क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कन्हैया कुमार ने चुनाव के लिए मांगा चंदा, कुछ ही घंटे में लाखों रुपये हुए इकट्ठा

Google Oneindia News

नई दिल्ली। आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार में सियासी पारा गरमाया हुआ है। चाहे बीजेपी के नेतृत्व वाला एनडीए गठबंधन हो या फिर कांग्रेस-आरजेडी का महागठबंधन, सभी अपनी अपनी-अपनी रणनीति बनाने में जुटे हुए हैं। वहीं, बिहार में हुए महागठबंधन में जगह नहीं मिलने के बाद लेफ्ट पार्टी सीपीआई ने जेएनयू के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष रहे कन्हैया कुमार बेगुसराय से चुनाव मैदान में उतारा है। बेगुसराय से टिकट मिलने के बाद कन्हैया कुमार ने चुनाव को लेकर आम लोगों से चंदा मांगा है। उनकी इस कोशिश का असर भी दिख रहा है। जानकारी के मुताबिक, कन्हैया कुमार की ओर से अपील के महज कुछ घंटे में ही पांच लाख का चंदा मिल गया।

कन्हैया ने रखा- 70 लाख रुपये चंदा जुटाने का लक्ष्य

कन्हैया ने रखा- 70 लाख रुपये चंदा जुटाने का लक्ष्य

बताया जा रहा कि जेएनयू के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार ने चुनाव के लिए 70 लाख रुपये चन्दा जुटाने का लक्ष्य रखा है। उन्होंने एक वेबसाइट पर चन्दा मांगने की मुहिम शुरू की है। इसके लिए उन्होंने एक ट्वीट के साथ वेबसाइट का लिंक भी दिया है। इस ट्वीट में कन्हैया कुमार ने लिखा, ''जैसे एक-एक बूंद से घड़ा भरता है, एक-एक ईंट से घर बनता है, वैसे ही आपके एक-एक रुपये के सहयोग से शोषित और वंचित जनता की आवाज संसद तक पहुँचाने की इस साझी लड़ाई को लड़ा जाएगा। देश की जनता जीतेगी,लूट और झूठ का गठजोड़ हारेगा। सहयोग करने के लिए यह लिंक देखें।''

महज कुछ घंटे में आया 5 लाख से ज्यादा का चंदा

जानकारी के मुताबिक, कन्हैया कुमार को चंदा जुटाने की मुहिम शुरू करने के महज एक घंटे के अंदर ही करीब 2 लाख रुपए का चन्दा मिल गया। वहीं अब तक चंदे के रूप में 5 लाख से अधिक की राशि मिल गई है। बता दें कि बेगुसराय में कन्हैया कुमार का मुकाबला बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के साथ है। बीजेपी ने गिरिराज सिंह को बेगुसराय से उम्मीदवार बनाया है। हालांकि गिरिराज सिंह बेगुसराय से उम्मीदवार बनाए जाने पर नाराज नजर आ रहे हैं। इसकी मुख्य वजह बेगुसराय का सियासी समीकरण है।

बेगूसराय में गिरिराज से है कन्हैया की टक्कर

बेगूसराय में गिरिराज से है कन्हैया की टक्कर

दरअसल, बेगूसराय संसदीय सीट पर भूमिहार मतदाताओं का दबदबा माना जाता है। गिरिराज को ये डर हो सकता है कि कहीं कन्हैया के आने से भूमिहारों का वोट बंट न जाए। क्योंकि, गिरिराज और कन्हैया दोनों ही भूमिहार हैं और दोनों ही स्थानीय भी हैं। पिछले लोकसभा चुनाव में यहां से बीजेपी के वरिष्ठ नेता भोला सिंह 58 हजार से ज्यादा मतों से जीते थे। वे भी भूमिहार ही थे। लेकिन, उनके निधन के बाद यह सीट खाली हो गई थी। एक आंकड़े के मुताबिक वहां 4.50 लाख से ज्यादा भूमिहार मतदाता हैं। इसके अलावा करीब 2.5 लाख मुसलमान, 2 लाख कुर्मी-कोइरी और लगभग 1.5 लाख यादव वोटर हैं। पिछले लोकसभा चुनाव में भोला सिंह को लगभग 4.30 लाख, आरजेडी के तनवीर हसन को करीब 3.70 लाख और सीपीआई के राजेंद्र प्रसाद सिंह को लगभग 1.92 लाख वोट मिले थे। हालांकि, तब सीपीआई को जेडीयू का समर्थन था, जिसका कुर्मी और कोइरी वोटरों पर ज्यादा प्रभाव माना जाता है। यानि, पिछलीबार के मुकाबले इसबार बेगूसराय का जातीय गणित पूरी तरह से उलट-पुलट हो चुका है और इसलिए शायद गिरिराज इसे सेफ नहीं मान पा रहे हैं।

Comments
English summary
Lok Sabha Elections 2019: Poll Debutant Kanhaiya Kumar Crowdfunds His Campaign In Bihar's Begusarai
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X