क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

मध्य प्रदेश में बोले मोदी, कांग्रेस ने भगवा को आंतक से जोड़ हमारी परंपरा का अपमान किया

मध्य प्रदेश के खंडवा में बोले मोदी, कांग्रेस ने भगवा को आंतकवाद से जोड़ा

Google Oneindia News

नई दिल्ली। मध्य प्रदेश के खंडवा में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने भगवा को आतंकवाद से जोड़ा, जिसके लिए देश उनको माफ नहीं करेगा। भाजपा प्रत्याशियों के लिए प्रचार करते हुए मोदी ने कहा कि पाकिस्तान के पाले पोसे आतंकी जब यहां पर हमला करते थे तो ये (कांग्रेस की सरकार) निर्दोषों को जेल में ठूंस देते थे। हिंदू आतंकवाद का कुतर्क करने के लिए हमारी महान परंपरा का अपमान करने के लिए जो गंभीर षड्यंत्र इन लोगों ने वोट बैंक की राजनीति करने के लिए किया है।

मध्य प्रदेश के खंडवा में बोले मोदी, कांग्रेस ने भगवा को आंतकवाद से जोड़ा

भोपाल से कांग्रेस कैंडिडेट दिग्विजय सिंह को निशाने पर लेते हुए मोदी ने कहा, ये कितने भी हवन करा दें, ये कितने भी जनेऊ दिखा दें, पुलिस को भगवा ड्रेस भी सिलवा दें। लेकिन भगवा में जो आतंक के दाग लगाने की इन्होंने साजिश की है, उस पाप से ये बच नहीं पाएंगे। मोदी ने कहा कि इनको अगर जरा भी मौका मिला तो ये देश की सुरक्षा को खतरे में डाल देंगे।

विपक्ष के दलों को मिलावटी कहते हुए मोदी ने यहां कहा, मैं पांच वर्ष की अपनी ईमानदारी और निष्ठा को लेकर मैदान में हूं और महामिलावटी झूठ, प्रपंच के आधार पर चुनाव लड़ रहे हैं। मेरे साथ मेरे काम हैं और उनके साथ उनके कारनामे हैं। यहीं इनके 70 साल से काम करने का तरीका है।

सैम पित्रोदा के 84 दंगों के जो 'हुआ वो हुआ' के कमेंट पर मोदी ने कहा, 1984 में सिखों के साथ अत्याचार हुआ और ये कहते हैं 'हुआ तो हुआ' और जो 1984 के दंगों में जनता का गुनहगार है उसे पंजाब का प्रभारी बनाया लेकिन वहां के लोगों ने विरोध किया तो उसे वहां से लाकर यहां आपका मुख्यमंत्री बना दिया।

<strong>देवरिया में गरजे पीएम मोदी, बोले- ये तो गली के गुंडों को नहीं रोक सकते, आतंकवाद क्‍या रोकेंगे</strong>देवरिया में गरजे पीएम मोदी, बोले- ये तो गली के गुंडों को नहीं रोक सकते, आतंकवाद क्‍या रोकेंगे

मोदी ने कहा कांग्रेस के लिए कहा, पहले झूठ बोलो और सरकार बनाओ और जब जनता सवाल करे तो कह दो- 'झूठ बोला तो बोला, हुआ तो हुआ।' गरीबों के लिए दिन रात मेहनत करने वाले हम लोग और सामने अहंकार में डूबकर हर बात पर हाथ ऊपर कर देना और यही कहना- 'हुआ तो हुआ।'

गायक किशोर कुमार के बारे में बात करते हुए मोदी ने कहा कि मशहूर गायक किशोर कुमार जी तो इसी धरती के सपूत थे। आपातकाल के दौरान उन्होंने कांग्रेस के दबाव में आने से इनकार कर दिया था। बदले में कांग्रेस ने खंडवा के सपूत किशोर दा के गानों पर ही रोक लगवा दी थी।मोदी ने कहा कि मध्य प्रदेश में एक ही पार्टी के ढाई सीएम हैं। प्रशासन को भी पता नहीं चलता कि किसका आदेश मानना है। गुंडों, हत्यारों और डकैतों को खुला लाइसेंस दिया गया है।

पढ़ें- मध्य प्रदेश की सभी सीटों से जुड़ी लोकसभा चुनाव 2019 की विस्तृत कवरेज

Comments
English summary
Lok Sabha Elections 2019 narendra Modi in Khandwa Madhya pradesh attacks congress
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X