क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

सर्वे: बदले यूपी के समीकरण, भाजपा के NDA को 12 सीटों पर मिली बढ़त

इंडिया टीवी-सीएनएक्स के ओपिनियन पोल के मुताबिक पाकिस्तान पर वायुसेना की एयर स्ट्राइक के बाद यूपी में एनडीए ने 12 सीटों की बढ़त हासिल की है।

Google Oneindia News

नई दिल्ली। 2019 के लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होते ही सियासी दल चुनाव रणनीति बनाने में जुट गए। सात चरणों में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान 11 अप्रैल को होगा और 19 मई को अंतिम चरण के लिए वोट डाले जाएंगे। 23 मई को वोटों की गिनती के साथ ही तय हो जाएगा कि देश में अगली सरकार किस दल की बनने वाली है। चुनावी तारीखों के ऐलान के साथ ही अलग-अलग ओपिनियन पोल भी आने शुरू हो गए हैं। ज्यादातर ओपिनियन पोल में उत्तर प्रदेश के अंदर भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए को नुकसान होता हुआ नजर आ रहा है। हालांकि इंडिया टीवी-सीएनएक्स के ओपिनियन पोल के मुताबिक पाकिस्तान पर वायुसेना की एयर स्ट्राइक के बाद यूपी में एनडीए ने 12 सीटों की बढ़त हासिल की है।

यूपी में एनडीए 41, महागठबंधन 35

यूपी में एनडीए 41, महागठबंधन 35

इंडिया टीवी-सीएनएक्स के सर्वे के नतीजों में देश के सबसे बड़े राज्य यूपी में भाजपा के नेतृत्व वाला एनडीए 80 में से 41 सीटों पर जीत दर्ज कर सकता है। वहीं, सपा, बसपा और आरएलडी के महागठबंधन को यूपी में 35 सीटें मिलती हुईं नजर आ रही हैं। यूपी की चार सीटें कांग्रेस के खाते में जा सकती हैं। हालांकि इससे पहले फरवरी महीने की शुरुआत में जब सर्वे किया गया तो नतीजे कुछ और थे। एक महीने पहले किए गए सर्वे में एनडीए को केवल 29 सीटें ही मिल रही थी। यानी एक महीने के अंदर ही भाजपा ने 12 सीटों की बढ़त हासिल कर ली। इस सर्वे में महागठबंधन 49 सीटों पर जीत हासिल करता हुआ नजर आ रहा था। ताजा सर्वे पाकिस्तान पर हुई एयर स्ट्राइक के बाद किया गया है।

ये भी पढ़ें- आज का ताजा सर्वे: क्या 2019 में फिर लौटेगी मोदी सरकार, क्या कहता है सर्वे?ये भी पढ़ें- आज का ताजा सर्वे: क्या 2019 में फिर लौटेगी मोदी सरकार, क्या कहता है सर्वे?

वोट शेयर में भी एनडीए को बढ़त

वोट शेयर में भी एनडीए को बढ़त

फरवरी महीने की शुरुआत में किए गए सर्वे के मुताबिक कांग्रेस को यूपी में केवल 2 सीटों पर ही जीत मिल रही थी। ताजा सर्वे में यूपी की चार लोकसभा सीटें कांग्रेस के खाते में जाती हुईं नजर आ रही हैं। बात अगर वोट शेयर की करें तो एयर स्ट्राइक के बाद भाजपा को 49.95 फीसदी, समाजवादी पार्टी को 17 फीसदी, बहुजन समाज पार्टी को 18.03 फीसदी और कांग्रेस को 11.37 फीसदी वोट मिलता हुआ नजर आ रहा है। ताजा सर्वे के नतीजे बताते हैं कि भाजपा यूपी की 40 सीटों पर जीत दर्ज कर सकती है, जबकि सपा 18 और बसपा 16 सीटें जीत सकती है। इनके अलावा एक सीट आरएलडी और एक सीट अपना दल के खाते में जाती हुई नजर आ रही है।

27 लोकसभा सीटों पर किया गया सर्वे

27 लोकसभा सीटों पर किया गया सर्वे

सर्वे के दौरान लोगों से पूछा गया कि क्या वो पाकिस्तान में जैश-ए-मोहम्मद के ठिकानों पर की गई वायुसेना की एयर स्ट्राइक के सबूत मांगने की विपक्ष की बात से सहमत हैं? इसपर सर्वे में हिस्सा लेने वाले 56.91 फीसदी लोगों ने नहीं में जवाब दिया, जबकि 22 फीसदी लोगों ने विपक्ष की मांग से सहमति जताई। 21.09 फीसदी लोगों ने कहा कि उन्हें इस मामले में कुछ नहीं कहना। सीएनएक्स के मुताबिक, यह सर्वे यूपी की 81 विधानसभा सीटों को कवर करने वाली 27 लोकसभा सीटों में 1 मार्च से 4 मार्च के बीच किया गया। इस सर्वे में 5400 लोगों ने भाग लिया। सर्वे में हिस्सा लेने वाले लोगों में 2923 पुरुष थे और 2477 महिलाएं।

एनडीए को मिल सकती हैं 285 सीटें

एनडीए को मिल सकती हैं 285 सीटें

ओपिनियन पोल के मुताबिक देश की 543 लोकसभा सीटों में से एनडीए को 285 सीटें मिल सकती हैं, जबकि यूपीए 126 सीटों पर जीत दर्ज कर सकती है। इनके अलावा टीएमसी को 30 और बीजेडी के खाते में 14 सीटें जा सकती हैं। अलग-अलग दल के आधार पर अगर बात करें तो भाजपा को कुल 238 सीटें मिलती हुई नजर आ रही हैं। ऐसे में पार्टी को पिछले चुनाव की तुलना में 44 सीटों का नुकसान हो रहा है, जबकि कांग्रेस को इस बार 82 सीटें मिलती नजर आ रही हैं। कांग्रेस को पिछले चुनाव की तुलना में 38 सीटों का फायदा हो रहा है, लेकिन बावजूद इसके पार्टी 100 सीटों का आंकड़ा भी नहीं पार कर पा रही है।

कब-कब होगा मतदान

कब-कब होगा मतदान

आपको बता दें कि रविवार को चुनाव आयोग ने दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान किया। चुनाव आयोग के मुताबिक आगामी लोकसभा चुनाव सात चरणों में होंगे। पहला चरण का मतदान 11 अप्रैल, दूसरे चरण का मतदान 18 अप्रैल, तीसरे चरण का मतदान 23 अप्रैल, चौथे चरण का मतदान 29 अप्रैल, पांचवें चरण का मतदान 6 मई, छठें चरण का मतदान 12 मई और सातवें चरण का मतदान 19 मई को होगा। 23 मई को मतगणना की जाएगी। लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही देश में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। चुनाव आयोग ने बताया कि इस बार सभी बूथों पर वीवीपैट मशीन के जरिए मतदान कराया जाएगा।

ये भी पढ़ें- डिंपल को कन्नौज से उतारने के बाद अब खुद इस सीट से लड़ सकते हैं अखिलेशये भी पढ़ें- डिंपल को कन्नौज से उतारने के बाद अब खुद इस सीट से लड़ सकते हैं अखिलेश

English summary
Lok Sabha Elections 2019: NDA Get 12 Seats Lead In UP According To Survey.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X