क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

लोकसभा चुनाव 2019: तीसरे चरण की 117 सीटों पर मतदान कल, जानिए पूरा सियासी गुणा-गणित

Google Oneindia News

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2019 के तीसरे चरण का चुनाव प्रचार रविवार शाम को थम गया है। 23 अप्रैल को तीसरे फेज में 14 राज्यों की 117 लोकसभा सीटों पर मतदान होगा। जिन लोकसभा सीटों पर तीसरे चरण में मतदान होना है उनमें सबसे ज्यादा गुजरात की 26 और केरल की सभी 20 सीटें हैं। इनके अलावा कर्नाटक की 14, महाराष्ट्र की 14, उत्तर प्रदेश की 10, छत्तीसगढ़ की 7, ओडिशा की 6, बिहार की 5, पश्चिम बंगाल की 5, असम की 4, गोवा की 2, दादरा नागर हवेली की 1, दमन दीव की 1, जम्मू कश्मीर की 1 और त्रिपुरा की 1 लोकसभा सीट शामिल है। तीसरे चरण में 23 अप्रैल को 10 सीटों पर मतदान होगा जिनमें से नौ सीटों पर सपा प्रत्याशी मैदान में हैं। इसमें से अधिकतर सीटें मुलायम सिंह के परिवार से जुड़ी हुई हैं। इस फेज में मुलायम सिंह यादव, कांग्रेस के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष राहुल गांधी, भाजपा के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष अमित शाह, महबूबा मुफ्ती, वरुण गांधी, शशि थरूर समेत कई दिग्गजों की किस्मत का फैसला होना है।

lok sabha elections 2019 voting will be held in 117 seats of 14 states in the third phase tomorrow

तीसर चरण में गुजरात की सभी26 सीटों खेड़ा, आणंद, सुरेंद्रनगर, जामनगर, पोरबंदर, भरूच, गांधीनगर, अहमदाबाद पूर्व, अहमदाबाद पश्चिम, राजकोट, भावनगर, कच्छ, पांचमहल, वडोदरा, मेहसाणा, अमरेली, छोटा उदयपुर, सूरत, नवसारी, वलसाड,बनासकांठा, साबरकांठा, पाटन, जूनागढ़, दाहोद, बारडोली पर मतदान होना है। पिछले चुनाव में राज्य की सभी 26 सीटें भाजपा ने जीती थीं। लेकिन इस बार राज्य की सभी लोकसभा सीटों को बचाना आसन नहीं होगा। गुजरात में दिसंबर 2017 में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजे भी इन चुनावों पर असर डाल सकते हैं। इस बार गांधीनगर से खुद बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह भी मैदान में हैं। राज्य के अहम चुनावी मुद्दों में इस बार जीएसटी, पटेल आरक्षण, नोटबंदी और किसानों की समस्याए हैं। सबसे बड़े पटेल समुदाय के बीच ये सभी मुद्दे हावी हैं।

अपने राज्य की विस्तृत चुनावी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

केरल की 20 सीटों (कासरगोड, कन्नूर, वडकरा, वायनाड, कोझिकोड, मलप्पुरम, पोन्नानी, पलक्कड़, अलाथुर, त्रिशूर, चलाकुडी, एर्णाकुलम, इदुक्की, कोट्टायम, अलाप्पुझा, मवेलीकारा, पत्तनमतिट्टा, कोवलम, अट्टिगंल, तिरुवनंतपुरम) में से यूपीए ने 12 और अन्य के खाते में 8 सीटें गई थीं जबकि एनडीए ने खाता भी नहीं खोल पाई थी। केरल की वायनाड सीट से इस बार कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी मैदान में हैं तो वहीं राज्य की दूसरी हॉट सीट तिरुवनंतपुरम है। जहां के शशि थरूर हैट्रिक लगाने की कोशिश में हैं।

तीसरे चरण में कर्नाटक और महाराष्ट्र की 14-14 सीटों पर मतदान होना है। तीसरे चरण में कर्नाटक की चिक्कोडी, बेलगांव, बगलकोट, बीजापुर, गुलबर्गा, बीदर, रायचूर, कोप्पल, बेल्लारी, हावेरी, धारवाड़ा, उत्तर कन्नड़, दावणगेरे और शिमोगा सीटें शामिल है। 2014 में मोदी लहर पर सवार बीजेपी ने कर्नाटक में कांग्रेस और जेडीएस का सफाया कर दिया था। 2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी कर्नाटक की इन 14 लोकसभा सीटों में 11 सीटें जीतने में कामयाब रही थी और कांग्रेस को महज तीन सीटें मिली थीं। इस चरण में कर्नाटक की गुलबर्गा लोकसभा सीट कांग्रेस के लिए काफी अहम है क्योंकि यहां से लोकसभा में पार्टी के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे सांसद हैं। खड़गे के खिलाफ बीजेपी ने उमंग जी जाधव और बसपा ने केबी वासु को उम्मीदवार बनाया है। यह सीट अनुसूचित जाति (SC) के लिए आरक्षित है

 lok sabha elections 2019 voting will be held in 117 seats of 14 states in the third phase tomorrow

