क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

मोदी के रडार वाले बयान पर लालू का ट्वीट- तेरा ध्यान किधर है, रडार इधर है

Google Oneindia News

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक इंटरव्यू में 'बालाकोट स्ट्राइक के दौरान रडार से बचने के लिए बादलों के ऊपर से विमान ले जाने' के बयान पर बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने तंज कसा है। लालू यादव ने ट्वीट किया है, ऐ हट बुड़बक, तेरा ध्यान किधर है, रडार इधर है। लालू यादव के अलावा कई दूसरे नेताओं ने भी नरेंद्र मोदी के इस दावे का मजाक बनाया है।

मोदी के बयान पर लगातार निशाना साध रहे विपक्ष के नेता

हाल ही में एक टीवी इंटरव्यू के दौरान मोदी ने बालाकोट एयर स्ट्राइक पर बात करते हुए कहा, उस दिन मौसम ठीक नहीं था, विशेषज्ञों का मानना था कि स्ट्राइक दूसरे दिन की जाए. लेकिन मैंने उन्हें सलाह दी कि वास्तव में बादल हमारी मदद करेंगे और हमारे लड़ाकू विमान रडार की नजरों में नहीं आएंगे। मोदी के इस बयान के बाद लगातार ना सिर्फ विपक्ष बल्कि सोशल मीडिया पर भी नरेंद्र मोदी के बयान का मजाक उड़ रहा है। दरअसल, विशेषज्ञों का कहना है कि मोदी का बयान पूरी तरह से तथ्यहीन और सच्चाई से परे हैं क्योंकि बादल होने से रडार काम ना करे, ऐसा नहीं होता है।

एयर स्ट्राइक को लेकर पीएम मोदी के 'रडार' वाले बयान पर कांग्रेस नेता राम्या का पलटवारएयर स्ट्राइक को लेकर पीएम मोदी के 'रडार' वाले बयान पर कांग्रेस नेता राम्या का पलटवार

मोदी पर कांग्रेस का शायराना अंदाज में तंज

मोदी पर कांग्रेस का शायराना अंदाज में तंज

नरेंद्र मोदी के बयान पर मजाक बनने के बाद भाजपा ने ट्वीट को हटा दिया लेकिन ट्वीट का स्क्रीनशॉट और मोदी का वीडियो लगातार सोशल मीडिया पर चल रहा है। इस बयान को लेकर कांग्रेस के ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया, जुमला ही फेंकता रहा पांच साल की सरकार में, सोचता था क्लाउडी है मौसम, नहीं आउंगा रडार में। कांग्रेस की सोशल मीडिया हेड दिव्या स्पंदना ने एक ट्वीट किया, आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रडार विमानों को डिटेक्ट करते हैं, बादल हैं या नहीं हैं, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। अगर ऐसा होता तो दूसरे देशों के प्लेन जब चाहे सीमा पार करके आते और फायरिंग करके वापस चले जाते। ऐसा तब होता है, जब आप अतीत में फंसे रहते हो।

 क्या बोले विपक्ष के नेता

क्या बोले विपक्ष के नेता

सीपीआई के सीताराम येचुरी ने मोदी के बयान पर कहा, राष्ट्रीय सुरक्षा के साथ छेड़छाड़ नहीं की जा सकती. मोदी का इस तरह का गैरजिम्मेदाराना बयान बेहद नुकसानदेह है. ऐसा कोई व्यक्ति भारत का पीएम नहीं रह सकत।

नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट किया, पाकिस्तानी रडार बादलों में नहीं घुसते. यह सामरिक जानकारी का एक महत्वपूर्ण टुकड़ा है जो भविष्य के हवाई हमलों की योजना बनाते समय महत्वपूर्ण होगा। भाजपा के टि्वटर हैंडल से ट्वीट हटाए जाने के बाद अब्दुल्ला ने कहा, लगता है ट्वीट बादलों में खो गया।

हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने ट्वीट किया, प्रधानमंत्री सर, आप तो गजब के एक्सपर्ट हैं. सर आपसे अनुरोध है कि अपने नाम से चौकीदार हटा दीजिए और एयरचीफ मार्शल और प्रधानमंत्री... क्या टॉनिक पीते हैं आप कि आपकी बातों में रोजगार, अर्थव्यवस्था, औद्योगिक विकास और कृषि संकट के अलावा हर बात का फार्मूला होता है।

पढ़ें- लोकसभा चुनाव 2019 की विस्तृत कवरेज

English summary
Lok Sabha Elections 2019 lalu prasad yadav on narendra modi radar comment balakot strike
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X