क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कांग्रेस के 6 स्ट्राइक के दावे पर 'सर्जिकल स्ट्राइक के हीरो' डीएस हुड्डा ने क्या कहा

कांग्रेस के 6 सर्जिकल स्ट्राइक के दावे को लेकर पाकिस्तान पर हुई सर्जिकल स्ट्राइक के हीरो रहे लेफ्टिनेंट जनरल (रिटायर्ड) डीएस हुड्डा ने बड़ा बयान दिया है।

Google Oneindia News

नई दिल्ली। 2019 के लोकसभा चुनाव के बीच कांग्रेस के उस दावे पर सियासी घमासान तेज हो गया है, जिसमें पार्टी ने बताया कि यूपीए सरकार के दौरान पाकिस्तान के ऊपर 6 सर्जिकल स्ट्राइक की गईं थी। दरअसल कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला ने अपने एक बयान में कहा कि यूपीए सरकार के कार्यकाल के दौरान 6 बार सर्जिकल स्ट्राइक हुई थी। राजीव शुक्ला ने इन सर्जिकल स्ट्राइक की तारीख और स्थान भी बताया। वहीं, कांग्रेस के इस दावे पर पीएम मोदी ने चुटकी लेते हुए कहा कि ये कैसी सर्जिकल स्ट्राइक थी, जिसके बारे में देश को ही नहीं पता। अब इस मामले को लेकर लेफ्टिनेंट जनरल (रिटायर्ड) डीएस हुड्डा एक बड़ा बयान दिया है।

क्या बोले डीएस हुड्डा

क्या बोले डीएस हुड्डा

यूपीए सरकार के दौरान 6 सर्जिकल स्ट्राइक किए जाने के दावे पर लेफ्टिनेंट जनरल (रिटायर्ड) डीएस हुड्डा ने मीडिया से बात करते हुए कहा, 'आप इन्हें सर्जिकल स्ट्राइक कह लीजिए या फिर सीमा पार किए गए सेना के ऑपरेशन कह लीजिए, ऐसी चीजें पूर्व में भारतीय सेना करती रही है। मुझे इनकी तारीखों और जिन क्षेत्रों में ये की गईं, उनके बारे में सटीक जानकारी नहीं है।' आपको बता दें कि लेफ्टिनेंट जनरल (रिटायर्ड) डीएस हुड्डा पाकिस्तान पर 29 सितंबर 2016 को हुई सर्जिकल स्ट्राइक के दौरान सैन्य कमांडर थे। सर्जिकल स्ट्राइक के दौरान डीएस हुड्डा इस अभियान की निगरानी कर रहे थे। इस सर्जिकल स्ट्राइक के बाद डीएस हुड्डा ने बयान दिया था कि इस अभियान का थोड़ा राजनीतिकरण हो गया, लेकिन अगर सेना के लिहाज से देखें तो हमें इसे करने की जरूरत थी और हमने उसे सफलतापूर्वा अंजाम दिया।

ये भी पढ़ें- कौन हैं ये बाबा, जो अखिलेश के साथ रैलियों में जा रहे हैं?ये भी पढ़ें- कौन हैं ये बाबा, जो अखिलेश के साथ रैलियों में जा रहे हैं?

'यूपीए सरकार में कब-कब हुई स्ट्राइक'

'यूपीए सरकार में कब-कब हुई स्ट्राइक'

गौरतलब है कि कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला ने बीते गुरुवार को एक बयान देते हुए कहा, 'यूपीए सरकार के कार्यकाल में 6 बार सर्जिकल स्ट्राइक हुई थी। एक सर्जिकल स्ट्राइक 19 जून 2008 को जम्मू-कश्मीर में पुंछ के बट्टल सेक्टर में, दूसरी सर्जिकल स्ट्राइक 30 अगस्त-1 सितंबर 2011 को नीलम नदी घाटी के शारदा सेक्टर में, तीसरी सर्जिकल स्ट्राइक 6 जनवरी 2013 को सावन पात्ररा चेकपोस्ट पर, चौथी सर्जिकल स्ट्राइक 27-28 जुलाई 2013 को नाजपीर सेक्टर में, पांचवीं सर्जिकल स्ट्राइक 6 अगस्त 2013 को नीलम वैली में और छठीं सर्जिकल स्ट्राइक 14 जनवरी 2014 को की गई थी। इस दौरान तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने एक बार भी सर्जिकल स्ट्राइक का राजनीतिकरण नहीं किया।'

पीएम बोले, आखिर ये कैसी स्ट्राइक थी

पीएम बोले, आखिर ये कैसी स्ट्राइक थी

वहीं, कांग्रेस के इस दावे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'कांग्रेस अब कह रही है कि उनके कार्यकाल में 6 सर्जिकल स्ट्राइक हुई हैं। लेकिन ये कैसी सर्जिकल स्ट्राइक थीं, जिसके बारे में आतंकियों को नहीं पता, स्ट्राइक करने वालों को नहीं पता, पाकिस्तान को नहीं पता और न ही देश की जनता को कुछ पता है। कांग्रेस में ऐसे लोग हैं जो उम्र के किसी भी पड़ाव में वीडियो गेम खेलते रहते हैं और शायद सर्जिकल स्ट्राइक को भी वीडियो गेम समझकर आनंद लेते होंगे। पहले कांग्रेस ने सर्जिकल स्ट्राइक का मजाक उड़ाया, फिर उसका विरोध किया और अब ‘मी टू, मी टू' कर रहे हैं।'

'सर्जिकल स्ट्राइक को वीडियो गेम कहना सेना का अपमान'

'सर्जिकल स्ट्राइक को वीडियो गेम कहना सेना का अपमान'

इसके बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेस कर पीएम मोदी को निशाने पर लिया। राहुल गांधी ने कहा, 'भारतीय सेना पीएम मोदी की निजी संपत्ति नहीं है, सेना भारत की है। आप सेना के नाम पर वोट मांग रहे हैं। सर्जिकल स्ट्राइक को वीडियो गेम कहना कांग्रेस का अपमान नहीं, भारतीय सेना का अपमान है। देश की सुरक्षा के लिए हमारी सेना डटी है। मसूद अजहर कैसे पाकिस्तान पहुंचा, कांग्रेस ने तो नहीं भेजा। बीजेपी ने आतंकवाद से समझौता किया।'

ये भी पढ़ें- यूपी की अमेठी सीट पर क्या हैं जीत-हार के पुराने आंकड़े

Comments
English summary
Lok Sabha Elections 2019: Lt General DS Hooda Statement On 6 Surgical Strikes In UPA Govt.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X