क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पीएम मोदी के केदारनाथ जाने पर राबड़ी देवी का तंज, 'आपको जाने की क्या जरूरत थी, भगवान खुद लाल कालीन बिछा कर आपसे मिलने आते'

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। लोकसभा चुनाव के लिए आज अंतिम चरण का मतदान चल रहा है। इस चरण में 59 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं। इस बीच चुनावी शोर से दूर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केदारनाथ की गुफा में ध्यान कर रहे हैं। शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बारिश के बीच पैदल चलकर दोपहर दो बजकर 45 मिनट पर ध्यान गुफा पहुंचे थे। जहां वह भगवा वस्त्र धारण कर ध्यान में लीन हो गए थे। भारतवर्ष की सुख-समृद्धि के लिए साधना के लिए वह ध्यान साधना कर रहे हैं। मंदिर से लगभग 1.5 किमी दूर एक पहाड़ी पर स्थित यह गुफा पांच मीटर लंबी और तीन मीटर चौड़ी है। साढ़े आठ लाख रुपये की लागत से इसे तैयार किया गया है। जानिए पूरा अपडेट

पीएम मोदी

Newest First Oldest First
3:50 PM, 19 May

वहीं, अपने एक अन्य ट्वीट में राबड़ी देवी ने बिहार के नियोजित शिक्षकों के मुद्दे पर प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए लिखा है, नियोजित शिक्षकों के परिवार वालों को एक तरह से नीतीश कुमार ने जहर खिलाने का कार्य किया है। नियोजित शिक्षक सपरिवार वोट की चोट से उनके पेट पर मारी गयी लात का बदला लेंगे।
3:49 PM, 19 May

लोकसभा चुनाव 2019 के लिए चुनाव प्रचार खत्म होने के अगले ही दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साधना के लिए केदारनाथ पहुंचने को लेकर बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने ट्वीट कर उनपर निशाना साधा है। राबड़ी देवी ने अपने ट्वीट में लिखा है, भगवान खुद लाल कालीन बिछा कर आपसे मिलने आ जाते, आपको जाने की क्या जरूरत थी। उन्होंने आगे लिखा है, माने हद है। जनता अब सब प्रतीकात्मक चाले समझती है।
11:37 AM, 19 May

चुनाव आयोग को लिखी अपनी शिकायत में टीएमसी ने कहा है, ‘’केदारनाथ जाकर पीएम मोदी वहां विकास परियोजनाओं का जायजा भी ले रहे हैं।’’ टीएमसी ने मोदी पर वोटरों को प्रभावित करने की कोशिश का भी आरोप लगाया है। टीएमसी ने कहा है, ‘’मोदी-मोदी नारों के के जरिए वोटिंग के बीच वोटरों पर असर डालने की कोशिश हो रही है।’’ टीएमसी ने चुनाव आयोग से तुरंत कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि इस तरह का चुनाव प्रचार नैतिकता के खिलाफ है।
11:36 AM, 19 May

पीएम मोदी की इस यात्रा को लेकर अब ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस ने चुनाव आयोग से शिकायत की है। टीएमसी का कहना है कि चुनाव प्रचार खत्म होने के बावजूद पीएम मोदी का केदारनाथ का कार्यक्रम लगातार टीवी पर दिखाया जा रहा है जो कि चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन है। इसपर तुरंत रोक लगनी चाहिए।
11:34 AM, 19 May

मंदिर प्रशासन समिति ने पीएम मोदी को अंगवस्त्र और स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया।
11:33 AM, 19 May

बदरीनाथ मंदिर से पूजा करते बाहर निकले पीएम मोदी। मंदिर से बाहर निकलकर पीएम मोदी ने वहां मौजूद लोगों को नमस्कार किया। पीएम मोदी ने मंदिर प्रागंण के आसपास मौजूद लोगों का अभिवादन स्वीकार किया
10:38 AM, 19 May

पीएम मोदी बदरीनाथ पहुंच गए हैं और थोड़ी देर में वहां पूजा करेंगे।
8:55 AM, 19 May

मेरा यहां का जो विकाश मिशन है उसमें प्रकृित, पर्यावरण और प्रयत्न है।
8:54 AM, 19 May

केदारनाथ के दर्शन के बाद लोगों का अभिवादन स्वीकारते पीएम मोदी। इस दौरान लोगों ने मोदी-मोदी के नारे भी लगाए।
8:51 AM, 19 May

पीएम ने कहा कि कपाट खुलने से पहले सैकड़ों लोगों को काम करना पड़ता है, आम लोगों की सुविधा का ध्यान रखना पड़ता है। मैं कभी कुछ मांगता नहीं, मांगने की प्रवृत्ति से सहमत नहीं हूं। प्रभु ने हमें मांगने नहीं देने योग्य बनाया है।
8:50 AM, 19 May

पीएम मोदी ने कहा कि विकास का मेरा मिशन, प्रकृति पर्यावरण और पर्यटन। आस्था और श्रद्धा को और अधिक संभालने के लिए क्या कर सकते हैं, आध्यात्मिक चेतना में इजाफा नहीं कर सकते हैं लेकिन रुकावटे डालने से रोक सकते हैं। मैं वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से काम का जायजा लेता रहता हूं।
8:49 AM, 19 May

केदारनाथ मंदिर में पूजा करने और गुफा से बाहर निकलने के बाद पीएम मोदी ने कहा कि प्रधानमंत्री बना, तो उत्तराखंड में सरकार बनी। यहां तीन-चार महीने ही काम किया जा सकता है, हर समय बर्फ रहती है। इस धरती से मेरा एक विशेष नाता रहा है, कल से मैं गुफा में रहने एकांत के लिए चला गया था। उस गुफा से 24 घंटे बाबा दर्शन किए जा सकते हैं। वर्तमान में क्या हुआ मैं उससे बाहर था, अपने आप में था।
8:49 AM, 19 May

भगवान के चरणों में आने के बाद मैं उनसे कुछ नहीं मांगता: पीएम मोदी
8:48 AM, 19 May

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुफा से निकल अब केदारनाथ मंदिर पहुंच गए हैं, यहां पर वह पूजा कर रहे हैं। पीएम ने शनिवार को भी केदारनाथ में पूजा की थी और आज फिर वह पूजा कर रहे हैं। केदारनाथ के बाद पीएम को बदरीनाथ भी जाना है।

Comments
English summary
Lok Sabha Elections 2019: Narendra Modi in Kedarnath-Badrinath cave, Latest Updates.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X