क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

चुनाव नतीजों से पहले बोले गुलाम नबी आजाद- पीएम पद छोड़ने को भी तैयार कांग्रेस, लेकिन...

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने बुधवार को बिहार की राजधानी पटना में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस का एक मात्र उद्देश्‍य केंद्र में एनडीए को सरकार बनाने से रोकना है। उन्‍होंने कहा कि हम गैर राष्‍ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की सकरार बनाने चाहते हैं। उन्‍होंने दावा किया लोकसभा चुनाव के बाद केंद्र में बीजेपी या एनडीए की सरकार नहीं बनेगी। उन्‍होंने बहुमत न मिलने की स्थिति में गठबंधन के संकेत दिए हैं। इतना ही नहीं उन्‍होंने ये भी कहा कि यदि गठबंधन में पीएम का पद नहीं मिलता है, तब भी कांग्रेस को कोई समस्या नहीं होगी। केंद्र में गैर भाजपा सरकार बनवाने के लिए उन्‍होंने बिहार के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार की तरफ इशारा किया और कहा कि वही ऐसे कर पाने में सक्षम हैं।

पीएम पद त्‍यागने को भी कांग्रेस तैयार

पीएम पद त्‍यागने को भी कांग्रेस तैयार

आजाद ने कहा, 'हम पहले ही अपना स्टैंड क्लियर कर चुके हैं। यदि कांग्रेस के पक्ष में सहमति बनती है तो हम नेतृत्व स्वीकार करेंगे। लेकिन, हमारा लक्ष्य हमेशा यह रहा है कि एनडीए की सरकार सत्ता में वापस नहीं लौटनी चाहिए। हम सर्वसम्मति से लिए गए फैसले के साथ जाएंगे।' आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Elections 2019) के सातवें चरण का मतदान अभी बाकी है लेकिन राजनीतिक दलों के सुरमाओं ने अभी से अगली सरकार बनाने और बिगाड़ने की रणनीति पर काम करना शुरू कर दिया है।

दोबारा पीएम नहीं बनेंगे नरेंद्र मोदी

दोबारा पीएम नहीं बनेंगे नरेंद्र मोदी

गुलाम नबी आजाद ने कहा कि देश में अभी अंतिम चरण का मतदान होना शेष है। देशभर में चुनाव प्रचार के अपने अनुभव के आधार पर कह सकता हूं कि नरेंद्र मोदी दूसरी बार पीएम नहीं बनने जा रहे हैं। लोकसभा चुनाव के बाद देश में गैर राजग सरकार बनेगी।

मजबूरी में एनडीए के साथ है नीतीश कुमार

मजबूरी में एनडीए के साथ है नीतीश कुमार

नीतीश कुमार कुछ मजबूरी के कारण एनडीए में गए। नीतीश कुमार जैसे कुछ और लोग भी हैं, जिनकी विचारधारा बीजेपी से नहीं मिलती है। गुलाम के मुताबिक, 'कुछ लोग या सत्ता पाने या फिर किसी मजबूरी के कारण बीजेपी के साथ हैं। शायद इन दोनों कारणों में से कोई एक कारण है जो नीतीश कुमार सरीखे नेताओं को बीजेपी से जोड़े रखा है। अगर दूसरी पार्टियां भी इन जरूरतों को पूरा करती है तो उन पार्टियों को स्थान बदलने में दिक्कत नहीं आएगी।'

रोजगार देने का वादा किया था लेकिन नौकरियां छिन गईं

रोजगार देने का वादा किया था लेकिन नौकरियां छिन गईं

गुलाम नबी आजाद ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि आज पूरे देश में लोग परेशान हैं। नरेंद्र मोदी ने युवाओं को पांच साल में 10 करोड़ नौकरियों का वादा किया था, लेकिन इसके बजाय नोटबंदी और जीएसटी को गलत तरीके से लागू किए जाने के कारण 4.73 करोड़ नौकरियां छिन गईं।

Read Also- VIDEO: जब प्रियंका गांधी ने पंजाबी में दिया भाषण, बोलीं- 'मेरा घरवाला पंजाबी ए, हर मुसीबत दा सामना ओहनां ने मुस्करांदे होए कीता'Read Also- VIDEO: जब प्रियंका गांधी ने पंजाबी में दिया भाषण, बोलीं- 'मेरा घरवाला पंजाबी ए, हर मुसीबत दा सामना ओहनां ने मुस्करांदे होए कीता'

Comments
English summary
Senior Congress leader Ghulam Nabi Azad Wednesday claimed that neither BJP nor NDA will form the government at the Centre after the Lok Sabha elections.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X