क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कांग्रेस के सर्जिकल स्ट्राइक वाले दावे पर पीएम ने साधा निशाना, बोले- इसके बारे में किसी को पता नहीं

Google Oneindia News

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2019 ( Lok Sabha Elections 2019) के तहत बाकी बचे तीन चरणों की जंग रोचक हो चली है। यूपी की राजधानी लखनऊ में आज मेगा रैली का दिन होगा। एक तरफ गृहमंत्री राजनाथ सिंह और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह रैली करेंगे, तो दूसरी तरफ सपा उम्मीदवार और अपनी मां पूनम सिन्हा के समर्थन में एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) भी शुक्रवार को लखनऊ में रोड शो करेंगी। इस रोड शो में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और शत्रघ्न सिन्हा भी मौजूद रहेंगे। पीएम मोदी आज राजस्थान में तीन चुनावी रैलियां करेंगे जबकि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आज राजस्थान और मध्य प्रदेश में चुनावी सभाएं करेंगे।

Lok Sabha elections 2019: sonakshi sinha narendra modi rahul gandhi rallies live updates

ये भी पढ़ें: विजय गोयल का दावा, 14 आप विधायक छोड़ना चाहते हैं पार्टीये भी पढ़ें: विजय गोयल का दावा, 14 आप विधायक छोड़ना चाहते हैं पार्टी

पढ़ें, पल-पल का अपडेट

Newest First Oldest First
7:00 PM, 3 May

राजस्थान के बीकानेर में रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा है कि वो ये भूल रहे हैं कि भारत अब सांप से आगे बढ़ कर अब माउस थाम कर आगे बढ़ रहा है। अब वो सांप पकड़ने वाले नहीं हैं, माउस पकड़ने वाले हैं, वो अब कम्प्यूटर का माउस चलाता है।
5:03 PM, 3 May

सर्जिकल स्ट्राइक के कांग्रेस के दावे पर पीएम मोदी ने निशाना साधा है। पीएम ने कहा कि ये कैसा सर्जिकल स्ट्राइक था जिसके बारे में किसी को पता नहीं चला।
3:08 PM, 3 May

गांधी नगर (दिल्ली) से आम आदमी पार्टी के विधायक अनिल वाजपेयी केंद्रीय मंत्री विजय गोयल की उपस्थिति में भाजपा में शामिल हुए
2:23 PM, 3 May

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अमेठी में भाजपा उम्मीदवार स्मृति ईरानी को जिस तरह का समर्थन मिल रहा है और उन्होंने अमेठी का जितना दौरा पिछले 5 सालों में किया है, राहुल गांधी ने पिछले 15 सालों में भी नहीं किया है।
2:10 PM, 3 May

पीएम बनने के लिए कम से कम 272 सीटों की जरूरत है। केवल भाजपा में ही यह क्षमता है। जो लोग सिर्फ 37-38 सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं, क्या वे पीएम बन सकते हैं?- योगी आदित्यनाथ
2:08 PM, 3 May

सीएम योगी को नोटिस, कांग्रेस नेता रेणुका चौधरी बोलीं, वह मुख्यमंत्री कहा जाता है, कुछ तो जिम्मेदारी से बोलें।
1:21 PM, 3 May

17वीं लोकसभा के गठन को लेकर सुमित्रा महाजन ने शुरू की तैयारी, बुलाई बैठक
1:17 PM, 3 May

दो दिन पहले ही भारत के बहुत बड़े दुश्मन मसूद अजहर को दुनिया की सबसे बड़ी संस्था ने अंतरराष्ट्रीय आतंकी घोषित किया है।
1:11 PM, 3 May

कल ही हम इस चक्रवात से जूझ रहे राज्यों के लिए 1000 करोड़ रुपये से ज्यादा की राशि जारी कर चुके हैं। NDRF, कोस्टगार्ड, भारतीय नौसेना और थल सेना पूरी मुस्तैदी के साथ प्रशासन के साथ जुटी हुई हैं: पीएम मोदी
1:11 PM, 3 May

आज जब हम सब यहां एकत्रित हुए हैं तो उस समय देश के पूर्वी और दक्षिणी तट पर रहने वाले लाखों परिवार भीषण चक्रवात का सामना कर रहे हैं। ओडिशा, पश्चिम बंगाल, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और पुदुच्चेरी की सरकारों के साथ केंद्र सरकार लगातार संपर्क में है: पीएम मोदी
1:01 PM, 3 May

