क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कन्हैया कुमार के लिए स्वरा भास्कर ने कहा-ज‍िया हो ब‍िहार के लाला, जय हिंद, जय भीम, लाल सलाम

Google Oneindia News

बेगुसराय। बॉलीवुड सुंदरी स्वरा भास्कर के स्वर इस बार किसी स्टेज पर नहीं बल्कि चुनावी मंच पर सुनने को मिल रहे हैं वजह हैं उनके मित्र कन्हैया कुमार, जो कि इस वक्त बिहार के बेगुसराय लोकसभा सीट पर सीपीआई के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं। स्वरा उनके लिए प्रचार कर रही हैं और इसी वजह से वो इस वक्त मुंबई, दिल्ली और बिहार में काफी चर्चित हैं। स्वरा के भाषण इस वक्त सोशल मीडिया पर आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं।

'ज‍िया हो ब‍िहार के लाला, जय हिंद, जय भीम, लाल सलाम'

'ज‍िया हो ब‍िहार के लाला, जय हिंद, जय भीम, लाल सलाम'

इस वक्त उनका एक वीडियो सोशल प्लेटफार्म पर काफी चर्चित है, जिसे कि उन्होंने खुद ही शेयर किया था, इस वीडियों में वो लाल साड़ी पहने कन्हैया कुमार के लिए आयोजित एक रैली को संबोधित कर रही हैं, मंच है बेगुसराय का, जहां वो जनता को संबोधित कहते हुए कहती हैं कि कन्हैया कुमार को सपोर्ट करें, जय भीम, लाल सलाम. वीड‍ियो में स्वरा भास्कर पूरे जोश भरे अंदाज में जनसभा को संबोध‍ित करती द‍िख रही हैं और कन्हैया कुमार की ओर देखते हुए बोलती हैं, जिया हो बिहार के लाला, जिस पर वहां मौजूद सभी लोगों के चेहरों पर मुस्कान खिल जाती हैं और स्वरा भास्कर के इस वाक्य पर वो काफी देर तक तालियां बजाते हैं।

स्वरा का भी बिहार से अनमोल रिश्ता है....

बता दें जेएनयू के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार के सीपीआई उम्मीदवार के रूप में नामांकन के मौके पर भी स्वरा मौजूद रही थीं, वैसे आपको बता दें कि स्वरा का भी बिहार से अनमोल रिश्ता है, उनका ननिहाल बिहार में ही है। इससे पहले भी स्वरा ने कन्हैया कुमार के सपोर्ट में बातें कहीं थीं।

यह भी पढ़ें: Lok sabha Elections 2019 : शरद पवार का बड़ा बयान, कहा-पीएम की रेस में नहीं राहुल, मुझे पता है प्रधानमंत्री कौन बनेगा... यह भी पढ़ें: Lok sabha Elections 2019 : शरद पवार का बड़ा बयान, कहा-पीएम की रेस में नहीं राहुल, मुझे पता है प्रधानमंत्री कौन बनेगा...

कन्हैया कुमार जीत जाते हैं तो...

कन्हैया कुमार जीत जाते हैं तो...

हाल ही में अपना 31वां जन्मदिन मनाने वाली स्वरा ने कहा था कि कन्हैया एक सच्चे देशभक्त हैं और लोगों के मुद्दे उठाते हैं, मैं कन्हैया को सपोर्ट करने आई हूं, अगर कन्हैया कुमार जीत जाते हैं तो यह लोकतंत्र के लिए एक बड़ी जीत होगी।

स्वरा और कन्हैया मित्र हैं...

अपने 9 साल के करियर में 16 फिल्में कर चुकीं मशहूर अभिनेत्री स्वरा भास्कर की छवि बोल्ड, बिंदास और स्पष्ट बोलने वाली महिला की रही है, वो अक्सर अपने बयानों की वजह से सोशल मीडिया पर चर्चित रहती हैं, कन्हैया कुमार उनके मित्र हैं, उनकी मां इरा भास्कर जेएनयू में प्रोफेसर हैं। स्वरा ने अपनी शुरूआती पढ़ाई दिल्ली के सरदार पटेल विद्यालय से की है। इसके बाद उन्‍होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से अंग्रेजी साहित्‍य में स्नातक किया। इसके अलावा उन्होंने जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी से मनोविज्ञान में एमए डिग्री हासिल की है, जेएनयू की वजह से ही स्वरा और कन्हैया मित्र हैं।

यह भी पढ़ें: मोहन भागवत ने कहा-मतदान हमारा कर्तव्य है, सभी लोग जरूर करें वोटयह भी पढ़ें: मोहन भागवत ने कहा-मतदान हमारा कर्तव्य है, सभी लोग जरूर करें वोट

Comments
English summary
Swara Bhasker's Nickname For Kanhaiya Kumar On Bihar Campaign Trail, here is video, please have a look.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X