क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

लोकसभा चुनाव लड़ रहे ये हैं पांच सबसे अमीर प्रत्याशी, जाानिए इनकी संपत्ति

Google Oneindia News

नई दिल्ली- चुनावों में सभी पार्टियां गरीबों की खूब बात करती हैं। लेकिन, अगर उनके उम्मीदवारों पर नजर डालें तो लगता है कि उन्हें चुनाव के लिए सिर्फ गरीबी का मुद्दा चाहिए, लेकिन उसे जीतने के लिए अमीरों के बिना काम नहीं चल सकता। इस तरह का काम कोई एक पार्टी नहीं करती। बड़ी पार्टियां तो करती हैं, चौंकाने वाली बात ये है कि जो खुद को गरीबों का मसीहा बताती हैं, खुद को आम जनता से जुड़ी हुई पार्टी बताती हैं, उनमें भी ऐसे करोड़पति (crorepati) उम्मीदवारों की भरमार लगी हुई है। आइए देखते हैं, इन पार्टियों की सच्चाई और कौन हैं वो टॉप के पांच चेहरे, जिन्होंने धन-दौलत में हजारों करोड़पतियों को भी पीछे छोड़ दिया है।

कोई किसी से कम नहीं

कोई किसी से कम नहीं

इस चुनाव में सबसे ज्यादा 363 करोड़पति (crorepati) उम्मीदवारों को बीजेपी (BJP) ने टिकट दिए हैं। जबकि, कांग्रेस ने 349 और गरीबों एवं दलितों की पार्टी माने जाने वाली मायावती (Mayawati) की बीएसपी (BSP) ने 129 करोड़पतियों को चुनाव लड़ने का टिकट दिया है। ये डाटा एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (Association for Democratic Reforms-ADR) की रिपोर्ट पर आधारित है। अगर देशभर के उम्मीदवारों के चुनाव एफिडेविट का आकलन करें, तो देश में 30 फीसदी उम्मीदवारों के पास 1 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति है और वो करोड़पतियों की श्रेणी में आते हैं।

दलीय आधार पर करोड़पतियों का प्रतिशत

दलीय आधार पर करोड़पतियों का प्रतिशत

अगर राज्यवार प्रतिशत को देखेंगे तो इसमें नॉर्थ-ईस्ट का छोटा सा अरुणाचल प्रदेश सबसे ऊपर है, जहां करोड़पति (crorepati)प्रत्याशियों का प्रतिशत देश में सबसे ज्यादा है। लेकिन, अगर पार्टियों के हिसाब से करोड़पति उम्मीदवारों की गिनती करें, तो आंध्र प्रदेश की चंद्रबाबू नायडू की टीडीपी (TDP), तमिलनाडु की एआईएडीएमके (AIADMK) और शिरोमणि अकाली दल (SAD) के सारे के सारे (100%) उम्मीदवार करोड़पतियों की श्रेणी में आते हैं। वहीं डीएमके (DMK)-96%,आरजेडी (RJD)-90%, वाईएसआरसी (YSRC)-88%,बीजेपी (BJP)-83%,कांग्रेस (Congress)- 83%, बीजेडी (BJD)-81%, जेडीयू (JDU)-79%, समाजवादी पार्टी (SP)- 76%, टीएमसी (TMC)- 61%, आम आदमी पार्टी (AAP)- 60% और एनसीपी (NCP) ने 59% करोड़पति उम्मीदवारों को ही टिकट दिया है। मजेदार बात तो ये है कि साधारण आदमी की राजनीति का दावा करने वाली अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की पार्टी ने भी आधे से ज्यादा अमीरों को ही मैदान में उतारा है।

इसे भी पढ़ें- ममता की बीजेपी को धमकी, नसीब अच्छा है, नहीं तो एक सेकेंड में पार्टी दफ्तर पर कर सकती हूं कब्जाइसे भी पढ़ें- ममता की बीजेपी को धमकी, नसीब अच्छा है, नहीं तो एक सेकेंड में पार्टी दफ्तर पर कर सकती हूं कब्जा

सबसे अमीर उम्मीदवार

सबसे अमीर उम्मीदवार

अगर हम भारत के 10 करोड़पति (crorepati)उम्मीदवार को ढूंढ़ें तो इनमें से 6 कांग्रेस के हैं, जिसके वाद जगनमोहन रेड्डी की पार्टी वाईएसआरसी (YSRC) का नंबर है, जिनके दो उम्मीदवार टॉप 10 की स्लॉट में जगह बना चुके हैं और 1 टीडीपी (TDP) के एवं 1 ही निर्दलीय उम्मीदवार इसमें शामिल हैं। लेकिन, इनमें से भी टॉप 5 में से 4 कांग्रेस के उम्मीदवार हैं और सिर्फ एक ही निर्दलीय प्रत्याशी है।

सबसे अमीर उम्मीदवार नंबर- 1

सबसे अमीर उम्मीदवार नंबर- 1

टॉप 5 में पहले नंबर पर बिहार के पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार रमेश कुमार शर्मा हैं, जिन्होंने नामांकन के दौरान 1,107 करोड़ की संपत्ति बताई है। इस चुनाव क्षेत्र में इनका मुकाबला बीजेपी के उम्मीदवार और केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव और आरेजेडी की मीसा भारती के साथ है।

सबसे अमीर उम्मीदवार नंबर- 2

सबसे अमीर उम्मीदवार नंबर- 2

कांग्रेस उम्मीदवार के विश्वेश्वर रेड्डी के पास 895 करोड़ रुपये की संपत्ति है। वे टॉप 5 की लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं। वे तेलंगना से चेवेल्ला चुनाव लड़ रहे हैं। पिछली बार वो टीआरएस के प्रत्याशी थे।

सबसे अमीर उम्मीदवार नंबर- 3

सबसे अमीर उम्मीदवार नंबर- 3

तीसरे नंबर पर कांग्रेस के ही नकुल नाथ हैं, जो मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के बेटे हैं और अपने पिता के ही निर्वाचन क्षेत्र छिंदवाड़ा से सियासी किस्मत आजमा रहे हैं। उन्होंने अपने पास कुल 660 करोड़ रुपये की संपत्ति बताई है।

सबसे अमीर उम्मीदवार नंबर- 4

सबसे अमीर उम्मीदवार नंबर- 4

चौथे नंबर पर भी कांग्रेस के ही प्रत्याशी हैं। तमिलनाडु के कन्याकुमारी सीट से चुनाव लड़ रहे वसंतकुमार एच के पास कुल 417 करोड़ रुपये की संपत्ति है।

सबसे अमीर उम्मीदवार नंबर- 5

सबसे अमीर उम्मीदवार नंबर- 5

पांचवा नाम तो सबसे चर्चित चेहरा है। इस स्थान पर कांग्रेस के नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया हैं, जिन्होंने इस बार अपने पास 374 करोड़ रुपये की संपत्ति जाहिर की है। गौरतलब है कि मध्य प्रदेश के गुना से चुनाव लड़ रहे सिंधिया की संपत्ति 2014 के मुकाबले इस दफे 1,000% से भी ज्यादा बढ़ी है।

इसे भी पढ़ें- एक्टर विवेक ओबरॉय ने सीएम ममता बनर्जी की तुलना तानाशाह सद्दाम हुसैन से कीइसे भी पढ़ें- एक्टर विवेक ओबरॉय ने सीएम ममता बनर्जी की तुलना तानाशाह सद्दाम हुसैन से की

Comments
English summary
Lok Sabha Elections 2019: Top 5 RICHEST Candidates
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X