चुनाव आयोग ने पूर्वी गोदावरी, विशाखापत्तनम, विजयनगरम और श्रीकाकुलम जिलों में आदर्श आचार संहिता के प्रावधानों में छूट देने के प्रस्ताव को मंजूरी दी, तूफान को देखते हुए दी गई ये मंजूरी
1:00 PM, 3 May

रायबरेली में बोलीं प्रियंका- आज यूपी में किसान की क्या स्थिति है, आपने आप को देश का चौकीदार कहने वाले, इन्होंने किसानों को खेत में बैठा दिया
12:46 PM, 3 May

खराब मौसम के कारण अमित शाह की झारखंड में होने वाली तीनों रैलियां रद्द
12:11 PM, 3 May

जीतन राम मांझी- गिरिराज भी बोलते हैं इस तरह से कि उनके मुताबिक ना चलने वाले को पाकिस्तान भेज दिया जाएगा, ये सब आतंकवाद का हिस्सा है
12:10 PM, 3 May

जीतन राम मांझी- हम कहत हैं कि ये भाषाई आतंकवाद है, अगर साध्वी प्रज्ञा बोलती हैं जिस तरह से, एक हत्या के सिलसिले में उनको कारावास हो चुका है और बीमारी के नाम पर उनको बेल मिली है
11:47 AM, 3 May

गुरदासपुर संसदीय क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार, पठानकोट में सनी देओल प्रचार करते हुए
11:25 AM, 3 May

21 विपक्षी दलों की ईवीएम में 50 फीसदी वीवीपीएटी के मिलान पर सुप्रीम कोर्ट के आदेश के खिलाफ दायर रिव्यू पिटीशन पर अगले हफ्ते सुनवाई
10:15 AM, 3 May

तेज प्रताप यादव- लालू प्रसाद यादव जी जनता से मिलते थे और एक दिन में लगभग 12 कार्यक्रमों में भाग लेते थे। लेकिन आज राजनेता केवल 2-4 कार्यक्रमों में भाग लेने के बाद थक जाते हैं
9:49 AM, 3 May

बायोपिक 'पीएम नरेंद्र मोदी' 24 मई 2019 को होगी रिलीज
8:52 AM, 3 May

AAP के 14 विधायक पार्टी छोड़ना चाहते हैं: विजय गोयल
8:51 AM, 3 May

सीताराम येचुरी- रामायण और महाभारत भी हिंसा और लड़ाई के उदाहरणों से भरे हुए हैं। एक प्रचारक होने के नाते, आप महाकाव्यों का वर्णन करते हैं लेकिन फिर भी दावा करते हैं कि हिंदू हिंसक नहीं हो सकते?
8:50 AM, 3 May

राजकुमार, कांग्रेस नेता- मोदी सरकार फेल हो गई है। वे पंजाब की 3 सीटों के लिए भी उम्मीदवार नहीं खोज सकते। उन्होंने गुरदासपुर में सनी देओल को मैदान में उतारा। बीजेपी सनी देओल या सनी लियोन को भी ले आए, लेकिन कोई भी इस 'आंधी' के सामने टिक नहीं पाएगा
8:48 AM, 3 May

पीएम मोदी राजस्थान में तीन रैलियां करेंगे जबकि राहुल गांधी एमपी और राजस्थान में चुनाव प्रचार करेंगे
8:47 AM, 3 May

रायबरेली में प्रियंका गांधी पहले से ही प्रचार कर रही हैं, आज सोनिया गांधी भी करेंगी रैलियां
8:47 AM, 3 May

सीएम योगी आदित्यनाथ रायबरेली और फतेहपुर में रैली करेंगे
8:46 AM, 3 May

सोनाक्षी के रोड शो में रोड शो में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और शत्रघ्न सिन्हा भी मौजूद रहेंगे
8:45 AM, 3 May

लखनऊ में राजनाथ सिंह के पक्ष में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह चुनावी सभा और रोड शो करेंगे
8:45 AM, 3 May

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के पक्ष में आजमगढ़ से बीजेपी के उम्मीदवार निरहुआ प्रचार करने पहुंचेंगे अमेठी

Comments
English summary
Lok Sabha elections 2019: sonakshi sinha narendra modi rahul gandhi rallies live updates
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X