क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

जिन 3 राज्यों से तय होनी है सरकार, वहां एग्जिट पोल दिखा रहे हैं बड़ा अंतर

Google Oneindia News

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव संपन्न होने के बाद रविवार को तमाम एग्जिट पोल के नतीजे सामने आए। इन तमाम एग्जिट पोल के नतीजों पर नजर डालें तो अधिकतर एग्जिट पोल भारतीय जनता पार्टी को बहुमत देते नजर आ रहे हैं और एनडीए की सरकार दोबारा से आसानी से बनती दिख रही है। लेकिन इस चुनाव में जिन तीन राज्यों ने भारतीय जनता पार्टी के लिए नतीजों को बदलने का काम किया है वह हैं उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल और ओडिशा। इन तीनों राज्यों में लोकसभा की कुल 143 सीटें हैं।

 तीन राज्य बदलेंगे गणित

तीन राज्य बदलेंगे गणित

उत्तर प्रदेश की बात करें तो यहां पर लोकसभा की कुल 80 सीटें हैं, लिहाजा यूपी की भूमिका सरकार के गठन में काफी अहम होती है। 2014 की बात करें तो भाजपा को 71 सीटों पर जीत मिली थी, जबकि एनडीए की सहयोगी अपना दल को दो सीटों पर जीत मिली थी। ज्यादातर एग्जिट पोल के आंकड़ों की मानें तो एनडीए आसानी से पूर्ण बहुमत का आंकड़ा हासिल करने जा रहा है। लेकिन यूपी, बंगाल और ओडिशा की 143 सीटों ने भाजपा की स्थिति को काफी मजबूत किया है।

इसे भी पढ़ें- एग्जिट पोल को ममता बनर्जी ने बताया गप, जताई साजिश की आशंकाइसे भी पढ़ें- एग्जिट पोल को ममता बनर्जी ने बताया गप, जताई साजिश की आशंका

यूपी में 60 या 20 सीटों पर जीत

यूपी में 60 या 20 सीटों पर जीत

रिपब्लिक टीवी- सीवोटर के एग्जिट पोल के अनुसार यूपी में महागठबंधन को 40 सीटों पर जीत मिलती नजर आ रही है, जबकि भाजपा को 38 सीटें मिलती नजर आ रही है, वहीं कांग्रेस को सिर्फ दो सीटों पर जीत मिलेगी। लेकिन बाकी के अन्य एग्जिट पोल पर नजर डालें तो भाजपा की यूपी में स्थिति कहीं बेहतर है। टाइम्स नाउ-वीएमआर के एग्जिट पोल के अनुसार भाजपा को यूपी में 58 सीटों पर जीत मिलेगी, जबकि महागठबंधन के खाते में सिर्फ 20 सीटें जाएंगी। टुडेज चाणक्य के अनुसार महागठबंधन को 13 सीटों पर जीत मिलेगी, जबकि 65 सीटों पर भाजपा जीत दर्ज करेगी। आजतक एक्सिस के अनुसार यूपी में एनडीए को 62-68 सीटें मिलेंगी। लेकिन किसी भी एग्जिट पोल में कांग्रेस को दो सीट से अधिक नहीं मिली है।

बंगाल का सस्पेंस

बंगाल का सस्पेंस

पश्चिम बंगाल की बात करें तो आजतक के एग्जिट पोल के अनुसार भाजपा को यहां 19-23 और टीएमसी को 19-22 सीटों पर जीत मिलेगी। वहीं अन्य एग्जिट पोल की बात करें तो टुडेज चाणक्य ने भाजपा को 18 और टीएमसी को 23 सीटें दी हैं। टाइम्स नाउ के एग्जिट पोल ने भाजपा को 11 और टीएमसी को 29 सीटें दी हैं। बता दें कि 2014 में पश्चिम बंगाल में भाजपा को सिर्फ दो सीटों पर जीत मिली थी, जबकि टीएमसी को 34 सीटों पर जीत मिली थी।

इसे भी पढ़ें- एग्जिट पोल के नतीजे सामने आने के बाद संजय सिंह ने किया बड़ा दावाइसे भी पढ़ें- एग्जिट पोल के नतीजे सामने आने के बाद संजय सिंह ने किया बड़ा दावा

Comments
English summary
Lok Sabha exit polls 2019: These three states to play key role results vary widely.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X