क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Lok Sabha Elections 2019: जनसभा में पीएम मोदी ने खोला सबसे बड़ा राज, बताया कि BJP में कौन उन्‍हें डांट सकता है

Google Oneindia News

Recommended Video

PM Modi ने Indore Rally में किया बड़ा खुलासा, बताया BJP में कौन उन्हें डांट सकता है | वनइंडिया हिंदी

इंदौर। भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है। लोकतंत्र में बड़ा कद प्रधानमंत्री का ही होता है और नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री हैं। अब जब सबसे बड़े पद पर नरेंद्र मोदी काबिज हैं तो सोचा भी नहीं जा सकता कि उन्‍हें कोई डांट सकता है। लेकिन ऐसा है और इसके बारे में खुद पीएम मोदी ने इंदौर के एक जनसभा में बताया। रविवार को लोकसभा अध्यक्ष के रूप में सुमित्रा महाजन के कुशल सदन संचालन की सराहना करते हुए पीएम मोदी ने हल्के-फुल्के अंदाज में कहा कि बीजेपी में केवल महाजन ही हैं जो उन्हें डांट लगा सकती हैं।

अपने संबोधन में मोदी ने 10 बार लिया सुमित्रा महाजन का नाम

अपने संबोधन में मोदी ने 10 बार लिया सुमित्रा महाजन का नाम

पीएम मोदी ने भाजपा की चुनावी सभा में कहा, "लोकसभा स्पीकर के तौर पर ताई (महाजन का लोकप्रिय नाम और मराठी में बड़ी बहन का संबोधन) ने बड़ी कुशलता और संयम से कार्य किया, इस कारण उन्होंने सब लोगों के मन पर अमिट छाप छोड़ी है।" मोदी ने भाषण में उनका 10 बार नाम लिया। उन्‍होंने मंच पर महाजन की मौजूदगी में कहा, "आप सब तो मुझे प्रधानमंत्री के रूप में जानते हैं लेकिन बहुत कम लोगों को पता होगा कि हमारी पार्टी में अगर मुझे कोई डांट सकता है, तो वह ताई ही हैं।"

ताई की कोई भी इच्छा अधूरी नहीं रहेगी

ताई की कोई भी इच्छा अधूरी नहीं रहेगी

पीएम मोदी ने कहा मुझे ताई के साथ संगठन में काम करने का मौका मिला। मैं इंदौर को यह विश्वास दिलाता हूं कि शहर के विकास में ताई जी की कोई भी इच्छा अधूरी नहीं रहेगी। अपने कार्यकाल की चर्चा करते हुए मोदी ने कहा कि 2019 में जनता का विश्वास चरम पर है। मोदी व मोदी के काम को देश जानने लगा है। उन्होंने इंदौर की सफ़ाई की भी तारीफ की। विरोधियों पर कटाक्ष करते हुए बोले कि विपक्षियों की नींद उड़ी हुई हैं, कि बोलने में संतुलन भी खो दिया है।

जाते वक्‍त पीएम मोदी ने कहा- ताई बहुत भूख लगी है, भोजन लाई हो

जाते वक्‍त पीएम मोदी ने कहा- ताई बहुत भूख लगी है, भोजन लाई हो

अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। राहुल पर निशाना साधते हुए कहा कि पिछली बार यहां जब आये थे ‘तब मेक इन इंदौर' और ‘मेक इन मंदसौर' की बातें नामदार कह गए थे। यहां की मीडिया ने खूब छापा भी, उन पर विशेष कृपा रहती है इनकी (मीडिया की) लेकिन उनके मेनिफेस्टो में इसका कोई उल्लेख नही, ये बात कोई अखबार छापेगा नही। मप्र के बारे में कहा कि यहां बिजली के बिल के बजाय बिजली की सप्लाई हाफ क्यों हो गई? कांग्रेस कहती है मोदी आतंकवाद का मुद्दा क्यो उठाते है तो इंदौर वालो बताओ, आतंकवाद की चर्चा होनी चाहिए कि नही होनी चाहिए..? ये कोई म्युनिसिपल पार्टी का चुनाव तो है नही।मोदी ने जाते समय उनसे कहा- ताई बहुत भूख लगी है, भोजन लाई हो तो गाड़ी में खा लूंगा। ताई ने कहा- सुरक्षा कारणों से नहीं ला पाई। बाद में उन्होंने बेटे मंदार को फोन कर खाना बुलवाया और एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री के स्टाफ को सौंपा।

Read Also- पीली साड़ी के बाद अब नीली वन पीस ड्रेस वाली पोलिंग अफसर की फोटो ने माचाया धूम, जानिए इनके बारे मेंRead Also- पीली साड़ी के बाद अब नीली वन पीस ड्रेस वाली पोलिंग अफसर की फोटो ने माचाया धूम, जानिए इनके बारे में

Comments
English summary
Lok Sabha Elections 2019: ‘If anybody in BJP can admonish me, it’s Tai’: PM Modi on Sumitra Mahajan.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X