क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Lok Sabha Elections 2019 : 542 लोकसभा सीटों पर चुनाव संपन्न: चुनाव आयोग

Google Oneindia News

नई दिल्ली। 2019 के लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण में आज 8 राज्यों की 59 लोकसभा सीटों पर मतदान खत्म हो गया है, आज सातवें चरण में जिन लोकसभा सीटों पर वोट डाले गए, उनमें यूपी और पंजाब की सबसे ज्यादा 13-13 लोकसभा सीटें शामिल थीं, इसके अलावा सातवें चरण में पश्चिम बंगाल की 9, बिहार की 8, मध्य प्रदेश की 8, हिमाचल प्रदेश की 4, झारखंड की 3 और चंडीगढ़ लोकसभा सीट शामिल है। 2014 के लोकसभा चुनावों में भाजपा और उसके सहयोगी दलों ने इन 59 सीटों में से 40 सीटों पर जीत हासिल की थी, आज के मतदान के साथ ही लोकसभा चुनाव के सभी चरण समाप्त हो गए हैं, अब चुनावी नतीजे 23 मई को आएंगे।

यह पढ़ें: बीजेपी ने हमें प्रताड़ित करने के लिए केंद्रीय बलों का इस्तेमाल किया: ममता बनर्जी

पढ़िए लोकसभा चुनाव में वोटिंग के पूरे दिन का हाल

Live: 542 लोकसभा सीटों पर चुनाव संपन्न: चुनाव आयोग

Newest First Oldest First
6:14 PM, 19 May

झारखंड में बंपर वोटिंग

शाम 6 बजे तक बिहार में 49 प्रतिशत, हिमाचल में 66 प्रतिशत, मध्य प्रदेश में 69 प्रतिशत, उत्तर प्रदेश में 54 प्रतिशत और झारखंड में 70 प्रतिशत मतदान।
6:01 PM, 19 May

हिमाचल प्रदेश

सोलन के मॉडल पोलिंग स्टेशन में बूथ संख्या 76 पर स्टूडेंट्स बैंड ने वोटर्स का स्वागत किया
6:01 PM, 19 May

हिमाचल प्रदेश

सोलन के मॉडल पोलिंग स्टेशन में बूथ संख्या 76 पर स्टूडेंट्स बैंड ने वोटर्स का स्वागत किया
5:55 PM, 19 May

नई दिल्ली

सातवें चरण की 59 सीटों पर वोटिंग खत्म।
5:51 PM, 19 May

नई दिल्ली

लोकसभा चुनाव 2019 में 542 सीटों पर मतदान पूरे हो चुके हैं. चुनाव आयोग ने बताया कि सातवें चरण के मतदान संपन्न हो गए हैं, इस चरण में 7.27 करोड़ मतदाताओं ने भाग लिया जिनमें 3.47 करोड़ महिलाएं और 3,377 ट्रांसजेंडर थे।
5:49 PM, 19 May

हिमाचल प्रदेश

पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह ने मंडी में किया मतदान।
5:48 PM, 19 May

पश्चिम बंगाल

बीजेपी ने पश्चिम बंगाल के मुख्य निर्वाचन अधिकारी को पत्र लिखकर राज्य के 9 लोकसक्षा क्षेत्रों में हिंसक घटनाओं का आरोप लगाया।
5:40 PM, 19 May

झारखंड

दुमका के एक बूथ पर वोटिंग खत्म होने के बाद ईवीएम और वीवीपैट मशीन को सील करते अधिकारी।
5:10 PM, 19 May

बिहार में 46 प्रतिशत मतदान

शाम 5 बजे तक बिहार में 46 प्रतिशत मतदान, हिमाचल में 57 प्रतिशत मतदान, मध्य प्रदेश में 59 प्रतिशत मतदान, पंजाब में 50 प्रतिशत मतदान, उत्तर प्रदेश में 47 प्रतिशत मतदान, पश्चिम बंगाल में 64 प्रतिशत मतदान हुआ।
5:06 PM, 19 May

पश्चिम बंगाल

बीजेपी ने प्रताड़ित करने के लिए केंद्रीय बलों का इस्तेमाल किया, उसी ने बंगाल में हिंसा फैलाई है: ममता बनर्जी
4:51 PM, 19 May

पश्चिम बंगाल

सीएम ममता बनर्जी ने डाला वोट, आज भी बंगाल में कई जगहों पर हिंसा हुई है।
4:26 PM, 19 May

देवरिया ( उत्तर प्रदेश)

देवरिया ( उत्तर प्रदेश)
पीली साड़ी वाली लेडी अफसर रीना द्विवेदी ने देवरिया में अपना वोट डाला, इस दौरान पंसरी बूथ पर तैनात मतदान कर्मियों ने उनके साथ Selfie ली।
4:09 PM, 19 May

