क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

मुलायम के साथ मंच पर मायावती ने कही ये 15 बड़ी बातें

बसपा सुप्रीमो मायावती ने मैनपुरी की रैली में मुलायम सिंह यादव के साथ मंच सांझा करते हुए कुछ बड़ी बातें कही।

Google Oneindia News

नई दिल्ली। यूपी के मैनपुरी में आयोजित सपा, बसपा और आरएलडी के महागठबंधन की रैली में शुक्रवार को 24 साल बाद बसपा सुप्रीमो मायावती और सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव एक ही मंच पर आए। मंच पर तीन कुर्सियां मुख्य तौर पर मुलायम सिंह यादव, मायावती और अखिलेश यादव के लिए लगाईं गई थी। इन कुर्सियों पर बीच में मायावती और उनके दाएं बाएं अखिलेश यादव, मुलायम सिंह यादव बैठे। रैली में जुटी भीड़ को देखकर गदगद नजर आईं मायावती ने पहली बार कुछ देर के लिए बिना पढ़े भाषण दिया। मायावती ने जहां लोगों से महागठबंधन को वोट देने की अपील की तो वहीं भाजपा और मोदी सरकार पर भी जमकर हमला बोला। पढ़िए मायावती के भाषण की मुख्य बातें।

'गेस्ट हाउस कांड के बाद भी साथ क्यों आए'

'गेस्ट हाउस कांड के बाद भी साथ क्यों आए'

1: मायावती ने मैनपुरी की रैली में कहा कि आज जो लोगों की अपार भीड़ यहां पहुंची है, मैं सपा-बसपा-आरएलडी के सभी नेताओं व कार्यताओं का दिल से आभार प्रकट करती हूं।

2:- रैली को संबोधित करते हुए मायावती ने गेस्ट हाउस कांड का भी जिक्र किया और कहा कि देश के हालात बेहद खराब हैं और इसलिए देश हित में गेस्ट हाउस कांड के बाद भी हम लोग साथ चुनाव लड़ रहे हैं।

3:- बसपा सुप्रीमो ने कहा कि आज इस भीड़ के जोश को देखकर ऐसा लग रहा है कि आप इस बार मुलायम सिंह जी को ऐतिहासिक वोटों से जीत जरूर दिलाएंगे।

4:- रैली में मायावती ने कहा कि मैं गठबंधन के तहत यहां से चुनाव लड़ रहे मुलायम सिंह जी के बारे में कहना चाहूंगी कि इन्होंने सपा के बैनर तले सभी वर्गों के लोगों को पार्टी से जोड़ा है।

5:- मैनपुरी की रैली में आए लोगों को संबोधित करते हुए मायावती ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी की तरह ये नकली या फर्जी पिछड़े वर्ग के नहीं हैं। मुलायम सिंह जी जन्म से असली पिछड़े वर्गे के हैं।

ये भी पढ़ें:- अखिलेश से कहीं ज्यादा डिंपल यादव की इनकम, 5 साल में इतनी बढ़ी दोनों की संपत्तिये भी पढ़ें:- अखिलेश से कहीं ज्यादा डिंपल यादव की इनकम, 5 साल में इतनी बढ़ी दोनों की संपत्ति

'पिछड़ों के असली नेता हैं मुलायम'

'पिछड़ों के असली नेता हैं मुलायम'

6:- मायावती ने कहा कि मोदीजी ने सत्ता का दुरुपयोग करके अपनी अगड़ी जाती को पिछड़ा कर लिया था और अभी भी वे इनका (पिछड़ों का) हक मारने का काम कर रहे हैं।

7:- बसपा अध्यक्ष ने आगे कहा कि एक नकली या फर्जी व्यक्ति ईमानदारी से जनता का भला नहीं करता है। पिछड़ों के असली व वास्तविक नेता मुलायम सिंह यादव हैं।

8:- रैली में मायावती ने कहा कि आज देश और प्रदेश में बहुत से सरकारी पद खाली पड़े हुए हैं। हमें इन नकली लोगों से बचकर रहने की ज़रुरत है और यह भी ध्यान देना ज़रूरी है कि इनका असली नेता किसका हितैषी है।

9:- मायावती ने कहा कि मुलायम सिंह के मूवमेंट को अखिलेश यादव पूरी निष्ठा से आगे बढ़ा रहे हैं। आप सभी लोग मुलायम सिंह को एक बार फिर से संसद में भेजें।

10:- मैनपुरी के मंच से मायावती ने कहा कि देश और राज्यों में कांग्रेस व भाजपा की गलत नीतियों की वजह से ही इन्हें कई बार सत्ता से बाहर होना पड़ा है। इन चुनावों में भाजपा की कोई भी नाटकबाजी, जुमलेबाजी काम नहीं आने वाली है।

'गरीब वर्ग के बेरोजगारों को देंगे नौकरी'

'गरीब वर्ग के बेरोजगारों को देंगे नौकरी'

11:- मायावती ने रैली में कहा कि भाजपा की चौकीदारी की नई नाटकबाजी भी इनके काम नहीं आने वाली है। चाहे इनके सभी चौकीदार मिलकर कितना भी जोर क्यों ना लगा लें।

12:- मुलायम सिंह यादव के साथ मंच साझा करते हुए मायावती ने कहा कि भाजपा ने जो भी लुभावने वादे किए थे, ज़मीन पर उनका एक चौथाई काम भी पूरा नहीं हुआ है। भाजपा और उनके प्रधानमंत्री ने जनता को मुद्दों से भटकाने और गुमराह करने का काम किया है।

13:- मायावती ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री बनने के सपने देख रहे मोदीजी ने पिछली बार सौ दिनों के भीतर काला धन वापस लाकर गरीबों में बांटने का झूठा वादा किया था। क्या किसी को भी पिछले पांच सालों में पंद्रह लाख रुपये मिले?

14:- बसपा सुप्रीमो ने कहा कि ये लोग आपको गुमराह करने के लिए लुभावने वादे करेंगे, मगर आपको इनके बहकावे में नहीं आना है। कांग्रेस पूरे देश में घूम-घूम कर गरीबों को थोड़ी-सी आर्थिक मदद का आश्वासन दे रही है। हम सत्ता में आते ही गरीब वर्ग के बेरोजगारों को स्थाई नौकरी देने का काम करेंगे।

15:- मायावती ने कहा कि मोदीजी कुछ भी कहते हैं। उन्होंने गठबंधन को शराब की संज्ञा दी मगर आज भीड़ में बिना शराब के ही इतना नशा है कि वो भाजपा को जड़ से उखाड़ देना चाहती है।

ये भी पढ़ें- मैनपुरी में मुलायम कितने मजबूत, जानिए इस सीट का समीकरण

Comments
English summary
Lok Sabha Elections 2019: Key Points Of BSP Chief Mayawati Speech In Mainpuri Rally.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X