क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

सांसद पप्पू यादव ने मधेपुरा से किया नामांकन, कहा- कोसी का बेटा हूं, आशीर्वाद लेने आया हूं

Google Oneindia News

मधेपुरा/पटना। आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार में सियासी घमासान तेज होता जा रहा है। बात करें मधेपुरा लोकसभा सीट की तो यहां सांसद और जन अधिकार पार्टी के राष्‍ट्रीय संरक्षक राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने नामांकन कर दिया है। उन्होंने गुरुवार को मधेपुरा लोकसभा सीट से पर्चा भर दिया है। इस बार वे अपनी पार्टी के चुनाव चिन्ह हॉकी स्टिक और बॉल से चुनाव लड़ेंगे।

पप्पू यादव ने मधेपुरा से किया नामांकन, कहा- कोसी का बेटा हूं

वहीं, नामांकन से पहले पप्‍पू यादव ने अपनी मां से आशीर्वाद लिया। वहीं उनकी पत्‍नी और कांग्रेस सांसद रंजीत रंजन ने भी तिलक कर चुनाव में बहुमत से जीत दर्ज करने की कामना की।

मां से आशीर्वाद लेकर पप्पू यादव ने भरा मधेपुरा से पर्चा

मां से आशीर्वाद लेकर पप्पू यादव ने भरा मधेपुरा से पर्चा

नामांकन के बाद सांसद पप्‍पू यादव ने कहा, "मैं कोसी का बेटा हूं। आशीर्वाद लेने आया हूं। पांच साल मैंने सेवा किया है। इस दौरान एक-एक गलियों से 500 बार से ज्‍यादा गुजरा हूं। सदन से सड़क तक मधेपुरा और सहरसा की जनता के लिए संघर्ष किया है। इसलिए मुझे उम्‍मीद है कि यहां की जनता अपने बेटे को आशीर्वाद देगी और बाहर से आये लोगों को बाहर ही रखने का काम करेगी। मधेपुरा - सहरसा की जनता इतिहास लिखेगी। बाहर से आये नेताओं को जनता सबक सिखयेगी, क्‍योंकि ये नेता उपर से जाति - धर्म के समीकरण से चुनाव लड़ने आये हैं। लेकिन इस धरती की महान जनता इनका फुल एंड फाइनल कर देगी।"

<strong>इसे भी पढ़ें:- नरेंद्र मोदी की पहली चुनावी रैली के 5 दमदार डायलॉग </strong>इसे भी पढ़ें:- नरेंद्र मोदी की पहली चुनावी रैली के 5 दमदार डायलॉग

नामांकन से पहले पत्‍नी रंजीत रंजन से किया तिलक

नामांकन से पहले पत्‍नी रंजीत रंजन से किया तिलक

महागठबंधन के सवाल पर पप्‍पू यादव ने कहा, "महागठबंधन से समर्थन नहीं मिलने का मुझे कोई मलाल नहीं है। आज देश संकट के दौर से गुजर रहा है। संवैधानिक संस्‍थाओं को ध्‍वस्‍त करने की कोशिश की जा रही है। परिस्थितिवश हम जिस ताकत को हराना चाहते हैं, उसके लिए महागठबंधन से एकता की उम्‍मीद की थी। ऐसा सिर्फ मधेपुरा में ही नहीं, बल्कि देश विरोधी ताकतों के खिलाफ विभिन्‍न दल लड़ाई लड़ रहे हैं। ऐसे दलों को जनता का समर्थन है लेकिन यहां व्‍यक्तिगत अहंकार ने महागठबंधन को कमजोर करने का काम किया है। जनता ऐसे लोगों को सबक सिखायेगी।"

'महागठबंधन से समर्थन नहीं मिलने का मुझे कोई मलाल नहीं'

'महागठबंधन से समर्थन नहीं मिलने का मुझे कोई मलाल नहीं'

सांसद पप्‍पू यादव ने नामांकन के बाद रास बिहारी मंडल हाई स्कूल, मधेपुरा में आशीर्वाद सभा के दौरान हुंकार भी भरी। उन्‍होंने कहा, "मधेपुरा-सहरसा की जनता उनके साथ चलेगी, जो इस धरती का है और यहां सुख-दुख में साथ खड़ा होता है। उनके साथ नहीं जो पांच साल में एक बार वोट लेने आते हैं।" उन्‍होंने कहा कि हम आम लोगों के न्‍याय के लिए लड़ते हैं। लोगों के बीच समरसता और समानता का रिश्‍ता बनाया है। हमने अस्‍पताल, रोजगार, शिक्षा, आंगनबाड़ी, लॉ एंड ऑर्डर के मुद्दे पर लड़ाई लड़ी और जेल भी गए, ताकि जनता के चेहरे पर मुस्‍कुराहट आए।

पप्पू यादव ने कहा- मधेपुरा और सहरसा की जनता इतिहास लिखेगी

पप्पू यादव ने कहा- मधेपुरा और सहरसा की जनता इतिहास लिखेगी

नामांकन के अवसर पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अखलाक अहमद, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अजय कुमार बुलगानीन, रघुपति सिंह, राष्ट्रीय प्रधान महासचिव एजाज अहमद, राष्ट्रीय महासचिव सह प्रवक्ता प्रेमचंद सिंह, राघवेंद्र कुशवाहा, राष्ट्रीय महासचिव राजेश रंजन पप्पू, मंजय लाल राय, राजीव कुमार, संदीप सिंह समदर्शी, चक्रपाणी हिमांशु, श्‍याम सुंदर यादव, शंकर पटेल, गौतम आनंद, विकास बॉक्‍सर, प्रिंस विक्टर, सूर्य नारायण सहनी, अमला सरदार, मो सलाम, रविन्द्र चौधरी, अरुण सिंह सहित सभी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष जिला अध्यक्ष शामिल हुए। आशीर्वाद सभा की अध्‍यक्षता जिला अध्‍यक्ष मोहन मंडल ने की।

<strong>इसे भी पढ़ें:- बदला रिटर्न्स : क्या तेजस्वी-पप्पू की लड़ाई में बलि चढ़ेंगी सांसद रंजीत रंजन </strong>इसे भी पढ़ें:- बदला रिटर्न्स : क्या तेजस्वी-पप्पू की लड़ाई में बलि चढ़ेंगी सांसद रंजीत रंजन

Comments
English summary
Lok Sabha Elections 2019: Pappu Yadav Files Nomination from Madhepura, ranjeet ranjan
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X