क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पीएम मोदी के कट्टर समर्थक जफर सरेशवाला ने की राहुल गांधी की तारीफ

पीएम मोदी के कट्टर समर्थक माने जाने वाले जफर सरेशवाला ने राहुल गांधी की तारीफ करते हुए बड़ा बयान दिया है। जानिए क्या कहा?

Google Oneindia News

नई दिल्ली। देश में अगली सरकार किस पार्टी की बनेगी और प्रधानमंत्री की कुर्सी पर कौन बैठेगा, ये तय होने में अब केवल 16 दिन का समय बचा है। 23 मई को 2019 के लोकसभा चुनाव के नतीजों के साथ ही देश की सियासी तस्वीर फाइनल हो जाएगी। हालांकि 23 मई से पहले ही देश के सियासी मौसम में कई बड़े और चौंकाने वाले बदलाव देखने को मिल रहे हैं। इन्हीं बदलावों के बीच गुजरात में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बड़े और मुखर समर्थक माने जाने वाले जफर सरेशवाल ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की तारीफ की है। जफर सरेशवाला ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक पोस्ट लिखते हुए राहुल गांधी की तारीफों के पुल बांधे हैं।

जानिए सरेशवाला ने क्या कहा?

जानिए सरेशवाला ने क्या कहा?

पीएम मोदी के बड़े समर्थकों में शुमार जफर सरेशवाला ने राहुल गांधी की तारीफ में ट्वीट करते हुए लिखा है कि राहुल गांधी जनता को अपनी तरफ आकर्षित कर रहे हैं और आने वाला टाइम राहुल गांधी का है। जफर सरेशवाला ने अपने ट्वीट में कहा, 'जहां जो हकदार है, वहां उसे क्रेडिट दिया जाना चाहिए। जिस तरीके से वह जनता से संवाद कर उन्हें अपनी तरफ आकर्षित कर रहे हैं और अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर उनके ट्वीट्स को जिस तरह की प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं, उससे स्पष्ट तौर पर नजर आता है कि आने वाला टाइम राहुल गांधी का है।' जफर सरेशवाला के इस ट्वीट को लेकर सियासी गलियारों में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है।

ये भी पढ़ें- कांग्रेस के 6 स्ट्राइक के दावे पर 'सर्जिकल स्ट्राइक के हीरो' डीएस हुड्डा ने क्या कहाये भी पढ़ें- कांग्रेस के 6 स्ट्राइक के दावे पर 'सर्जिकल स्ट्राइक के हीरो' डीएस हुड्डा ने क्या कहा

'हम सिर्फ राजनीतिक विरोधी, दुश्मन नहीं'

'हम सिर्फ राजनीतिक विरोधी, दुश्मन नहीं'

इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक, अपने ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए जफर सरेशवाला ने कहा कि उन्होंने केवल राहुल गांधी की तारीफ की है, 2019 के लोकसभा चुनावों के नतीजों को लेकर कोई इशारा नहीं किया है। सरेशवाला ने कहा, 'अगर आपका दुश्मन कुछ अच्छा करता है, तो उसकी भी तारीफ की जानी चाहिए... हम सिर्फ राजनीतिक विरोधी हैं कोई दुश्मन नहीं...। मैंने केवल उनकी तारीफ की है, मैं चुनाव के नतीजों के बारे में कुछ नहीं कह रहा हूं।' जफर सरेशवाला ने आगे कहा, '2014 के लोकसभा चुनाव में मैं काफी सक्रिय था। राहुल गांधी उस वक्त कहीं नहीं थे... क्या कोई इस बात से इनकार कर सकता है कि 2014 की तुलना में इस समय राहुल गांधी की जनसभाओं में ज्यादा लोग आ रहे हैं।'

'मोदी-शाह से राहुल का कोई मुकाबला नहीं'

'मोदी-शाह से राहुल का कोई मुकाबला नहीं'

गुजरात के दिग्गज बिजनेसमैन और मौलाना आजाद नेशनल उर्दू यूनिवर्सिटी के चांसलर रहे जफर सरेशवाला ने कहा, 'राहुल गांधी की बॉडी लैंग्वेज में अब एक बदलाव आया है। पांच साल पहले वो इतने प्रभावी नहीं दिखते थे। जिस तरह से वो अब लोगों से बात कर रहे हैं, वो 2014 में क्या थे और अब वह क्या है, यही वो अंतर है। राहुल गांधी ने काफी दूरी तय की है।' हालांकि जफर सरेशवाला ने कहा, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह की चुनावी रैलियों से राहुल गांधी का अभी भी कोई मुकाबला नहीं है। राहुल गांधी के मुकाबले पीएम मोदी और अमित शाह अभी भी काफी आगे हैं। मैं प्रधानमंत्री मोदी के समर्थन में हमेशा खड़ा रहूंगा, लेकिन अगर राहुल गांधी कुछ अच्छा कर रहे हैं तो हमारे अंदर उनकी तारीफ करने की भी क्षमता होनी चाहिए।'

ये भी पढ़ें- पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में क्या कहते हैं सियासी आंकड़े

Comments
English summary
Lok Sabha Elections 2019: Narendra Modi's supporter Zafar Sareshwala praised Rahul Gandhi.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X