क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

सुषमा की सीट विदिशा से चुनाव लड़ सकती हैं उनके प्रिय भाई की पत्नी साधना

Google Oneindia News

नई दिल्ली। केंद्र में सत्ता संभाल रही बीजेपी ने 2019 लोकसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है। इसी के साथ प्रमुख सीटों पर उम्मीदवारों के नाम भी सामने आने लगे हैं। खास तौर से मध्य प्रदेश की विदिशा सीट से इस बार बीजेपी उम्मीदवार कौन होगा, इस पर सभी की निगाहें टिकी हुई हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि विदिशा सीट बीजेपी का मजबूत गढ़ माना जाता है। यहां से लगातार बीजेपी ने बड़ी जीत दर्ज की है। पिछले लोकसभा चुनाव में पार्टी का कद्दावर नेता और केंद्र सरकार में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने इस सीट से जीत दर्ज की थी। हालांकि इस बार उन्होंने लोकसभा चुनाव नहीं लड़ने का ऐलान कर दिया है। ऐसी स्थिति में बड़ा सवाल ये उठ रहा कि आखिर इस बार यहां से बीजेपी किसे उम्मीदवार बनाएगी। ऐसी खबरें आ रही हैं कि मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान की पत्नी साधना सिंह यहां दावेदारी कर सकती हैं। इसको लेकर पार्टी के भीतर से उन्हें उम्मीदवार बनाने की मांग उठ रही है। वहीं साधना सिंह के पक्ष में कई ऐसी बातें हैं जिन्हें देखते हुए ऐसा लग रहा है कि पार्टी आलाकमान उन पर भरोसा जता सकता है।

<strong>इसे भी पढ़ें:- चरणदास महंत के लकी पेन की कहानी, हर बड़ा पद संभालने के लिए इसी से करते हैं दस्तखत </strong>इसे भी पढ़ें:- चरणदास महंत के लकी पेन की कहानी, हर बड़ा पद संभालने के लिए इसी से करते हैं दस्तखत

सुषमा के बाद साधना सिंह को मौका

सुषमा के बाद साधना सिंह को मौका

विदिशा संसदीय सीट से अब तक सुषमा स्वराज चुनाव लड़ती रही हैं और जीत भी दर्ज किया है। जानकारी के मुताबिक शिवराज सिंह चौहान ने ही सुषमा स्वराज को यहां से चुनाव लड़ने के लिए आमंत्रित किया था। हालांकि 2019 लोकसभा चुनाव में सुषमा स्वराज ने उम्मीदवारी से इनकार कर दिया है, उनके मना करने के बाद सवाल उठ रहे हैं कि आखिर कौन इस सीट से चुनाव मैदान में उतरेगा। शिवराज सिंह चौहान पहले यहां सांसद रह चुके हैं लेकिन उन्होंने हाल के विधानसभा चुनाव के बाद साफ कर दिया कि प्रदेश की ही राजनीति करेंगे। ऐसे में संभावना यही जताई जा रही है कि विदिशा सीट से साधना सिंह को टिकट मिल सकता है।

महिला होने की वजह से भी मजबूत दावेदारी

महिला होने की वजह से भी मजबूत दावेदारी

विदिशा लोकसभा सीट का प्रतिनिधित्व अब तक सुषमा स्वराज करती रही हैं। इस बार उनके चुनाव नहीं लड़ने के ऐलान के बाद साधना सिंह को मजबूत दावेदार माना जा रहा है, इसकी एक वजह उनका महिला होना भी है। दरअसल विदिशा सीट से सुषमा स्वराज के बाद पार्टी की मंशा यही होगी कि किसी महिला उम्मीदवार को ही उतारा जाए। ऐसे में साधना सिंह मजबूत दावेदार बनती नजर आ रही हैं। इस बात की पूरी संभावना है कि शिवराज सिंह चौहान भी चाहेंगे कि साधना सिंह इस सीट चुनाव मैदान में उतरें।

सुषमा की तरह ही साधना सिंह भी करती हैं करवा चौथ

सुषमा की तरह ही साधना सिंह भी करती हैं करवा चौथ

लोकसभा सीट पर उम्मीदवारी से इतर अगर देखा जाए तो सुषमा स्वराज और साधना सिंह में कई समानताएं देखने को मिलती हैं। खास तौर से उनका करवा चौथ का व्रत करने का अंदाज। करवा चौथ के मौके पर सुषमा स्वराज अपने पति स्वराज कौशल के लिए व्रत रखती हैं इस दौरान पूजा की तस्वीर शेयर करती हैं। इसी तरह से साधना सिंह भी पति शिवराज सिंह चौहान के लिए करवा चौथ का व्रत करती हैं। खुद शिवराज सिंह चौहान उनके करवा चौथ की तस्वीरें ट्वीट करते हैं।

साधना की दावेदारी एक वजह ये भी

साधना की दावेदारी एक वजह ये भी

साधना सिंह, मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान की पत्नी हैं। शिवराज सिंह चौहान विदिशा सीट से चुनाव लड़ चुके हैं और जीते भी हैं। अब उनकी जगह उनकी पत्नी के इस सीट से दावेदारी के पूरे आसार हैं। इस बीच पार्टी के बहुत से कार्यकर्ताओं ने उनकी पत्नी साधना सिंह को चुनाव लड़ाने के लिए अभियान शुरू कर दिया है।

विदिशा माना जाता है शिवराज का नया घर

विदिशा माना जाता है शिवराज का नया घर

शिवराज सिंह चौहान, सीहोर जिले के बुधनी विधानसभा स्थित चैत ग्राम के मूल निवासी हैं, लेकिन उनके बारे में कहा जाता है कि विदिशा उनका नया घर है। उनकी पत्नी साधना सिंह को विदिशा काफी पसंद है। लोकसभा चुनाव जीतने के बाद शिवराज सिंह चौहान ने यहां पर अपना एक घर बनाया। यहां उनका बड़ा सा फार्म हाउस है। उनके बेटे की दूध डेयरी भी यही हैं। शिवराज सिंह सांसद रहे हों या फिर मुख्यमंत्री, लेकिन विदिशा में साधना सिंह हमेशा से सक्रिय रही हैं।

<strong>इसे भी पढ़ें:- राफेल पर ललकार रहे हैं राहुल तो भाग क्यों रहे हैं प्रधानमंत्री मोदी? </strong>इसे भी पढ़ें:- राफेल पर ललकार रहे हैं राहुल तो भाग क्यों रहे हैं प्रधानमंत्री मोदी?

Comments
English summary
Loksabha Election 2019 Shivraj Singh Chouhan wife sadhna singh may contest from sushma swaraj vidisha seat
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X