क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

TMC सांसद से बोले लोकसभा स्पीकर, यहां पश्चिम बंगाल की मार्केटिंग मत करिए

Google Oneindia News

नई दिल्ली: लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने शुक्रवार को प्रश्नकाल के दौरान टीएमसी सांसद से कहा कि वो यहां पश्चिम बंगाल की मार्केटिंग ना करे। दरअसल तृणमूल कांग्रेस के सांसद सुदीप सुदीप बंदोपाध्याय ने स्वास्थ योजना पर बोलते हुए कहा उनके राज्य में चल रही स्वास्थ योजना मोदी सरकार की आयुष्मान भारत योजना से बेहतर है। इसी पर लोकसभा स्पीकर ने उन्हें मार्केटिंग ना करने वाली बात कही।

ओम बिरला ने TMC सासंद को दी नसीहत

ओम बिरला ने TMC सासंद को दी नसीहत

लोकसभा में टीएमसी नेता सुदीप बंदोपाध्याय ने आज केंद्रीय स्वास्थ मंत्री हर्षवर्धन की टिप्पणी पर जवाब देते हुए पश्चिम बंगाल की हेल्थ स्कीम का जिक्र किया। इस पर स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि आप सदन में राज्य की मार्केटिंग मत करिए। गौरतलब है कि प्रश्नकाल के दौरान एक पूरक सवाल के जवाब में हर्षवर्धन ने कहा कि पश्चिम बंगाल की सरकार ने पहले आयुष्मान भारत योजना को राज्य में लागू किया था, लेकिन बाद में इसे बंद कर दिया।

हर्षवर्धन ने क्या कहा?

हर्षवर्धन ने क्या कहा?

लोकसभा में हर्षवर्धन ने कहा कि उन्होंने स्वास्थ मंत्री का पद संभालने के बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से बात की है। इस योजना को राजनीतिक चश्मे से नहीं देखना चाहिए। इस पर सुदीप बंदोपाध्याय ने कहा कि मंत्री जी आप पार्टी के दबाव में राजनीतिक बयान दे रहे हैं। पश्चिम बंगाल में पहले से ही स्वास्थ्य बीमा योजना चल रही है, जिसके तहत परिवारों को 5 लाख रुपये का कवर मिलता है।

'सदन को बंगाल विधानसभा मत बनाओ'

'सदन को बंगाल विधानसभा मत बनाओ'

गौरतलब है कि बीते दिनों लोकसभा में पश्चिम बंगाल की सरकार पर 'कट मनी' लिये जाने के आरोपों को लेकर टीएमसी औप बीजेपी सांसदों के बीच तीखी बहस हुई थी। इस पर स्पीकर ओम बिरला ने नाराजगी जताते हुए कहा था कि सदन को पश्चिम बंगाल विधानसभा मत बनाइएष। बीजेपी की लॉकेट चटर्जी ने सदन में शून्यकाल के दौरान आरोप लगाया था कि बंगाल में जन्म से लेकर मृत्यु तक हर जगह कट मनी ली जाती है। बीजेपी सांसद के कहा कि खुद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि रिश्वत की रकम से 25 प्रतिशत रकम खुद रखने के बाद बाकी पार्टी को देना है और इसमें तृणमूल के सभी मंत्री शामिल हैं।

<strong>ये भी पढ़ें-लोकसभा स्पीकर ओम बिरला की सांसदों को फटकार, बोले- बात करनी है,तो बाहर जाएं</strong>ये भी पढ़ें-लोकसभा स्पीकर ओम बिरला की सांसदों को फटकार, बोले- बात करनी है,तो बाहर जाएं

Comments
English summary
lok sabha speaker om birla says to tmc mp Donot Do the Marketing of west Bengal
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X