क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

देश की सबसे अमीर पार्टी NAMO के जरिये आप से मांग रही है पांच रुपए का चढ़ावा

Google Oneindia News

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2019 को लेकर देश की दो सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टियों ने अपने घोड़े दौड़ाने शुरू कर दिए हैं। बीजेपी और कांग्रेस हर स्तर पर इन चुनावों को लेकर रणनीति तैयार कर रही हैं। इस रणनीति को जमीन पर उतारने के लिए जहां कार्यकर्ताओं की फौज चाहिए तो वहीं बड़े पैमाने पर पैसों की भी जरूरत होगी। पैसे केवल चुनाव लड़ने के लिए ही महत्वपूर्ण नहीं हैं बल्कि इसके जरिए पार्टियां अपने मतदाताओं तक भी पहुंच बनाती हैं। जनता से चंदा लेकर चुनाव लड़ने का चलन पुराना है। पार्टियों के कार्यकर्ता लोगों तक जाकर उनसे चंदा इकट्ठा करते हैं और अपनी बात भी उन तक पहुंचाते हैं। राजनीति में पर्सन टू पर्सन संपर्क बहुत अहम होता है और आज के दौर में टेक्नोलॉजी के जरिए भी संपर्क उतना ही महत्वपूर्ण हो गया है। कांग्रेस और बीजेपी दोनों पार्टियों का देश भर में आधार है और दोनों ही अब जनता से वोट और नोट इकट्ठा करने की रणनीति पर काम कर रही हैं। जहां कांग्रेस ने अपने कार्यकर्ताओं के जरिए 500 करोड़ का चंदा इकट्ठा करने का लक्ष्य रखा है तो वहीं बीजेपी ने भी फिलहाल नमो ऐप के जरिए आम जनता से चंदा लेने का प्लान बनाया है।

namo app
मोदी मांग रहे हैं चंदा
पीएम मोदी ने आम जनता से 2019 के लोकसभा चुनाव के खर्च के लिए चंदा मांगने की शुरुआत कर दी है। इसका मकसद ना सिर्फ चंदा लेना है बल्कि इसके जरिए पार्टी सभी वर्गों तक अपनी पहुंच बनाना चाहती है।

नमो एप के जरिए चंदा

नमो एप के जरिए चंदा

मिशन 2019 को सफल बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आम जनता से सहयोग मांगना शुरू कर दिया है। इसके लिए पीएम मोदी ने नमो एप के जरिए आम जनता से चुनावी चंदा लेने की शुरुआत कर दी है। नरेंद्र मोदी के ऑफिशियल नमो एप पर माइक्रो डोनेशन की सुविधा शुरू की गई है। नमो एप की इस नई सुविधा के साथ कोई भी व्यक्ति 5 रुपए से लेकर 1000 रुपए तक का चंदा भारतीय जनता पार्टी को दे सकता है। पीएम मोदी का ऑफिशियल नमो एप एंड्रॉयड और आईओएस दोनों प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है। इसके अलावा बीजेपी की वेबसाइट के जरिए भी कोई भी पार्टी को चंदा दे सकता है।
ये भी पढें:- भारत आने वाले अमेरिकी रक्षा मंत्री जेम्‍स मैटिस को हटाएंगे राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप, जानिए क्‍या है सच!

गरीबों की पार्टी होने की बने छवि

गरीबों की पार्टी होने की बने छवि

प्रधानमंत्री अपनी चुनावी तैयारी में सोशल मीडिया को प्राथमिकता देते रहे हैं और 2019 के चुनावों के लिए वो ज्यादा से ज्यादा लोगों को पार्टी से जोड़ने और पार्टी को आर्थिक रूप से सक्षम बनाने का लक्ष्य हासिल करना चाहते हैं। पार्टी सूत्रों का कहना है बहुत से लोग पार्टी को योगदान देना चाहते हैं इसलिए ये माइक्रो डोनेशन सुविधा शुरू की गई है। ये लोगों को जोड़ने का एक अनुकूल तरीका है और ये हमें लोगों तक पहुंचने में भी मदद करता है। इस तरह के छोटे चंदे को लेने के पीछे पार्टी का मकसद व्यापक वर्ग तक पहुंच बनाने का है। इससे पार्टी को गरीबों की पार्टी होने की छवि को बढ़ावा देने में मदद मिलेगी। पिछले कुछ सालों से पार्टी राहुल गांधी द्वारा दिए 'सूट बूट की सरकार' के टैग से छुटकारा पाने की लगातार कोशिश कर रही है।

नए वोटरों तक बनेगी पहुंच

नए वोटरों तक बनेगी पहुंच

पार्टी की माइक्रो डोनेशन की इस रणनीति से उसे नए मतदाता तक पहुंच बनाने में भी मदद मिलेगी। पार्टी पिछड़ों और दलितों में अपनी बैठ बढ़ाने की कोशिश कर रही है और ये उसमें उसकी मदद करेगा। पार्टी इन वर्गों तक पहुंच बनाने के लिए लगातार कई तरह के कदम भी उठा रही है। अब पार्टी कार्यकर्ता इन लोगों तक पार्टी के कार्यक्रम, नीति और सरकार द्वारा उनके लिए किए गए कामों को लेकर जाएंगे। इसके बाद अगर वो उनसे पांच रुपये का भी चंदा पार्टी को दिलवाते हैं तो एक तरह से चंदा देने वाला भी पार्टी से खुद को जुड़ा हुआ महसूस करेगा।
बता दें कि पिछले साल बनाए गए नियम के अनुसार अगर कोई शख्स किसी राजनीतिक दल को 2000 रुपए से ज्यदा का चंदा देता है तो पार्टी को उसका नाम उजागर करना होगा। पहले ये सीमा 20 हजार रुपए तक थी।

ये भी पढें:- शत्रुघ्न सिन्हा को 2019 में टिकट नहीं देगी भाजपा, पटना साहिब से सुशील मोदी लड़ेंगे चुनाव!

English summary
Lok Sabha Elections 2019: PM Narendra Modi’s official app introduces concept of ‘micro donations’
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X