क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

प्रियंका गांधी ने अपने भाई के बारे में बताई कुछ अनसुनी बातें

Google Oneindia News

नई दिल्ली। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने पार्टी अध्यक्ष और अपने भाई राहुल गांधी के बारे में कई बातों का खुलासा किया है। प्रियंका ने दैनिक भास्कर को दिए एक इंटरव्यू में बताया है कि एक राजनेता से इतर एक भाई, परिवार के सदस्य के तौर पर और साथ ही साथ अपनी निजी जिंदगी में राहुल गांधी कैसे हैं। इस बातचीत में प्रियंका गांधी ने राहुल के धार्मक रुझान, खेल, फिटनेस वगैरह पर भी बताया है।

'राहुल में बहुत साहस है'

'राहुल में बहुत साहस है'

राहुल और अपनी शख्सियत पर हुए सवाल को लेकर प्रियंका ने कहा, 'राहुल आगे की सोचते हैं। उनमें बहुत साहस है। उन्हें गुस्सा कम आता है। वो नफरत का जवाब प्रेम से देते हैं। मैं कभी-कभी क्रोध का जवाब क्रोध से भी दे देती हूं और कभी-कभी क्षणिक मनोभाव में फंस जाती हूं।

<strong>प्रियंका गांधी ने दिया हिंट- राहुल गांधी के अमेठी, वायनाड से जीतने पर किस सीट से ठोकेंगी ताल</strong>प्रियंका गांधी ने दिया हिंट- राहुल गांधी के अमेठी, वायनाड से जीतने पर किस सीट से ठोकेंगी ताल

राहुल ने धर्म के बारे में बहुत पढ़ा है

राहुल ने धर्म के बारे में बहुत पढ़ा है

राहुल गांधी की कौन सी बातें कम लोगों को पता हैं, इस सवाल पर प्रियंका ने कहा, राहुल के खिलाफ इतना दुष्प्रचार हुआ कि उनका असली चरित्र देश के सामने कई सालों तक नहीं आ पाया। राहुलज में बहुत विवेक है। वो गहराई से धर्म को समझते हैं, देश को समझते हैं। देश में कौन सी शक्तियां किस तरह से काम कर रही हैं, इसे बारीकी से समझते हैं। वह एकिडो मार्शल आर्ट में ब्लैकबेल्ट हैं। उन्होंने पर्वतारोहण जानते हैं। वो प्रमाणित गोताखोर हैं। स्कूबा डाइविंग के प्रशिक्षक हैं और बगैर ऑक्सीजन 75 मीटर गहराई तक गोता लगा सकते हैं। वह पायलट भी हैं। उन्होंने यूनिवर्सिटी टीम से फुटबॉल खेला है। बहन के नाते मैं कह सकती हूं कि वह निडर हैं। जब उनका जहाज गिर रहा था तो बाकी लोग घबरा गए थे, पर वो कॉकपिट के पास खड़े होकर पायलट की मदद कर रहे थे। बहुत कम लोग जानते हैं कि राहुल ने गहराई से उपनिषदों, गीता, हिंदू धर्म, बौद्ध और जैन धर्म, सिख धर्म, इस्लाम, सूफी और पश्चिमी धर्मों को पढ़ने और समझने की कोशिश की है।

वो मेरे भाई के साथ मार्गदर्शक भी

वो मेरे भाई के साथ मार्गदर्शक भी

प्रियंका ने बताया, मैं राहुल के पास जब जाती हूं, तो मुझे मालूम है कि वो जो कहेंगे वो सच होगा। कई बार ये सच कड़वा लगता है। मैं नाराज भी हो जाती हूं। पर ऐसा कभी नहीं हुआ है कि बाद में मुझे अहसास न हुआ हो कि उनकी बात सही थी और वह मेरी भलाई के लिए कह रहे थे। वह मेरे मार्गदर्शक हैं।

पत्रकार बाहर खड़े रहे, दरवाजा बंद कर नरेंद्र मोदी ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस: राहुल गांधीपत्रकार बाहर खड़े रहे, दरवाजा बंद कर नरेंद्र मोदी ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस: राहुल गांधी

पति रॉबर्ट वाड्रा पर ये बोलीं प्रियंका

पति रॉबर्ट वाड्रा पर ये बोलीं प्रियंका

रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ मुकदमों पर प्रियंका ने कहा कि मेरे पति पर भाजपा सरकार ने राजनीतिक हमला किया है। खासतौर से यह हमला मेरे राजनीति में आने के बाद बढ़ा है। प्रियंका ने नरेंद्र मोदी की ओर से राजीव गांधी, इंदिरा गांधी पर हमलों को लेकर कह कि इससे उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता। गांधी ने कहा, मुझे मोदी की इन बातों में कोई रुचि ही नहीं है। मेरे पिता की सच्चाई मैं जानती हूं। यह देश जानता है।

पढ़ें लोकसभा चुनाव 2019 की विस्तृत कवरेज

Comments
English summary
lok sabha elections 2019 priyanka gandhi on brother congress rahul gandhi habits
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X