क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

जब मोदी-मोदी के नारे लगाते लोगों को देख गाड़ी से उतरीं प्रियंका, सब हुए खामोश, फिर वो हुआ जो किसी ने नहीं सोचा

Google Oneindia News

इंदौर। सोमवार को कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने मध्य प्रदेश के कई शहरों में रैलियां की। इसी दौरान इंदौर से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें प्रियंका मोदी-मोदी के नारे लगा रहे लोगों से मिलती दिख रही हैं। प्रियंका रोड शो के बाद जब काफिले के साथ जा रही थीं तो सड़क किनारे खड़े कुछ लोगों ने मोदी-मोदी के नारे लगाने शुरू कर दिए। इस पर प्रियंका ने गाड़ी रुकवाई और उतरकर इन लोगों के पास तक आईं। प्रियंका और उनके सुरक्षाकर्मियों को आता देख ये लोग चुप हो गए लेकिन जब प्रियंका प्यार से मिलीं और चुनाव के लिए शुभकामनाएं दीं तो इन लोगों ने भी उन्हें दीदी कहकर पुकारा और ऑल द बेस्ट कहा। इन लोगों से हाथ मिलते हुए प्रियंका गाड़ी में बैठकर चली गईं।

मध्य प्रदेश कांग्रेस के ट्विटर अकाउंट से शेयर किया गया वीडियो

मध्य प्रदेश कांग्रेस के ट्विटर अकाउंट से ये वीडियो शेयर किया गया है। वीडियो शेयर करते हुए लिखा, इंदौर में कुछ लोगों ने प्रायोजित तरीके से मोदी-मोदी के नारे लगाए तो प्रियंका गांधी ने कार से उतर कर नारे लगाने वालों से हाथ मिलाया और कहा 'आप अपनी जगह, मैं मेरी जगह आल दी बेस्ट' इसे कहते हैं देश की मिट्टी, देश की जनता और देश के कण-कण से प्यार। काश... मोदी भी देश को समझ पाते।

इंदौर रतलाम में किया रोड शो

इंदौर रतलाम में किया रोड शो

इससे पहले उत्तर प्रदेश के बिजनौर में भी उन्होंने कुछ ऐसा ही किया था जब रोड शो के दौरान कुछ लोगों ने मोदी-मोदी के नारे लगाए थे, तो उन्होंने मुस्कुराते हुए उनके ऊपर फूल फेंकने शुरू कर दिए थे। प्रियंका गांधी ने आखिरी चरण के चुनाव प्रचार के लिए सोमवार को मध्य प्रदेश के इंदौर, रतलाम और कई शहरो में सभाएं की। मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण में इंदौर समेत मालवा-निमाड़ की आठ सीटों पर मतदान होगा।

मध्य प्रदेश की सभी सीटों से जुड़ी लोकसभा चुनाव 2019 की विस्तृत कवरेज

मोदी पर साधा निशाना, बोलीं- वो बड़े रक्षा विशेषज्ञ

मोदी पर साधा निशाना, बोलीं- वो बड़े रक्षा विशेषज्ञ

प्रियंका ने इंदौर में नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा, नरेंद्र मोदी बहुत बड़े रक्षा विशेषज्ञ हैं, इतने बड़े विशेषज्ञ हैं कि उन्होंने खुद फैसला किया कि कौन लोग प्लेन बनाएंगे। यही नहीं उन्होंने फैसला किया कि ऐसे लोग जिन्होंने अपनी जिंदगी में कभी जहाज नहीं बनाए वो बनाएंगे ना कि एचएएल जो कि सालों से लडाकू जहाज बना रहा है। विशेषज्ञ इतने बड़े हैं कि कहते हैं बादलों के ऊपर से प्लेन जाएगा तो रडार से बच जाएगा, राफेल में भी वो सोचे थे कि रडार से बच जाएंगे लेकिन बच नहीं पाए। वो रडार में आ गए। बारिश हो या धूप हो सब जान गए कि इनका सच क्या है।

प्रियंका गांधी वाड्रा ने मध्यप्रदेश पहुंचकर सोमवार को सबसे पहले उज्जैन में महाकाल मंदिर में विशेष पूजा की। इस दौरान प्रियंका के साथ मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ भी मौजूद रहे इसके बाद वह चुनावी दौरे पर निकल पड़ीं। उज्जैन में महाकाल दर्शन के बाद रतलाम और इंदौर में रोड शो किया।

प्रियंका का मोदी पर तंज, रक्षा विशेषज्ञ जी बादल हों या धूप, आप रडार में आ गए होप्रियंका का मोदी पर तंज, रक्षा विशेषज्ञ जी बादल हों या धूप, आप रडार में आ गए हो

Comments
English summary
lok sabha elections 2019 priyanka gandhi in madhya pradesh met people who chant modi modi
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X