क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

बेइंतहा खूबसूरत हैं सनी देओल की पत्नी 'पूजा', 35 साल पहले चोरी-छुपे हुई थी दोनों की शादी

Google Oneindia News

नई दिल्ली। हिंदी सिनेमा के रूपहले पर्दे पर लोगों को 'बेताब' करके 'गदर' मचाने वाले अभिनेता सनी देओल इस वक्त चुनाव प्रचार में व्यस्त हैं, हाल ही में भाजपा ज्वाइन करके पंजाब के गुरदासपुर सीट से चुनावी अखाड़े में उतरे सनी देओल ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा था कि वो जनसेवा के लिए ही राजनीति में उतरे हैं, वो पीएम मोदी से खासा प्रभावित हैं और इसी कारण उन्होंने भाजपा ज्वाइन की है, देश को इस वक्त मोदी जैसे लीडर की जरूरत है, जो कि भारत को विकास के पथ पर ले जाने में पूरी तरह से सक्षम हैं।

बेइंतहा खूबसूरत हैं सनी देओल की पत्नी 'पूजा',

बेइंतहा खूबसूरत हैं सनी देओल की पत्नी 'पूजा',

सनी देओल एक राजनेता के तौर पर लोगों की कसौटी पर कितना खरा उतरते हैं, यह तो आने वाला वक्त बता देगा लेकिन इसमें कोई शक नहीं हिंदी सिनेमा के इस सुपरस्टार ने अपने एक्टिंग के दम पर लंबे वक्त तक सिने दर्शकों के दिलों पर राज किया है, सबको पता है कि सनी, बॉलीवुड के ही-मैन धर्मेंद्र के बड़े बेटे हैं और उनके छोटे भाई का नाम बॉबी देओल है, जो भी एक सुपर स्टार रह चुके हैं लेकिन इसके अलावा सनी की पर्सनल लाइफ के बारे में किसी को कुछ पता नहीं है।

यह पढ़ें: ये हैं गौतम गंभीर की खूबसूरत पत्नी नताशा, जिनकी सलाना कमाई है इतनीयह पढ़ें: ये हैं गौतम गंभीर की खूबसूरत पत्नी नताशा, जिनकी सलाना कमाई है इतनी

सनी ने अपनी पर्सनल लाइफ को हमेशा मीडिया से दूर रखा

सनी ने अपनी पर्सनल लाइफ को हमेशा मीडिया से दूर रखा

जिसकी वजह सनी खुद हैं, जिन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ को हमेशा मीडिया से दूर रखा, जिस तरह से उनकी मां और धर्मेंद्र की पहली पत्नी प्रकाश कौर के बारे में लोग बहुत कम जानते हैं, ठीक उसी तरह से सनी की पत्नी पूजा देओल के बारे में भी लोगों को ज्यादा कुछ नहीं पता, पूजा देओल फिल्मी पार्टियों में भी नजर नहीं आती हैं, सनी और पूजा की शादी लंदन में हुई थी और ये अरेंज्ड मैरज थी, हालांकि सनी और पूजा बचपन से एक-दूसरे को जानते थे क्योंकि दोनों की फैमिली के बीच बिजनेस रिलेशनशिप था, जो कि दोनों की शादी के बाद, रिश्तेदारी में बदल गया।

यह पढ़ें: केजरीवाल के 'थप्पड़ कांड' पर बोलीं सपना चौधरी-'नचनिया' कहने वाले को मिल गई सजा यह पढ़ें: केजरीवाल के 'थप्पड़ कांड' पर बोलीं सपना चौधरी-'नचनिया' कहने वाले को मिल गई सजा

फिल्म 'बेताब' के फ्लॉप होने का था डर

फिल्म 'बेताब' के फ्लॉप होने का था डर

कहा तो ये भी जाता है कि सनी की शादी उनकी पहली फिल्म 'बेताब' की रिलीज से पहले ही हो गई थी लेकिन उनकी शादी की बात को छुपा कर रखा गया था क्योंकि फिल्म 'बेताब' एक रोमांटिक फिल्म थी और फिल्म के निर्माता और सनी के पिता धर्मेंद्र को डर था कि शादी-शुदा होने के कारण कहीं सनी को पब्लिक ठुकरा ना दें, हालांकि ये बात मीडिया में बहुत बाद में सामने आई थी, तब तक फिल्म 'बेताब' एक बहुत बड़ी हिट फिल्म साबित हो चुकी थी।

फिल्म अभिनेत्री ऐश्वर्या राय की बहुत बड़ी फैन हैं पूजा

फिल्म अभिनेत्री ऐश्वर्या राय की बहुत बड़ी फैन हैं पूजा

सनी की पत्नी पूजा देओल बेइंतहा खूबसूरत हैं, सनी की फैमिली फोटो भी ज्यादा सोशल मीडिया पर उपलबद्ध नहीं है, हालांकि उनकी पत्नी पूजा एक बहुत रईस खानदान से ताल्लुक रखती हैं और सनी का घर बखूबी संभाल रही हैं,वैसे वो सनी की होम प्रोडक्शऩ फिल्म 'यमला पगला दीवाना'2 में गेस्ट के रूप में दिखाई दी थीं लेकिन तब उन्हें लोग पहचान नहीं पाए थे कि ये ही मिसेज सनी देओल हैं, वैसे कहा जाता है कि पूजा फिल्म अभिनेत्री ऐश्वर्या राय की बहुत बड़ी फैन हैं।

सनी का बड़ा बेटा रखने जा रहा है बॉलीवुड में कदम

सनी का बड़ा बेटा रखने जा रहा है बॉलीवुड में कदम

सनी देओल ने सिर्फ अपनी वाइफ को ही नहीं बल्कि अपने बच्चों को भी मीडिया से दूर रखा है, हाल ही में सनी देओल ने अपने बेटे करण देओल को लान्च करने का ऐलान किया था, तब पहली बार करण देओल मीडिया के सामने आए थे।

राजवीर हैं सनी-पूजा के छोटे बेटे

करण के अलावा सनी देओल और पूजा देओल का एक और बेटा है जिसका नाम राजवीर है, वो अभी मीडिया से दूर अपनी पढाई पर ध्यान लगा रहे हैं लेकिन उम्मीद की जा रही है कि करण के बॉलीवुड में एक अच्छे डेब्यू के बाद सनी देओल राजवीर को भी लान्च करेंगे।

पढ़ें:पर्दे पर गदर' मचाकर लोगों को 'बेताब' करने वाले सनी देओल भाजपा में शामिल, जानिए उनका अब तक का सफरपढ़ें:पर्दे पर गदर' मचाकर लोगों को 'बेताब' करने वाले सनी देओल भाजपा में शामिल, जानिए उनका अब तक का सफर

Comments
English summary
Sunny Deol is married to Pooja Deol and the couple has two sons, Karan and Rajveer.he joined the Bharatiya Janata Party (BJP) party on 23 April 2019.He is contesting from Gurdaspur constituency for the ongoing 2019 Indian general election.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X