उत्त प्रदेश में समाजवादी पार्टी का गढ़ कहे जाने वाले दस संसदीय क्षेत्रों में तीसरे चरण का मतदान 23 अप्रैल को होने जा रहा है। इन दस सीटों में 9 पर सपा के उम्मीदवार खड़े हुए हैं। तीसरे चरण की संसदीय क्षेत्रों में मुरादाबाद, रामपुर, संभल, फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा, बदायूं, आंवला, बरेली और पीलीभीत शामिल हैं। रामपुर, फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा और बदायूं को सपा का मजबूत गढ़ माना जाता है। 24 साल बाद पहली बार ऐसा हुआ कि इस चरण में शामिल मैनपुरी में मुलायम सिंह यादव और मायावती एक मंच पर नजर आएं। बदांयू से सपा परिवार से धर्मेंद्र यादव , फिरोजबाद से रामगोपाल के बेटे अक्षय सपा की टिकट मतदान होना है। वहीं रामपुर सीट से सपा ने आजम खान को मैदान में उतारा है। सपा ने एटा से देवेंद्र यादव, मुरादाबाद से एसटी हसन, बरेली से भगवत शरण गंगवार, पीलीभीत से हेमराज वर्मा, संभल से शफीकुर्रहमान बर्क को प्रत्याशी बनाया है। वहीं पीलीभीत से बीजेपी की टिकट पर वरुण गांधी मैदान में हैं।

वहीं तीसरे चरण में महाराष्ट्र की जलगांव, रावेर, जालना, औरंगाबाद, रायगढ़, पुणे, बारामती, अहमदनगर, मढ़ा, सांगली, सातार, रत्नागिरी-सिंधुदुर्ग, कोल्हापुर और हटकानांगले सीट पर 23 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे। 2014 में बीजेपी-शिवसेना गठबंधन ने कांग्रेस और एनसीपी का पूरी तरह से सफाया कर दिया था। 2014 में महाराष्ट्र की इन 14 लोकसभा सीटों के चुनावी नतीजों को देखें तो बीजेपी 6, शिवसेना तीन और एनसीपी 4 सीटें जीतने में कामयाब रही थी। जबकि कांग्रेस को एक भी सीट नहीं मिली थी। प्रदेश में पवार, मोहिते-पाटील और दिवंगत वसंतराव दादा पाटील के परिवार जैसे राजनीतिक घरानों का राजनीतिक भविष्य 23 अप्रैल को तय होगा।

एक क्लिक में जानें अपने लोकसभा क्षेत्र के जुड़े नेता के बारे में सबकुछ

बिहार में तीसरे चरण में झंझारपुर, सुपौल, अररिया, मधेपुरा और खगड़िया में 23 अप्रैल को मतदान होना है। तीसरे चरण में 82 प्रत्याशियों की किस्‍मत का फैसला 88.31 लाख वोटर करेंगे। मधेपुरा में चार बार से सांसद चुने जाते रहे शरद यादव इस बार राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के उम्मीदवार हैं। शरद का मुकाबला राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव से है। वहीं मुस्लिम बहुल अरर‍िया लोकसभा सीट पर इस बार आरजेडी और बीजेपी के बीच कांटे का मुकाबला है।आरजेडी ने इस बार भी बाहुबली तस्लीमुद्दीन के बेटे सरफराज आलम पर दांव लगाया है। वहीं, बीजेपी से प्रदीप कुमार स‍िंह फ‍िर से चुनावी मैदान में हैं।

 lok sabha elections 2019 voting will be held in 117 seats of 14 states in the third phase tomorrow

छत्तीसगढ़ में तीसरे चरण में रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, जांजगीर, कोरबा, रायगढ़ तथा सरगुजा लोकसभा क्षेत्रों के लिए मतदान होगा। इन सीटों पर कुल 123 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। इनमें से 6 सीटों पर कांग्रेस और भाजपा के बीच सीधा मुकाबला है। जबकि, जांजगीर-चांपा सीट पर त्रिकोणीय संघर्ष है। कांग्रेस अपने 60 दिन के कार्यकाल और न्याय योजना के दम पर चुनावी मैदान में है जबकि भाजपा मोदी फैक्टर के सहारे चुनावी मैदान में जीत को लेकर आशान्वित हैं। भाजपा ने सभी सीटों पर नए चेहरों को तवज्जो दी है।

