क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

'चंदे' वाली वेबसाइट हुई बंद तो कन्हैया कुमार बोले- साज़िशें हारेंगी, हमारी एकता जीतेगी

Google Oneindia News

नई दिल्ली। आगामी लोकसभा चुनाव में जेएनयू के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार भी उम्मीदवारी कर रहे हैं। सीपीआई ने उन्हें बिहार की बेगूसराय लोकसभा सीट से प्रत्याशी बनाया है। बेगूसराय सीट पर कन्हैया कुमार का सीधा मुकाबला बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के साथ है। पहले ऐसी अटकलें थीं कि कन्हैया कुमार को महागठबंधन की तरफ से चुनाव मैदान में उतारा जा सकता है, हालांकि ऐसा नहीं होने पर सीपीआई ने उन्हें उम्मीदवार बनाया। बेगुसराय से टिकट मिलने के बाद कन्हैया कुमार ने चुनावी तैयारी शुरू की। चुनाव के लिए उन्होंने आम लोगों से चंदा मांगा, इसके लिए उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट से एक ट्वीट के साथ डोनेशन के लिए एक वेबसाइट का लिंक शेयर किया। हालांकि उन्होंने डोनेशन के लिए जिस वेबसाइट का लिंक शेयर किया, उसमें कुछ तकनीकी खामी की जानकारी मिल रही है। कन्हैया कुमार ने खुद फेसबुक पोस्ट लिखकर इस मुद्दे को उठाया है। उन्होंने पूरे मामले में साजिश का आरोप लगाया है।

चंदे वाली वेबसाइट हुई ठप तो कन्हैया कुमार ने बोला हमला

ठप हुई वेबसाइट तो कन्हैया ने लिखा फेसबुक पोस्ट

कन्हैया कुमार ने अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा है, "साथियों, क्राउडफ़ंडिंग की हमारी अपील के बाद आपने जिस उत्साह और प्रेम के साथ सहयोग के लिए हाथ बढ़ाया है उसके लिए मैं आप सभी का शुक्रिया अदा करता हूं। लेकिन एक तरफ आपका सहयोग मिल रहा है तो दूसरी तरफ हमेशा की तरह इस बार भी हमें उन लोगों की साज़िशों का सामना करना पड़ रहा है जो शोषित और वंचित जनता की आवाज़ को संसद तक नहीं पहुंचने देना चाहते। पिछले दो दिन में लगातार साइबर अटैक करके बार-बार हमारी डोनेशन वाली वेबसाइट को बंद कराने की कोशिश की गई। वेबसाइट की तकनीकी टीम ने कई बार वेबसाइट को ठीक किया और आज उन्हें सर्वर डाउन करके एक बार फिर वेबसाइट को ठीक करना पड़ रहा है।

<strong>इसे भी पढ़ें:- नरेंद्र मोदी की पहली चुनावी रैली के 5 दमदार डायलॉग </strong>इसे भी पढ़ें:- नरेंद्र मोदी की पहली चुनावी रैली के 5 दमदार डायलॉग

कन्हैया बोले- साज़िशें हारेंगी, हमारी एकता जीतेगी

कन्हैया बोले- साज़िशें हारेंगी, हमारी एकता जीतेगी

आगे कन्हैया कुमार ने लिखा, "जिन्होंने सहयोग राशि भेजी है, वे निश्चिंत रहें क्योंकि उनकी भेजी गई राशि सुरक्षित है। हम जल्द-से-जल्द वेबसाइट ठीक करवाने की कोशिश कर रहे हैं। उम्मीद है कि आप यह जानकारी शेयर करके हमारी बात दूर तक पहुंचाने में मदद करेंगे। साज़िशें हारेंगी, हमारी एकता जीतेगी।" दरअसल, कन्हैया कुमार ने चंदे के लिए जिस वेबसाइट का लिंक शेयर किया, उसका जबरदस्त असर देखने को मिला था और महज 28 घंटे में करीब 28 लाख का चंदा आ गया।

बेगुसराय में गिरिराज को टक्कर देंगे कन्हैया, CPI ने बनाया है उम्मीदवार

बेगुसराय में गिरिराज को टक्कर देंगे कन्हैया, CPI ने बनाया है उम्मीदवार

जानकारी के मुताबिक, कन्हैया कुमार ने चुनाव के लिए 70 लाख रुपये का चंदा जुटाने का लक्ष्य रखा है। इसी मद्देनजर मंगलवार को उन्होंने एक ट्वीट के जरिए चंदे की अपील की थी। इसमें उन्होंने एक मैसेज लिखा और चंदे को लेकर एक वेबसाइट का लिंक भी शेयर किया। हालांकि अब ऐसी खबर है कि जिस वेबसाइट का लिंक उन्होंने ट्वीट किया, वो वेबसाइट गुरुवार सुबह से अचानक डाउन हो गई है। वेबसाइट का लिंक क्लिक करने पर 'We will be back Soon' लिखा नजर आ रहा है। इसी को लेकर कन्हैया कुमार ने सवाल खड़े किए और साजिश का आरोप लगाया है।

<strong>इसे भी पढ़ें:- कन्हैया कुमार ने चुनाव के लिए मांगा चंदा, कुछ ही घंटे में लाखों रुपये हुए इकट्ठा </strong>इसे भी पढ़ें:- कन्हैया कुमार ने चुनाव के लिए मांगा चंदा, कुछ ही घंटे में लाखों रुपये हुए इकट्ठा

Comments
English summary
Lok sabha elections 2019 : kanhaiya kumar crowdfunding website goes down by cyber attack
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X