क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

प्रचार के दौरान बोलीं साध्वी- 'नंदिनी' को कर रही मिस, जानिए कौन है वो

Google Oneindia News

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव ( Lok sabha Elections 2019) के दौरान कई केंद्रीय मंत्रियों की साख दांव पर लगी है। उत्तर प्रदेश की फतेहपुर लोकसभा सीट से 2014 में बीजेपी के टिकट पर साध्वी निरंजन ज्योति (Sadhvi Niranjan Jyoti) सांसद चुनीं गई थी। बीजेपी ने इस सीट से एक बार फिर केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति को चुनाव मैदान में उतारा है। साध्वी निरंजन ज्योति चुनाव प्रचार में जुटी हैं और विरोधी दलों पर तीखे हमले कर रही हैं, लेकिन वह 'नंदिनी' को मिस कर रही हैं।

गाय 'नंदिनी' की बहुत याद आ रही हैं साध्वी

गाय 'नंदिनी' की बहुत याद आ रही हैं साध्वी

साध्वी निरंजन ज्योति ने बताया कि चुनाव प्रचार के दौरान उनको गाय 'नंदिनी' की बहुत याद आ रही हैं। साध्‍वी ने कहा कि उनको अपनी गाय से बहुत लगाव है और नंदिनी भी उनकी आवाज सुने बिना खाना नहीं खाती। उन्होंने बताया, 'मुझे नंदिनी साल 2002 में मिली, जब मैं प्रचार के लिए हमीरपुर गई थी। वह तब से हमारे साथ रह रही है।'

ये भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव 2019- फतेहपुर लोकसभा सीट के बारे में जानिएये भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव 2019- फतेहपुर लोकसभा सीट के बारे में जानिए

बहुत लगाव है उनको अपनी गाय से

बहुत लगाव है उनको अपनी गाय से

साध्वी ने बताया, 'साल 2007 के चुनावों में नंदिनी ने खाना बंद कर दिया था। उसके बाद आश्रम के डॉक्‍टरों को बुलाया और उनसे कहा कि स्‍पीकर फोन पर उसे मेरी आवाज सुनाएं। लोग शायद इस प्रेम को नहीं समझ सकेंगे। चुनाव प्रचार के दौरान मुझे उसकी बहुत याद आती है।' साध्वी फतेहपुर के खागा में चुनावी रैली को संबोधित करने पहुंची थीं।

ये भी पढ़ें: मसूद अजहर के ग्लोबल आतंकी घोषित किए जाने की 'टाइमिंग' पर कमलनाथ ने उठाए सवालये भी पढ़ें: मसूद अजहर के ग्लोबल आतंकी घोषित किए जाने की 'टाइमिंग' पर कमलनाथ ने उठाए सवाल

हिंदू आतंकवाद की धारणा गलत- साध्वी

हिंदू आतंकवाद की धारणा गलत- साध्वी

बीजेपी नेता ने कहा कि हिंदू आतंकवाद की धारणा गलत है। एक चुनावी रैली में उन्होंने कहा कि हिंदुओं को सांप्रदायिक कहा जाता था, लेकिन अब ऐसा नहीं है। नरेंद्र मोदी जब से पीएम बने हैं, चीजें बदली हैं। उन्होंने बालाकोट एयरस्ट्राइक का जिक्र करते हुए कहा कि उस स्ट्राइक में पाकिस्तान का कोई आम नागरिक हताहत नहीं हुआ था, केवल आतंकी मारे गए थे। साल 2014 के लोकसभा चुनावों में साध्वी निरंजन ज्योति ने बसपा के अफजल सिद्दीकी को 1.8 मतों से हराया था। मोदी सरकार में उनको खाद्य प्रसंस्करण उद्योग राज्य मंत्री के तौर पर जिम्मेदारी दी गई है।

Comments
English summary
lok sabha elections 2019: minister sadhvi niranjan jyoti misses her pet cow
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X