ओडिशा की छह लोकसभा सीटों और 42 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव प्रचार रविवार शाम थम गया। 2014 में ओडिशा की सभी 6 सीटों संभलपुर, क्योंझर, ढेंकनाल, कटक, पुरी, भुवनेश्वर सीटों पर बीजेडी ने जीत दर्ज की थी। इस बार यहां कई सीटों पर बीजेपी बीजेडी को कड़ी टक्कर दे रही है। ओडिशा की पुरी लोकसभा संसदीय क्षेत्र इस बार तीन दलों बीजेपी, कांग्रेस और बीजेडी के प्रवक्ताओं के बीच एक दिलचस्प चुनावी लड़ाई का गवाह बनने वाला है। बीजेपी ने यहां राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा को मैदान में उतारा है। वहीं मौजूदा सांसद और बीजद के प्रत्याशी पिनाकी मिश्र के अलावा कांग्रेस के सत्यप्रकाश नायक भी आमने सामने हैं। तीसरे चरण में प्रमुख उम्मीदवारों में बीजद के बी महताब, पिनाकी मिश्रा, अरुप पटनायक, बीजेपी के संबित पात्रा, प्रकाश चंद्र मिश्रा और अपराजिता सारंगी आदि शामिल हैं।

पढ़ें बिहार की सियासत का चुनावी गणित, जानिए किसका पलड़ा रहेगा भारी

पश्चिम बंगाल में पांच लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में तीसरे चरण के मतदान के लिए चुनाव प्रचार रविवार की शाम खत्म हो गया। मतदान 23 अप्रैल को होगा। 2014 में पश्चिम बंगाल की 5 सीटों बालुरघाट, मालदा उत्तर, मालदा दक्षिण, जंगीपुर, मुर्शीदाबाद में तीन मालदा उत्तर, मालदा दक्षिण, जंगीपुर पर कांग्रेस ने, जबकि बालूरघाट पर टीएमसी और मुर्शीदाबाद पर सीपीएम ने कब्जा जमाया था। तीसरे चरण के चुनाव में जिन प्रमुख उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होना है, उनमें पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के बेटे अभिजीत मुखर्जी (जंगीपुर), अबु हासेम खान चौधरी (मालदा दक्षिण)(दोनों कांग्रेस के), तृणमूल कांग्रेस की मौसम नूर (मालदा उत्तर) और रंगकर्मी अर्पिता घोष (बालुरघाट) शामिल हैं।

असम की चार लोकसभा सीटों पर मंगलवार को मतदान होगा जिसके लिए प्रचार समाप्त हो चुका है। तीसरे चरण में असम की चार सीटों धुबरी, कोकराझार, बारपेटा, गुवाहाटी पर मतदान होना है। 2014 में असम में 4 सीटों धुबरी, कोकराझार, बारपेटी, गुवाहाटी में से बीजेपी के खाते में एक जबकि एआईडीएफ के खाते में दो जबकि निर्दलीय ने एक सीट जीतीं थी । वहीं गोवा की दोनों लोकसभा सीटों पर 23 अप्रैल को मतदान होगा। इसी दिन तीन विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव भी होना है। उत्तर गोवा, दक्षिण गोवा लोकसभा सीटों के साथ शिरोडा, मापुसा और मांद्रेम विधानसभा सीटे शामिल हैं।

वहीं जम्मू कश्मीर की में एक सीट अनंतनाग में मतदान होना है। इस सीट पर पीडीपी की मुखिया और पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती मैदान में हैं। इसी सीट तीन चरणों में वोटिंग करवाई जाएगी। 2014 में इस सीट को पीडीपी ने जीता था। वहीं त्रिपुरा में पूर्वी त्रिपुरा सीट पर 23 अप्रैल को मदतान होना है। इसी सीट पर दूसरे चरण में वोटिंग होनी थी, लेकिन कानून व्यवस्था की हालत को देते हुए वोटिंग रद्द कर दी गई थी। अब यहां 23 को वोटिंग होनी है। वहीं केंद्रशासित प्रदेश के दो सीटें दादर और नगर हवेली, दमन द्वीव पर भी तीसरे चरण में वोटिंग होनी है। इन सीटों पर फिलहाल बीजेपी का कब्जा है।

रोहित मर्डर केस: क्राइम ब्रांच का बड़ा दावा-अपूर्वा और ड्राइवर हत्या के प्रमुख संदिग्धरोहित मर्डर केस: क्राइम ब्रांच का बड़ा दावा-अपूर्वा और ड्राइवर हत्या के प्रमुख संदिग्ध

Comments
English summary
lok sabha elections 2019 voting will be held in 117 seats of 14 states in the third phase tomorrow
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X