क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

चुनाव नतीजों से ठीक पहले कमलनाथ ने लिखी शिवराज को 'खास चिट्ठी'

लोकसभा चुनाव के नतीजे जारी होने से ठीक पहले सीएम कमलनाथ ने पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान को एक चिट्ठी लिखी है। जानिए उस चिट्ठी में क्या है...

Google Oneindia News

नई दिल्ली। 23 मई को घोषित होने वाले लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2019) के नतीजों को लेकर सियासी दलों की धड़कनें बढ़ी हुई हैं। चुनाव परिणाम से पहले जारी हुए एग्जिट पोल (Lok Sabha Exit Polls 2019) के नतीजों में भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाले एनडीए (NDA Govt) को स्पष्ट बहुमत मिलने के बाद देश में बढ़ी सियासी हलचल के बीच विपक्ष भी नए सिरे से अपनी रणनीति बनाने में जुट गया है। विपक्ष का कहना है कि लोकसभा चुनाव के वास्तविक परिणाम एग्जिट पोल के नतीजों से अलग होंगे और इस चुनाव में एनडीए की हार होगी। इसी सियासी हलचल के बीच मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ (CM Kamal Nath) ने पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) को एक चिट्ठी लिखी है।

जानिए कमलनाथ ने क्या लिखा

जानिए कमलनाथ ने क्या लिखा

मुख्यमंत्री कमलनाथ ने पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान को चिट्ठी लिखते हुए कहा, 'मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार ने 21 लाख किसानों का कर्जा माफ किया है, लेकिन लोकसभा चुनावों के कारण आप इस सच से इंकार करते रहे हैं। अब जब चुनाव खत्म हो चुके हैं तो आपको और भाजपा को इस सच को स्वीकार करना चाहिए और सरकार का साथ देना चाहिए। प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद महज तीन महीनों के अंदर जनहित के जितने काम हुए हैं, उतने काम भारतीय जनता पार्टी ने मध्य प्रदेश में अपनी कई सालों की सरकार के दौरान भी नहीं किए। चुनाव खत्म होने के बाद आचार संहिता हटते ही मैं फिर से किसान कर्जमाफी योजना के तहत किसानों के कर्ज माफ करूंगा और मुझे उम्मीद है कि इस काम में आपका सहयोग और शुभकामनाएं दोनों हमें मिलेंगी।

ये भी पढ़ें- EVM विवाद पर NDA की मीटिंग में क्या बोले PM नरेंद्र मोदीये भी पढ़ें- EVM विवाद पर NDA की मीटिंग में क्या बोले PM नरेंद्र मोदी

मध्य प्रदेश में क्या कहता है एग्जिट पोल

मध्य प्रदेश में क्या कहता है एग्जिट पोल

चुनाव नतीजे घोषित होने से महज एक दिन पहले लिखी इस चिट्ठी को लेकर मध्य प्रदेश की राजनीति में सुगबुगाहट तेज हो गई है। आपको बता दें कि अधिकांश न्यूज चैनल के एग्जिट पोल में एनडीए को स्पष्ट बहुमत मिलता हुआ नजर आ रहा है। 'इंडिया टुडे माई एक्सिस' एग्जिट पोल के मुताबिक मध्य प्रदेश की 29 लोकसभा सीटों में से भारतीय जनता पार्टी 26 से 28 सीटों पर जीत हासिल कर सकती है। वहीं 1 से 3 सीटें कांग्रेस के खाते में जा सकती हैं। एग्जिट पोल से मिले संकेतों के बाद मध्य प्रदेश का सियासी पारा भी चढ़ने लगा है। भाजपा ने राज्यपाल से मांग की है कि मध्य प्रदेश विधानसभा का सत्र बुलाककर सीएम कमलनाथ से बहुमत सिद्ध कराया जाए। भाजपा का कहना है कि प्रदेश की कमलनाथ सरकार अल्पमत में है। वहीं, सीएम कमलनाथ ने कहा है कि वो पहले भी कई बार सदन में बहुमत साबित कर चुके हैं और अगर भाजपा चाहती है तो वो फिर से इसे साबित करने के लिए तैयार हैं।

दिग्विजय बोले, हम जीतेंगे 14-17 सीटें

दिग्विजय बोले, हम जीतेंगे 14-17 सीटें

वहीं, मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने एग्जिट पोल के नतीजों को सही नहीं माना है। दिग्विजय सिंह ने एग्जिट पोल के नतीजों को लेकर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कहा, 'एग्जिट पोल के नतीजों ने बिल्कुल 2004 के लोकसभा चुनाव वाली स्थिति बना दी है। मैं किसी सर्वे पर भरोसा नहीं करता, 23 मई को सब कुछ स्पष्ट हो जाएगा। मैं अगर मध्य प्रदेश की बात करूं तो कांग्रेस पार्टी यहां 14 से 17 सीटों पर जीत हासिल कर रही है। इस बार मैं मध्य प्रदेश से बाहर नहीं गया इसलिए देश में कांग्रेस कितनी सीटें जीतेगी, इस पर कुछ नहीं कह सकता। भोपाल सीट भी कांग्रेस के खाते में ही जा रही है।' आपको बता दें कि 2004 के एग्जिट पोल में नतीजे पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार बनने के पक्ष में थे, हालांकि जब चुनाव परिणाम आया तो यूपीए की सरकार बनी। मध्य प्रदेश में लोकसभा की 29 सीटें हैं और 2014 के लोकसभा चुनाव में भाजपा ने यहां 27 सीटों पर जीत हासिल की थी, जबकि कांग्रेस को महज 2 सीटें ही मिलीं थी।

ये भी पढ़ें- BJP के ही इस बड़े सहयोगी दल ने कहा- हमें एग्जिट पोल पर भरोसा नहींये भी पढ़ें- BJP के ही इस बड़े सहयोगी दल ने कहा- हमें एग्जिट पोल पर भरोसा नहीं

Comments
English summary
Lok Sabha Elections 2019: Madhya Pradesh CM Kamal Nath Writes Letter To Shivraj Singh Chouhan.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X