क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

शत्रुघ्न सिन्हा की कांग्रेस में एंट्री टली, महागठबंधन में सीटों पर फंसा हैं पेंच

Google Oneindia News

नई दिल्ली। बिहार की पटना साहिब सीट से भाजपा सांसद शत्रुघ्न सिन्हा की कांग्रेस में एंट्री फिलहाल टल गई है। भाजपा की ओर से टिकट कटने और रविशंकर प्रसाद को पटना साहिब से उम्मीदवार बनाए जाने के बाद शत्रुघ्न सिन्हा का कांग्रेस में आना तय माना जा रहा है। उनकी कांग्रेस में एंट्री को लेकर आज (गुरुवार) घोषणा होनी थी। वो राहुल गांधी से मिले भी लेकिन बताया गया है कि उनकी एंट्री फिलहाल इस हफ्ते के लिए टल गई है।

महागठबंधन में सीटों पर तनातनी के चलते टली कांग्रेस में एंट्री

महागठबंधन में सीटों पर तनातनी के चलते टली कांग्रेस में एंट्री

पूर्व केंद्रीय मंत्री और सांसद शत्रुघ्न सिन्हा को लेकर गुरुवार को कांग्रेस एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाली थी। उनका पटना साहिब से उम्मीदवार बनना था तय माना जा रहा है लेकिन बताया गया है कि कांग्रेस और राजद के बीच सीट बंटवारे को लेकर तनातनी के चलते ये प्रेस कॉन्फ्रेंस टाली गई है।

शत्रुघ्न सिन्हा का बीजेपी ने काटा टिकट, भड़के शॉटगन ने Twitter पर निकाली जमकर भड़ासशत्रुघ्न सिन्हा का बीजेपी ने काटा टिकट, भड़के शॉटगन ने Twitter पर निकाली जमकर भड़ास

कांग्रेस की ओर से कर दिया गया था ऐलान

कांग्रेस की ओर से कर दिया गया था ऐलान

शत्रुघ्न सिन्हा के कांग्रेस में शामिल होने को लेकर राज्यसभा सांसद और चुनाव अभियान समिति के चेयरमैन अखिलेश प्रसाद सिंह ने दो दिन पहले पटना में ऐलान किया था। अखिलेश प्रसाद सिंह ने 28 मार्च को शत्रुघ्न सिन्हा के राहुल गांधी की उपस्थिति में कांग्रेस में शामिल होन की बात कही थी। बिहार में गठबंधन में शामिल दलों में टिकट बंटवारे को लेकर स्थिति साफ नहीं होने के चलते शत्रुघ्न सिन्हा का कांग्रेस में शामिल होने और पटना साहिब से उम्मीदवार घोषित करने का प्रोग्राम मुल्तवी किया गया है।

आडवाणी का टिकट कटने पर बोले शत्रुघ्न सिन्हा, टू मैन आर्मी के तानाशाही शासन से यही उम्मीदआडवाणी का टिकट कटने पर बोले शत्रुघ्न सिन्हा, टू मैन आर्मी के तानाशाही शासन से यही उम्मीद

लंबे समय से है शत्रुघ्न सिन्हा के भाजपा छोड़ने की चर्चा

लंबे समय से है शत्रुघ्न सिन्हा के भाजपा छोड़ने की चर्चा

भारतीय जनता पार्टी के पुराने नेता और अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में मंत्री रहे शत्रुघ्न सिन्हा के मौजूदा सरकार और भाजपा नेतृत्व से रिश्ते सहज नहीं रहे हैं। वो लगातार सरकार और पार्टी को निशाने पर लेते रहे और विपक्षी पार्टियों के मंचों पर जाते रहे। ऐसे में ये तय माना जा रहा था कि आगामी चुनाव में भाजपा के उम्मीदवार नहीं होने वाले हैं। शत्रुघ्न सिन्हा ने हाल ही में ट्वीट कर कहा था कि मोहब्बत करने वाले कम न होंगे, अब तेरी महफिल में लेकिन हम न होंगे। इसे उनके भाजपा छोड़ने के तौर पर ही देखा गया।

Comments
English summary
lok sabha elections 2019 satrughan sinha entry in congress hold bihar patna sahib
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X