पर कांग्रेस, नंबर 3 पर AAP थी।

मुश्किल है डगर

मुंबई नार्थ में संजय निरूपम जैसे नेता का हारना कांग्रेस के लिए बड़ा झटका था तो वहीं गोपाल शेट्टी की जीत में मोदी लहर का भी बहुत बड़ा हाथ था लेकिन उन्हें इस बार हराने के लिए कांग्रेस को एक दमदार चेहरे की तलाश थी, जो कि उर्मिला पर आकर खत्म हुई देखते हैं उर्मिला, कांग्रेस को यह सीट दिला पाती हैं या नहीं।

यह भी पढ़ें:'खूबसूरत' उर्मिला ने थामा कांग्रेस का हाथ, 9 साल छोटे कश्मीरी बिजनेसमैन से की थी शादी, कुछ ऐसा रहा फिल्मी सफरयह भी पढ़ें:'खूबसूरत' उर्मिला ने थामा कांग्रेस का हाथ, 9 साल छोटे कश्मीरी बिजनेसमैन से की थी शादी, कुछ ऐसा रहा फिल्मी सफर

Comments
English summary
OMG Urmila Matondkar Auto Drived During Campaign, Recently she joined Congress and got Loksabha ticket from North Mumbai.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X