क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

एयर स्ट्राइक पर सवाल उठाने वाले सैम पित्रोदा को कांग्रेस ने दी बड़ी जिम्मेदारी

Google Oneindia News

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2019 के लिए कांग्रेस की ओर से सैम पित्रोदा चुनाव प्रचार निगरानी समिति के प्रमुख होंगे। इसके अलावा इस कमेटी में कांग्रेस के कई नेता जैसे पवन खेड़ा, रोहन गुप्ता, प्रवीन चक्रवर्ती, प्रियंका चतुर्वेदी, दिव्या स्पंदना और मनीष चतरा को भी शामिल किया गया है। कमेटी के सदस्य लोकसभा चुनाव प्रचार की मॉनिटरिंग करेंगे। न्यूज एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि कांग्रेस पार्टी ने प्रचार के लिए विज्ञापन एजेंसी भी हायर कर ली है।

 lok sabha elections 2019 Sam Pitroda will be leading Congress campaign monitoring committee during

बता दें कि हाल ही में सैम पित्रोदा ने पुलवाम हमले पर सवाल उठाते हुए कहा था कि, 'मुझे पुलवामा हमले के बारे में ज्यादा पता नहीं है लेकिन ऐसे हमले होते रहते हैं, मुंबई के ताज होटल और ओबेरॉय होटल में भी हमले हुए। हम भी उस वक्त प्रतिक्रिया दे सकते थे और अपने विमान भेज सकते थे लेकिन इस तरह से करना सही नहीं होता। उन्होंने मुंबई के 26/11 हमले का जिक्र करते हुए कहा कि कि आठ लोग आते हैं और कुछ करते है तो इसके लिए आप पूरे देश (पाकिस्तान) को दोषी नहीं ठहरा सकते हैं।' पित्रोदा के इसी बयान के बाद सत्ताधारी पार्टी बीजेपी ने जमकर निशाना साधा था।

यह भी पढ़ें- एयर स्ट्राइक पर विवादित बयान देकर घिरे सैम पित्रोदा, अब दी ये सफाई

इसके बाद शनिवार को सैम पित्रोदा ने शनिवार को कहा कि उन्होंने सेना के जवानों या फिर सुरक्षा बलों के लिए कुछ भी अपमानजनक नहीं कहा है। इसके साथ ही उन्होंने अपनी टिप्पणी पर पीएम नरेंद्र मोदी और सरकार के अन्य शीर्ष लोगों के दावे को एक झूठा करार दिया। सैम पित्रोदा ने कहा कि उनकी टिप्पणियों के जिस 40 मिनट के टैप ने तूफान खड़ा कर रखा है, उसे हर को कोई सुन सकता है, वह हर किसी के लिए उपलब्ध है और यदि कोई उसमें ऐसा कुछ निकाल दे जो हमारे जवानों या हमारी सेना के लिए कहीं से अपमानजनक हैं तो मैं मांफी मांगने के लिए तैयार हूं। अन्यथा मैं पीएम मोदी समेत अमित शाह और जेटली को एक सार्वजनिक मंच पर बहस करने की चुनौती देता हूं।

यह भी पढ़ें- ये भी पढ़ें: पुलवामा हमले को लेकर सैम पित्रोदा के विवादित बयान पर पीएम मोदी ने दिया ये जवाब

Comments
English summary
lok sabha elections 2019 Sam Pitroda will be leading Congress campaign monitoring committee during
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X