क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

1977 के बाद पहली बार मौजूदा सरकार की वापसी के लिए वोट दे रहे लोग: मोदी

Google Oneindia News

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवाक को मध्य प्रदेश के ग्वालियर में अपनी चुनावी सभा में कांग्रेस को निशाने पर लिया। भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में रैली को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि 2019 के इस चुनाव में एक तरफ महामिलावट करने वालों की गाली-गलौज, झूठ और प्रपंच है और दूसरी तरफ अपने इस सेवक पर जनता का विश्वास है। उन्होंने कहा कि 77 के बाद शायद ये पहला चुनाव है जब लोग मौजूदा सरकार को फिर से लाने के लिए वोट दे रहे हैं।

77 के बाद पहली बार मौजूद सरकार के पक्ष में वोट दे रहे लोग: मोदी

मोदी ने कहा, महामिलावटी (विपक्षी दलों का गठबंधन) कहते हैं मोदी हटाओ, लेकिन जिन किसानों के खातों में सीधी सहायता पहुंच रही है वो कहते हैं फिर एक बार -मोदी सरकार, लेकिन जिस गरीब बहन को मुफ्त गैस कनेक्शन मिला है, धुएं से मुक्ति मिली है, वो कह रही है मोदी सरकार।

<strong>राजीव गांधी पर बयान को लेकर चिदंबरम का नरेंद्र मोदी पर निशाना, आपको कुछ पता भी है?</strong>राजीव गांधी पर बयान को लेकर चिदंबरम का नरेंद्र मोदी पर निशाना, आपको कुछ पता भी है?

मोदी ने कहा कि अब तक देश ने नामपंथी, वामपंथी, दाम-दमन पंथी राजनीति देखी, जिसने हमेशा देश में विकास की गति को रोका है लेकिन अब विकासपंथी सरकार आई है। उन्होंने कहा कि नामदार दुनिया के नेताओं को भारत की गरीबी दिखाने के लिए लाते थे। इन लोगों ने भारत की गरीबी को दुनिया में ब्रांड की तरह बेचा है। इन्होंने भारत की छवि सांप-सपेरे वाले देश की बनाई थी और आज भी बना रहे हैं।

भाजपा के स्टार प्रचारक नरेंद्र मोदी ने यहां कहा कि जब राष्ट्र के गौरव को सर्वोच्च रखने वाली सरकार आती है, तब क्या स्थिति होती है, ये आपने बीते 5 वर्षों में देखा है। आज विदेशी मेहमान आते हैं, गंगा आरती की तस्वीर देखने। कुंभ की दिव्यता और भव्यता देखने।

मध्य प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर मोदी ने यहां कहा, यहीं ग्वालियर में नामदार ने कहा था कि 10 दिन में किसानों का कर्ज माफ नहीं तो मुख्यमंत्री साफ। लेकिन आज पता चल रहा है कि किसानों को बैंकों के नोटिस आ रहे हैं, लेकिन नामदार के 10 दिन नहीं आ रहे। आज मध्य प्रदेश में नामदारों के जो बड़े-बड़े पोस्टर लगे हैं, टीवी में न्याय-न्याय का राग ये सुनाते हैं, उसके लिए पैसा गरीब बच्चों के मुंह से निवाला छीनकर जुटाया गया है।

पढ़ें- मध्य प्रदेश की सभी सीटों से जुड़ी लोकसभा चुनाव 2019 की विस्तृत कवरेज

Comments
English summary
lok sabha elections 2019 Narendra Modi bjp rally in Gwalior madhya pradesh
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X