क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

तेजस्वी यादव बोले- जेल जाने के असली हकदार तो आप हैं नीतीश चाचा, मेरे पिता नहीं

Google Oneindia News

नई दिल्ली। बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने फेसबुक पर एक पोस्ट लिखते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा है। तेजस्वी यादव ने पोस्ट में लिखा है कि प्रिय नीतीश चाचा, जनता की नजरों में आप अपना आदर-सम्मान खो चुके हैं। जगह-जगह की जनता आपका विरोध कर रही है। जिससे यह दिखता है कि आप जनता के के लिए कितने अप्रिय हो गये हैं। लेकिन मेरे लिए आप अब भी अतिप्रिय हैं। जनआक्रोश की पराकाष्ठा तो यह है कि बक्सर के नंदन गाँव में महादलितो ने आप पर हमला तक कर दिया। जिसकी हमने कड़ी निंदा भी की और घटनास्थल का दौरा भी किया।

गरीब-गुरबों और वंचितों की आवाज उठाने वाला आज जेल में बैठा है

गरीब-गुरबों और वंचितों की आवाज उठाने वाला आज जेल में बैठा है

तेजस्वी यादव ने कहा कि हां, तो चाचा जी आप कह रहे थे कि मेरे पिता चाहे कितनी भी कोशिश कर लें जेल से बाहर नहीं आ सकते। आप उन्हें जेल से बाहर नहीं आने देंगे। आपके स्वयं को सर्वोच्च न्यायालय से भी सर्वोच्च समझ कर फैसला सुनाने के पीछे कौन सी नई साजिश है ये तो मुझे नहीं पता लेकिन बिहार की क्या विडंबना है ये मुझे पता है। नीतीश चाचा, ये आपके शासन की सबसे बड़ी विडंबना है कि गरीब-गुरबों और वंचितों की आवाज उठाने वाला आज जेल में बैठा है और आप मुजफ्फरपुर शेल्टर होम में मासूम बच्चियों के साथ हुए घिनौने काण्ड में संलिप्त अपने दुलारे, प्यारे और चेहते आरोपी ब्रजेश ठाकुर के साथ केक काट रहे है, वो आपकी चुनावी रैली का संचालन कर रहा होता है।

धोखे से मतदाता का वोट हड़पने वाला चोर दरवाजे से आज बिहार की कुर्सी पर बैठा है

धोखे से मतदाता का वोट हड़पने वाला चोर दरवाजे से आज बिहार की कुर्सी पर बैठा है

तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि बिहार जानता है धोखे से मतदाता का वोट हड़पने वाला चोर दरवाजे से आज बिहार की कुर्सी पर बैठा है और मतदाता को झूठे सपने दिखाकर उसका जीवन तबाह करने वाला आज देश की कुर्सी पर बैठा है। और हां, जिस बल्ब और सड़क की बात आप कर रहे है ना ये 2004 से 2014 UPA-1 और UPA-2 जिसमें हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू जी रेलमंत्री, रघुवंश बाबू ग्रामीण विकास मंत्री और तत्कालीन ऊर्जा मंत्री ने दलीय राजनीति से ऊपर उठकर बिहार के विकास कार्यों के लिए असीमित फ़ंड दिलवाए तब जाकर बिहार को यह सब नसीब हुआ। और उनके इस असाधारण योगदान को आपने सदन से लेकर कई सार्वजनिक मंचो से स्वीकारा भी है।

राज्य के विकास में आपका कितना योगदान है अपने दिल पर हाथ रखकर पूछिए

तेजस्वी यादव ने कहा कि राज्य के विकास में आपका कितना योगदान रहा यह आप अपने दिल पर हाथ रखकर पूछिए? आप 1998 से लेकर 2004 तक केंद्र में कैबिनेट मंत्री रहे लेकिन बताए कितनी राशि बिहार के विकास कार्यों के लिए दिलवाई। अगर आपको UPA और NDA के कार्यकाल में बिहार को दी गयी वित्तीय मदद पर कोई तुलनात्मक विमर्श और खुली बहस करनी हो तो मैं चुनौती के लिए तैयार हूँ लेकिन आपसे आग्रह है जनता को झूठ बोल भ्रमित मत करिए। आप सहित बिहार से लगभग डेढ़ दर्जन केंद्रीय मंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी के मंत्रिमंडल में थे लेकिन उनमें से कुछ प्रभावशाली मंत्री विकास कार्यों में रुचि को लेकर नकारात्मक प्रवृति के थे क्योंकि बिहार में राजद की सरकार थी। मैं तो बीजेपी समेत विभिन्न दलों के जितने भी वरिष्ठ नेताओं से मिला हूँ अधिकांश ने यही कहा है कि आप उस दौर में बिहार के विकास और केंद्र द्वारा सहायता को लेकर संकीर्ण और नकारात्मक सोच के साथ बंधे रहे।

कांग्रेसियों ने स्ट्रांग रूम के बाहर सेलिब्रेट किया बर्थडे, वीडियो वायरल कांग्रेसियों ने स्ट्रांग रूम के बाहर सेलिब्रेट किया बर्थडे, वीडियो वायरल

यह भी पढ़ें- राहुल गांधी बोले- मर जाऊंगा लेकिन कभी भी पीएम मोदी के माता-पिता का अपमान नहीं करूंगा

Comments
English summary
Lok sabha elections 2019, RJD leader tejashwi yadav takes a dig at CM Nitish Kumar
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X