क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

मायावती ने किया सवाल- क्या 1977 में रायबरेली की तरह इतिहास दोहराएगी वाराणसी?

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। बसपा प्रमुख मायावती ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर हमला करते हुए शनिवार को एक कहा कि क्या मोदी की उम्मीदवारी वाला लोकसभा क्षेत्र वाराणसी वर्ष 1977 में घटित रायबरेली वाली कहानी दोहराएगा? मायावती ने एक ट्वीट में कहा, 'पीएम श्री मोदी का गुजरात मॉडल यूपी के पूर्वांचल की भी अति-गरीबी, बेरोजगारी और पिछड़ेपन को दूर करने में थोड़ा भी सफल नहीं हो सका, जो घोर वादाखिलाफी है।' उन्होंने कहा, 'पूर्वांचल के साथ यह वादाखिलाफी और विश्वासघात तब हुआ है जब प्रधानमंत्री (मोदी) और यूपी के मुख्यमंत्री (योगी आदित्यनाथ) इसी क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं।

 मायावती ने किया सवाल- क्या 1977 में रायबरेली की तरह इतिहास दोहराएगी वाराणसी?

उन्होंने आगे कहा, 'योगी को तो गोरखपुर ने ठुकरा दिया है, तो क्या ऐसे में पीएम मोदी की जीत से ज्यादा वाराणसी में उनकी हार ऐतिहासिक नहीं होगी? क्या वाराणसी 1977 का रायबरेली दोहराएगा?' मायावती ने कहा, 'मोदी-योगी की डबल इंजन वाली सरकार ने विकास के बजाय केवल जाति एवं साम्प्रदायिक उन्माद, घृणा और हिंसा ही देश को दिया है, जो अति दुखद है।'

बुद्ध पूर्णिमा की दी बधाई, बताई जरूरत

मायावती ने ट्वीट करके बुद्ध पूर्णिमा की लोगों को बधाई दी और लिखा कि आज देश को भगवान बुद्ध के दिखाए गए रास्ते की सख्त जरूरत है। उन्होंने लिखा, 'बुद्ध पूर्णिमा के शुभ अवसर पर देशवासियों व खासकर यूपी के लोगों को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं। तथागत गौतम बुद्ध के शान्ति, अहिंसा, करुणा व दया के सम्बंध में राजनीतिक बयानबाजी से कहीं ज्यादा उन्हें राष्ट्रजीवन में उतारने की सबसे ज्यादा जरूरत है, जिसके बिना समाज व देश बिखर रहा है।

मानवतावाद के मसीहा तथागत गौतम बुद्ध के संदेश सम्पूर्ण मानवता के लिए ऐसी अमूल्य निधि है जिसकी बदौलत अपने देश में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में शान्ति व सद्भाव का वातावरण सृजित किया जा सकता है, जिसकी आज सख्त जरूरत भी है।'

Read Also- वोदका डालकर मां ने मार डाला था बच्चे को, कोर्ट ने बेगुनाही की अपील खारिज कीRead Also- वोदका डालकर मां ने मार डाला था बच्चे को, कोर्ट ने बेगुनाही की अपील खारिज की

Comments
English summary
Lok Sabha Elections 2019: Will Varanasi be a repeat of Rae Bareli in 1977, wonders Mayawati .
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X