क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Lok Sabha Elections 2019: मिलिए इस अभिनेता से जो है सबसे गरीब उम्‍मीदवार, खुद को बताया 1 हजार का मालिक

Google Oneindia News

भोपाल। लोकसभा चुनाव में सबसे अमीर प्रत्‍याशियों के बारे में आपने सुना या पढ़ा होगा लेकिन क्‍या आपको पता है कि इस सबसे गरीब प्रत्‍याशी कौन है? शायद नहीं, तो हम आपको बताते हैं। चुनावी हलफनामे के मुताबिक कुछ हिन्दी फिल्मों और टीवी विज्ञापनों में छोटे-मोटे रोल कर चुके जानी करण मौजूदा लोकसभा चुनावों में देश के सबसे गरीब उम्मीदवारों की लिस्‍ट में शामिल हैं। मध्यप्रदेश की खरगोन लोकसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में किस्मत आजमा रहे करण (41) ने इस हलफनामे में खुद को केवल 1,000 रुपए का मालिक बताया है। यह रकम उनके उस बैंक खाते में जमा है जो उन्होंने चुनाव के खर्चों का हिसाब देने के लिए नियमानुसार खुलवाया है। हलफनामे के मुताबिक उनके एक अन्य बैंक खाते में शून्य रुपए जमा हैं।

न वाहन, न जेवर, न खेत, न खलिहान, बी.कॉम तक की ही पढ़ाई

न वाहन, न जेवर, न खेत, न खलिहान, बी.कॉम तक की ही पढ़ाई

करण ने अपने चुनावी हलफनामे में खुद को कृषि मजदूर और 'सामाजिक कार्यकर्ता' बताया है। जानी करण ने हलफनामे में बताया है कि उनके पास निजी मिल्कियत का न तो कोई वाहन है और न ही जमीन, मकान और खेत खलिहान। इसके आलावा उनके पास जेवरात के नाम पर भी कुछ नहीं है।

चुनाव में अबतक खर्च कर चुके हैं 12 हजार 500

चुनाव में अबतक खर्च कर चुके हैं 12 हजार 500

चुनाव अधिकारियों द्वारा जो जानकारी दी गई है उसके मुताबिक जानी करण ने अबतक (11 मई तक) चुनाव में 12, 500 रुपए खर्च कर चुके हैं। यह पूछे जाने पर कि चुनावी हलफनामे में बताई गई भारी तंगहाली के बावजूद उन्होंने इस रकम का इंतजाम किस तरह किया, 41 वर्षीय अभिनेता ने जवाब में दावा किया कि वह अपने समर्थकों से रकम उधार लेकर चुनाव लड़ रहे हैं। करण ने कहा, "अगर मेरे पास पर्याप्त धन होता, तो मैं भाजपा और कांग्रेस के उम्मीदवारों को अपेक्षाकृत मजबूत चुनावी टक्कर दे सकता था।"

खरगोन सीट अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित है

खरगोन सीट अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित है

खरगोन सीट अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित है। पश्चिमी मध्यप्रदेश के खरगोन और बड़वानी जिलों में फैली इस सीट पर हालांकि कुल सात उम्मीदवार किस्मत आजमा रहे हैं, लेकिन मुख्य मुकाबला भाजपा प्रत्याशी गजेंद्र सिंह पटेल और कांग्रेस प्रत्याशी गोविंद मुजाल्दा के बीच होना है। खरगोन क्षेत्र के 18.34 लाख मतदाता 19 मई को होने वाले चुनाव में उम्मीदवारों का भविष्य तय करेंगे।

Read Also- 'टॉय गन' के बल पर 100 से अधिक कार चुराने वाला गिरफ्तार, प्‍लास्टिक सर्जरी करा बदल लेता था हुलियाRead Also- 'टॉय गन' के बल पर 100 से अधिक कार चुराने वाला गिरफ्तार, प्‍लास्टिक सर्जरी करा बदल लेता था हुलिया

Comments
English summary
Lok Sabha Elections 2019: Poorest Candidate of the country from Khargone seat of Madhya Pradesh.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X