क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कोलकाता में रैली रद्द होने के बावजूद भी योगी का बंगाल जाने का ऐलान, बोले- 'याचना नहीं, अब रण होगा'

Google Oneindia News

Recommended Video

Mamata Banerjee पर आगबबूला हुए Yogi Adityanath, राष्ट्रपति से की ये मांग | वनइंडिया

लखनऊ। लोकसभा चुनाव अब अंतिम चरण में है। 19 मई को आखिरी चरण के मतदान होना है। लेकिन इससे पहले पश्‍चिम बंगाल को लेकर जबरदस्‍त विवाद शुरू हो गया है। मंगलवार को कोलकाता में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह का मेगा रोड शो हुआ, लेकिन अंत होते-होते इस पर बवाल हो गया। रोड शो में टीएमसी-बीजेपी समर्थक भिड़ गए, आगजनी भी हुई। ऐसे में इस बार ममता बनर्जी और अमित शाह आमने-सामने हैं। आज योगी आदित्‍यनाथ की रैली पश्चिम बंगाल में होनी थी जिसे रद्द कर दिया गया है। ये रैली कोलकाता में होनी थी। बीजेपी का आरोप है कि मंच को तोड़ दिया गया है और मजदूरों को भी पीटा गया है। रैली रद्द होने के बावजूद योगी ने बंगाल जाने का ऐलान किया है। योगी ने यह भी कहा है कि अब याचना नहीं रण होगा।

ट्वीट कर योगी ने किया ये ऐलान

योगी ने टृवीट कर कहा कि आज मैं बंगाल आ रहा हूं, तानाशाहों तक यह संदेश पहुंचे कि राम इस देश के कण-कण में हैं, स्वतंत्रता इस देश की जीवनी-शक्ति है और मैं बंगाल के क्रांतिधर्मी युयुत्सु का आह्वान कर रहा हूं. योगी ने लिखा कि याचना नहीं, अब रण होगा, जीवन जय या कि मरण होगा! गौरतलब है कि योगी आदित्यनाथ की गिनती बीजेपी के सबसे तल्ख वक्ताओं में से होती है, उनके जिम्मे ना सिर्फ यूपी बल्कि देश के कई हिस्सों में सभाएं करने की है। पीएम मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के बाद योगी आदित्यनाथ ही हैं जो बीजेपी के लिए सबसे ज्यादा रैलियां कर रहे हैं।

हावड़ा में होनी थी योगी की रैली

हावड़ा में होनी थी योगी की रैली

यूपी सीएम को पश्चिम बंगाल के हावड़ा 15 मई (आज) को पहुंचना था। यहां उनकी बेहाला इलाके में जेम्स लॉग सारानी में एक रैली प्रस्तावित थी लेकिन स्थानीय प्रशासन ने रैली की दी गई अनुमति मंगलवार को वापस ले ली। रैली की अनुमति कैंसल होने के बाद भी योगी आदित्यनाथ ने बंगाल जाने का ऐलान किया है।

रैली के लिए तैयार किया गया स्‍टेज तोड़ दिया गया

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के रोड शो में हुए बवाल के बाद अब आज होने वाली योगी आदित्यनाथ की रैली रद्द कर दी गई है। बीजेपी नेता राहुल सिन्हा ने बताया, कल इस रैली के लिए स्टेज तैयार किया जा रहा था, तभी वहां मौजूद मजदूरों को पीटकर भगा दिया गया और स्टेज को तोड़ दिया गया। इतनी जल्दी दूसरा स्टेज तैयार नहीं हो सकता था, इसलिए हमें रैली रद्द करनी पड़ी।

Read Also- बीजेपी की जगह कांग्रेस को दिया वोट तो भाई ने भाई को मार दी गोली, बचाने आई मां भी जख्‍मीRead Also- बीजेपी की जगह कांग्रेस को दिया वोट तो भाई ने भाई को मार दी गोली, बचाने आई मां भी जख्‍मी

Comments
English summary
Lok Sabha Elections 2019: Yogi Adityanath's rally in West Bengal cancelled after stage vandalised.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X