क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

साइकिल चोरी में जेल जा चुके स्‍वामी ओम ने किया चुनावी अखाड़े में उतरने का ऐलान, इस सीट से लड़ेंगे चुनाव

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। खुद को तांत्रिक, ज्‍योतिष और ना जाने क्‍या-क्‍या बताने वाले बिग बॉस 10 के कंटेस्‍टेंट और अपनी अजीब हरकतों से विवादों में रहने वाले स्‍वामी ओम ने चुनाव अखाड़े में उतरने का ऐलान किया है। स्वामी ओम ने रविवार को ऐलान किया कि वह नई दिल्ली सीट से चुनाव लड़ेंगे। स्वामी ओम ने एक बयान में कहा कि वह दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के ''हिंदू-विरोधी'' रवैये के खिलाफ लड़ेंगे, जिन्होंने एक ट्वीट किया था जिसमें उनकी पार्टी के चुनाव चिन्ह ''झाड़ू'' को हिन्दू धर्म के प्रतीक स्वास्तिक के पीछे भागते दिखाया गया था। बयान में कहा गया है कि कई हिंदू संगठनों ने शनिवार को बैठक कर उनका नाम तय किया।

सलमान के साथ बदतमीजी कर चुके हैं स्‍वामी ओम

सलमान के साथ बदतमीजी कर चुके हैं स्‍वामी ओम

आपको बता दें कि स्वामी ओम बिग बॉस-10 का हिस्सा रह चुके हैं। बिस बॉस-10 में स्वामी ओम ने ऐसा हंगामा काटा था कि सलमान खान तक को नाकों चने चबवा दिए थे। स्वामी ओम ने घरवालों का जीना मुहाल कर दिया था। किसी पर उन्होंने टॉयेलट का पानी फेंका तो सलमान के साथ भी बेहूदगी पर उतर आए। कई बार तो घर में उनके साथ मारपीट तक की नौबत आ गई थी।

सेमी न्यूड मॉडल के साथ उनकी तस्वीरें और वीडियो हो चुका है वायरल

सेमी न्यूड मॉडल के साथ उनकी तस्वीरें और वीडियो हो चुका है वायरल

बिग बॉस 10 से बाहर निकलने के बाद वो तब विवादों में आ गए जब एक सेमी न्यूड मॉडल के साथ उनकी तस्वीरें और वीडियो वायरल हुईं। उनपर स्वामी ओम का कहना था कि वो एक फिल्म में काम कर रहे हैं जिसके लिए उन्हें मॉडल के साथ इस तरह से शूट करना था। स्वामी ओम को कई बार पब्लिक ने पीटा भी है। कई बार न्यूज चैनलों के डिबेट शो में भी ओम अपने बयानों और हाथापाई को लेकर चर्चा में रहे हैं।

स्‍वामी ओम पर है साइकिल चुराने का आरोप

स्‍वामी ओम पर है साइकिल चुराने का आरोप

साल 2017 में स्वामी ओम को पुलिस ने चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया था। उनके भाई ने उन पर नौ साल पहले उसकी दुकान से साइकिलें और कुछ दस्तावेज चुराने आरोप लगाया था। पुलिस के अनुसार साल 2016 में साकेत की एक अदालत ने विनोदानंद झा ऊर्फ स्वामी ओम को इस मामले में भगोड़ा घोषित किया था। नवंबर, 2008 को स्वामी ओम के छोटे भाई प्रमोद झा की शिकायत पर लोदी कॉलोनी थाने में एक प्राथमिकी दर्ज की गई। प्रमोद ने उन पर लोधी कॉलोनी में तीन लोगों के साथ मिलकर साइिकल की दुकान का ताला तोड़ने तथा 11 साइकिलें एवं महंगे कलपुर्जे, मकान का बिक्री दस्तावेज एवं अन्य महत्वपूर्ण कागजातों को चुराने का आरोप लगाया था।

Read Also- मिसेज इंडिया गैलेक्सी निकली 2 करोड़ की घपलेबाज, गाजियाबाद से हुई गिरफ्तारRead Also- मिसेज इंडिया गैलेक्सी निकली 2 करोड़ की घपलेबाज, गाजियाबाद से हुई गिरफ्तार

Comments
English summary
Controversial self-proclaimed godman Swami Om Sunday said he he would contest the Lok Sabha elections from the New Delhi constituency.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X