कोलकाता ( प.बंगाल)

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने डाला वोट।
3:43 PM, 19 May

3 बजे तक के मतदान की रिपोर्ट- नई दिल्ली

बिहार- 46.66%, हिमाचल प्रदेश- 47.76%, मध्य प्रदेश- 56.14%, पंजाब- 47.35%, उत्तर प्रदेश- 45.72%, पश्चिम बंगाल- 60.59% झारखंड- 62.90% चंडीगढ़- 49.77%, कुल- 50.90%
3:42 PM, 19 May

बठिंडा ( पंजाब)

तलवंडी साबो के पोलिंग बूथ नंबर 122 के बाहर 2 समूहों के बीच झड़प में 1 व्यक्ति घायल हो गया। पुलिस ने बताया कि यहां चुनावी हिंसा हुई है।
3:24 PM, 19 May

हिमाचल प्रदेश

लाहुल-स्पीति के ताशीगंग स्थित दुनिया के सबसे ऊंचे मतदान केंद्र की तस्वीरें।
3:24 PM, 19 May

अमृतसर ( पंजाब)

इंस्टीट्यूट फॉर द ब्लाइंड के पोलिंग बूथ नंबर 187 पर दिव्यांग वोटर्स ने अपने मतदान के अधिकार का इस्तेमाल किया।
3:23 PM, 19 May

बिहार

बिहार की पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र के पालीगंज में EVM के साथ तोड़फोड़ की गई है. यहां के बूथ संख्या 101 और 102 पर दो गुटों में हिंसक झड़प के बाद मतदान रोका गया है।
3:23 PM, 19 May

बारासत से टीएमसी एमपी ने सुरक्षाबल के एक जवान के साथ बहसबाजी की।
3:22 PM, 19 May

पटना

सिर से जुड़ी जुड़वां बहनों सबा और फरहा ने पहली बार अलग-अलग व्यक्ति के तौर पर वोट डाला।
3:01 PM, 19 May

बंगाल

बसीरहाट से टीएमसी उम्मीदवार नुसरत जहां वोट डालने के बाद रोडशो के अंदाज में लोगों का अभिवादन स्वीकार करते हुए नजर आईं जो आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है।
2:59 PM, 19 May

इंदौर ( मध्य प्रदेश)

37 दिव्यांग महिलाओं ने ग्रीन फिल्ड स्कूल के एक पोलिंग बूथ पर मतदान किया।
2:33 PM, 19 May

नई दिल्ली

दरियागंज के बूथ नंबर 32 पर फिर से मतदान कराया गया।
2:32 PM, 19 May

पश्चिम बंगाल

भाटपार विधानसभा सीट के उपचुनाव के लिए टीएमसी उम्मीदवार मदन मित्रा ने विधानसभा क्षेत्र के एक मतदान केंद्र पर सुरक्षाकर्मियों से बहस की।
2:20 PM, 19 May

कोलकाता ( पश्चिम बंगाल)

केंद्रीय रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि नतीजे पक्ष में न रहने पर ममता बनर्जी नरसंहार करा सकती हैं।
2:16 PM, 19 May

मध्य प्रदेश

इंदौर के एक पोलिंग बूथ पर एक दूल्हा-दुल्हन ने अपने परिवार के साथ वोट डाला।
2:08 PM, 19 May

कोलकाता ( पश्चिम बंगाल)

केंद्र में सत्ताधारी पार्टी बीजेपी बंगाल के विभिन्न हिस्सों में हुई हिंसा की शिकायत लेकर चुनाव आयोग जाएगी।
2:05 PM, 19 May

वाराणसी (उत्तर प्रदेश)

मतदान करने के बाद वाराणसी में पीएम मोदी के खिलाफ कांग्रेस प्रत्याशी अजय राय ने कहा- 'वाराणसी में अस्थायी आधार पर काम चल रहा है, कुछ भी स्थायी नहीं है।'
1:39 PM, 19 May

नई दिल्ली

लोकसभा चुनाव के 7वें और अंतिम चरण के लिए दोपहर 1 बजे तक 39.85 फीसदी मतदान हुआ। बिहार में 36.20, हिमाचल प्रदेश में 34.47, मध्य प्रदेश में 43.89, पंजाब में 36.66, उत्तर प्रदेश में 36.37, पश्चिम बंगाल में 47.55, झारखंड में 52.89 और चंडीगढ़ में 35.60 फीसदी मतदान हुआ है।
1:30 PM, 19 May

वाराणसी (यूपी)

वाराणसी में दोपहर एक बजे तक 37.34 प्रतिशत मतदान हुआ।
READ MORE

Comments
English summary
Lok Sabha Elections 2019 Seventh Phase Polling Live Updates on 59 Constituencies.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X