क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

लोकसभा चुनाव 2019: स्मृति ईरानी की संपत्ति बढ़ी, सोनिया गांधी की घटी

Google Oneindia News

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2019 को लेकर कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष और यूपीए की चेयरपर्सन सोनिया गांधी ने गुरुवार को रायबरेली से नामांकन किया। दूसरी ओर केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता स्मृति ईरानी ने भी अमेठी लोकसभा सीट से नामांकन किया। इस दौरान दोनों ही नेताओं ने जो चुनावी हलफनामा दाखिल किया है उसके मुताबिक पिछले पांच साल सोनिया गांधी की संपत्ति घट गई, वहीं स्मृति ईरानी की संपत्ति में इजाफा देखने को मिला है।

जानिए, कितनी है स्मृति ईरानी और सोनिया गांधी की संपत्ति

न्यूज 18 की खबर के मुताबिक, चुनावी हलफनामों में, सोनिया गांधी ने 2013-14 की तुलना में 2017-18 के दौरान अपनी आय में करीब 45 फीसदी की गिरावट की घोषणा की है। दूसरी ओर भारतीय जनता पार्टी की नेता और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की आय में इसी दौरान लगभग 80 फीसदी की वृद्धि की बात कही है। ये भी ध्यान रखने की बात है कि चुनावी हलफनामे में स्मृति ईरानी ने 31 मार्च, 2018 तक अपनी आय और संपत्ति की घोषणा की है, जबकि सोनिया गांधी ने 31 मार्च, 2019 तक की घोषणा की है।

सोनिया गांधी के पास है इतने करोड़ की कुल संपत्ति

सोनिया गांधी के पास है इतने करोड़ की कुल संपत्ति

यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी ने गुरुवार को उत्तर प्रदेश की रायबरेली लोकसभा सीट से नामांकन किया। इस दौरान उनकी ओर से दिए शपथ पत्र के अनुसार उनकी कुल संपत्ति 11.82 करोड़ रुपये है। सोनिया गांधी के पास कैश में 60 हजार रुपये है और 16.59 लाख की बैंक डिपॉजिट है। हलफनामे के मुताबिक, सोनिया गांधी की चल संपत्ति 4.29 करोड़ है। इसके अलावा उन्होंने अपने बेटे और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को पांच लाख रुपये का कर्ज दे रखा है। इससे पहले 2014 के आम चुनाव के दौरान उनकी ओर से दिए गए हलफनामे उन्होंने अपनी संपत्ति 9.28 करोड़ रुपये घोषित की थी। उनके खिलाफ एक आपराधिक मामला दर्ज है, जो बीजेपी सांसद सुब्रमण्यम स्वामी की ओर से दायर किया गया है।

<strong>इसे भी पढ़ें:- पुलवामा हमले को लेकर मोदी की अपील पर शहीद की भतीजी ने क्या कहा, देखिए VIDEO </strong>इसे भी पढ़ें:- पुलवामा हमले को लेकर मोदी की अपील पर शहीद की भतीजी ने क्या कहा, देखिए VIDEO

स्मृति ईरानी के पास है 4.71 करोड़ की सम्पत्ति

स्मृति ईरानी के पास है 4.71 करोड़ की सम्पत्ति

केंद्रीय मंत्री और अमेठी से बीजेपी उम्मीदवार स्मृति ईरानी ने अपने चुनावी हलफनामे में अपनी संपत्ति 4.71 करोड़ रुपये घोषित की है। 2014 लोकसभा चुनाव में दिए गए हलफनामे के मुताबिक उनकी कुल संपत्ति में करीब 13 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है। 2014 में स्मृति ईरानी ने अपनी संपत्ति 4.14 करोड़ रुपये घोषित की थी। हलफनामे के अनुसार, उनके पास 1.75 करोड़ रुपये की चल संपत्ति, जो कि 2014 में 1.36 करोड़ रुपये थी। 2018 में उनकी अचल संपत्ति 2.95 करोड़ घोषित की गई है, 2014 में ये 2.78 करोड़ थी। हालांकि, बीजेपी नेता ने पिछले चुनाव में 70,000 रुपये के देनदारियों की घोषणा की थी, लेकिन हालिया हलफनामे में उन्होंने देनदारी को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है।

ग्रेजुएट नहीं हैं स्मृति ईरानी, हलफनामे में दी जानकारी

ग्रेजुएट नहीं हैं स्मृति ईरानी, हलफनामे में दी जानकारी

चुनावी हलफनामे में स्मृति ईरानी ने बताया है कि उन्होंने 12वीं तक की पढ़ाई पूरी की है, जबकि स्नातक की पढ़ाई पूरी नहीं कर सकी हैं। बीजेपी नेता ने नामांकन के दौरान दिए गए शपथ पत्र में अपनी शैक्षणिक जानकारी देते हुए स्मृति ईरानी ने कहा कि उन्होंने 1991 में 10वीं की पढ़ाई पूरी की, 12 की पढ़ाई 1993 मे पूरी की। साथ ही में उन्होंने यह भी जानकारी दी है कि बीकॉम के लिए उन्होंने अपना एडमिशन कराया था, लेकिन वह उसे पूरा नहीं कर सकीं। बीकॉम के लिए उन्होंने 1994 में दिल्ली यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग में दाखिला लिया था, लेकिन वह पहले वर्ष के बाद ही इसे पूरा नहीं कर सकीं और स्नातक की पढ़ाई को बिना पूरा किए ही छोड़ दिया।

लोकसभा चुनाव से संबंधित विस्तृत कवरेज पढ़ने के लिए क्लिक करें

Comments
English summary
Lok Sabha Elections 2019: Smriti Irani assets surges, Sonia Gandhi dips
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X