क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Lok Sabha Elections 2019: कौन है 'कजरी', जो फतेहपुर सीकरी में मांग रही हैं राज बब्बर के लिए वोट?

Google Oneindia News

नई दिल्ली। इन दिनों चुनावी पारा बेहद गर्म है, हर पार्टी साम-दाम-दंड-भेद के साथ अपने चुनाव प्रचार अभियान में जुटी हुई है, नेताओं के रिश्तेदार, भाई-बहन सभी अपनी-अपनी तरह से वोटरों को लुभाने में लगे हैं, इसी क्रम में जाने -माने अभिनेता प्रतीक बब्बर भी अपने पिता राज बब्बर के लिए वोट मांग रहे हैं, वो जोर-शोर से इस वक्त फतेहपुर सीकरी से अपने पिता के लिए चुनाव प्रचार कर रहे हैं, गौरतलब है कि राज बब्बर उत्तर प्रदेश में फतेहपुर सीकरी लोकसभा सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार हैं।

प्रतीक बब्बर कर रहे हैं पिता राज बब्बर के लिए चुनाव प्रचार

प्रतीक बब्बर कर रहे हैं पिता राज बब्बर के लिए चुनाव प्रचार

लेकिन एक खास बात भी इस चुनाव प्रचार में दिख रही है और वो यह कि प्रतीक के साथ उनकी चचेरी बहन कजरी बब्बर भी अपने ताऊ जी के लिए चुनाव प्रचार कर रही हैं, उनकी और प्रतीक की कुछ तस्वीरें इस वक्त सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिसकी वजह से लोग कजरी बब्बर के बारे में जानना चाह रहे हैं कि आखिर कौन है यह लड़की जो इतने जोश के साथ चुनाव प्रचार में जुटी हुई है।

यह भी पढ़ें: शत्रुघ्न सिन्हा की पत्नी पूनम सिन्हा सपा में शामिल, लखनऊ से लड़ेंगी राजनाथ के खिलाफ चुनाव!यह भी पढ़ें: शत्रुघ्न सिन्हा की पत्नी पूनम सिन्हा सपा में शामिल, लखनऊ से लड़ेंगी राजनाथ के खिलाफ चुनाव!

कौन है कजरी बब्बर

कौन है कजरी बब्बर

वैसे फिल्मी दुनिया के लिए कजरी बब्बर एक जाना पहचाना नाम है, वो राज बब्बर के भाई और प्रोड्यूसर किशन बब्बर की बेटी हैं और उनकी एक शार्ट फिल्म 'खोज' ने दर्शकों के बीच में काफी सुर्खियां बटोरी थीं। वैसे कजरी खुद एक निर्देशक हैं और सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव पर्सन हैं, वैसे वो प्रतीक से छोटी हैं, उनके फेसबुक पर उनके और उनके ताऊ राजब्बर की बहुत सारी तस्वीरें देखने को मिल जाएंगी।

सोशल मीडिया पर छाई भाई-बहन की जोड़ी

सोशल मीडिया पर छाई भाई-बहन की जोड़ी

प्रतीक ने भी अपने सोशल मीडिया पर कजरी संग कई फोटोज शेयर किए हैं, भाई-बहन की तस्वीरों को लोगों ने काफी पसंद किया है और वो दोनों की काफी तारीफ भी कर रहे हैं और दोनों की तस्वीरें भी शेयर कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: भड़के अमर सिंह, कहा-जया मेरी छाया, राक्षस हैं आजम खान, जल्द ही उनकी खुजली मिटाऊंगायह भी पढ़ें: भड़के अमर सिंह, कहा-जया मेरी छाया, राक्षस हैं आजम खान, जल्द ही उनकी खुजली मिटाऊंगा

फतेहपुर सीकरी सीट भाजपा का कब्जा है

फतेहपुर सीकरी सीट भाजपा का कब्जा है

उत्तर प्रदेश की फतेहपुर सीकरी लोक सभा सीट पर इस वक्त भाजपा का कब्जा है, साल 2014 में यहां भाजपा नेता चौधरी बाबूलाल ने बसपा के कद्दावर नेता रामवीर उपाध्याय की पत्नी सीमा उपाध्याय को 173106 वोटों से हराकर ये सीट अपने नाम की थी।

परिसीमन के बाद अस्तित्व में आई थी ये सीट

यह संसदीय सीट 2008 के परिसीमन के बाद अस्तित्व में आई थी, साल 2009 में यहां आम चुनाव हुए जिसे बीएसपी की सीमा उपाध्याय ने जीता और वो यहां से संसद पहुंची थीं लेकिन साल 2014 में उन्हें भाजपा के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा था।

यह भी पढ़ें: जानिए चुनाव आयोग के काम और उसकी ताकत के बारे मेंयह भी पढ़ें: जानिए चुनाव आयोग के काम और उसकी ताकत के बारे में

 राज बनाम राज की जंग

राज बनाम राज की जंग

सहारनपुर के बाद फतेहपुर सीकरी ऐसी लोकसभा सीट है जिस पर कांग्रेस अपना पूरा दम लगाती दिख रही है, फिलहाल यहां राज बब्बर का मुकाबला भाजपा के राज कुमार चाहर और गठबंधन के गुड्डू पंडित से है, यहां मुकाबला त्रिकोणीय माना जा रहा है, इस बार सीमा उपाध्याय के न लड़ने के कारण जानकार इसे राज बनाम राज (राज बब्बर बनाम राज कुमार चहर) की टक्कर के तौर पर देख रहे हैं।

यह पढ़ें: जानिए पार्टियों के घोषणा-पत्र में क्या-क्या वादें हैं

Comments
English summary
Son Prateik babbar and Kajri babbar doing poll campaigning for raj babbar on fatehpur sikri Loksabha seat, here is pictures, pleas have a look.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X