क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

रॉबर्ट वाड्रा ने स्‍मृति ईरानी को दिया जवाब, कहा- राहुल को चुनौती तक नहीं दे पाएंगी

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। लोकसभा चुनाव में अमेठी सीट से केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी के सामने ताल ठोंक रही हैं। स्‍मृति ईरानी वैसे भी राहुल गांधी को लेकर हमलावर रहती हैं। लेकिन अब राहुल गांधी की तरफ से उनके बहनोई रॉबर्ट वाड्रा ने स्‍मृति ईरानी के हमलों का जवाब दिया है। वाड्रा ने कहा है कि स्मृति ईरानी झूठ फैला रही हैं, अमेठी में राहुल गांधी हमेशा की तरह प्रचंड जीत दर्ज करेंगे। मंगलवार को रॉबर्ट वाड्रा ने कहा कि लोग बदलाव चाहते हैं और यह 23 मई को चुनाव परिणाम घोषित होने पर पता चलेगा।

हर कोई बदलाव के लिए वोट करेगा

हर कोई बदलाव के लिए वोट करेगा

वाड्रा ने कहा, 'निश्चित रूप से. देश में बदलाव के मौके हैं। आप इसे मई में देखेंगे, जब परिणाम बाहर आएगा।' वाड्रा ने यह बात तब कही, जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्हें लगता है कि लोग लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को वोट देंगे। उन्होंने कहा, 'परिणाम हमारे पक्ष में होगा। हर कोई बदलाव चाहता है, चाहे वह बूढ़ा हो या जवान। वे बदलाव के लिए वोट डालेंगे।'

स्‍मृति राहुल गांधी को चुनौती तक नहीं दे पाएंगी

स्‍मृति राहुल गांधी को चुनौती तक नहीं दे पाएंगी

अमेठी में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ स्मृति ईरानी की चुनौती पर वाड्रा ने कहा, 'राहुल को वह कोई कड़ी चुनौती नहीं दे पाएंगी। वे सिर्फ अफवाह और झूठ फैलाते हैं।' उन्होंने कहा, 'अमेठी के लोग राहुल गांधी से खुश हैं। हमने (कांग्रेस) वहां ढेर सारा विकास कार्य किया है। राहुलजी वहां से भारी मतों के अंतर से जीतेंगे।'

वाराणसी से प्रियंका के चुनाव लड़ने को लेकर वाड्रा का बयान

वाराणसी से प्रियंका के चुनाव लड़ने को लेकर वाड्रा का बयान

प्रियंका वाड्रा को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ सीधे मुकाबले में उतारने पर कांग्रेस में मंथन चल रहा है। इस बीच प्रियंका के पति रॉबर्ट वाड्रा ने साफ कहा है कि प्रियंका वाराणसी से चुनाव लड़ने को तैयार हैं और उन्हें पार्टी की ‘हां' का इंतजार है। रॉबर्ट वाड्रा के इस बयान के बाद एक बार फिर सियासी हलचल तेज हो गई है। वाड्रा ने एक चैनल को दिए बयान में कहा कि प्रियंका वाराणसी से चुनाव लड़ने को तैयार हैं और पार्टी की हरी झंडी का इंतजार है। उनका यह भी कहना था कि पार्टी प्रियंका को जो भी जिम्मेदारी देगी, उसे पूरी मेहनत और लगन से पूरा करेंगी।

Read Also- क्या है मोदी औेर हेलिकॉप्टर से उतरे 'काले बक्से' का कनेक्शन! जांच की मांगRead Also- क्या है मोदी औेर हेलिकॉप्टर से उतरे 'काले बक्से' का कनेक्शन! जांच की मांग

Comments
English summary
Lok Sabha Elections 2019: Smriti Irani is spreading lies about Amethi and Rahul Gandhi says Robert Vadra
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X