क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

लोकसभा चुनाव 2019: भारत के इस गांव में सबसे आख़िर में बिजली पहुंची लेकिन अब भी अंधेरे में

गांव के मुखिया टोंगसाट हाओकिप कहते हैं कि अन्य पड़ोसी गांवों में 2017 में बिजली आ गई थी लेकिन जब उन्होंने इसके बारे में पूछताछ की तो उन्हें बताया कि वे 'योजना में नहीं हैं.'

By गीता पांडे, बीबीसी संवाददाता
Google Oneindia News
बिजली के खंभे
BBC
बिजली के खंभे

देश इस समय पूरी तरह चुनावी मोड में पहुंच चुका है, राजनेता देश की लंबाई और चौड़ाई नापते हुए रैलियों को संबोधित कर रहे हैं.

चुनाव प्रचार शोर से साराबोर है लेकिन इसमें करोड़ों लोगों को प्रभावित करने वाले मुद्दों पर कम ही बात होती है.

पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर का छोटा सा गांव लीसांग पिछले साल दुनियाभर में चर्चा में आ गया था. वह 'भारत का आख़िरी गांव था जहां बिजली पहुंची थी.'

दशकों से राजनीतिक पार्टियां अपने चुनावी घोषणापत्रों में बिजली के साथ-साथ सड़क और पानी का वादा करती रही हैं.

अप्रैल 2018 में जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया कि 'लीसांग में अब बिजली पहुंच चुकी है और वह सशक्त हो गया है' तब यह समझा गया कि सरकार तीन मुख्य मुद्दों में से कम से कम एक पर ध्यान दे रही है.

लेकिन जब मैं बीते सप्ताह वहां पहुंची तो देखा कि बिजली की आपूर्ति अनियमित थी और गांव के लोगों के पास न तो 'बिजली' थी और न ही वह 'सशक्त' दिखे.

13 परिवार का गांव

राजधानी इम्फ़ाल से 80 किलोमीटर दूर इस गांव में कुकी हिल जनजाति के 13 परिवार हैं जिनमें तकरीबन 70 सदस्य हैं.

लेकिन यहां पहुंचना इतना आसान नहीं है. सबसे नज़दीकी शहर कांगपोकपी है जिसके हाइवे का 35 किलोमीटर का हिस्सा बेहद जर्जर है. आख़िरी तीन किलोमीटर पथरीला रास्ता है जिस पर मोटरसाइकिल से या पैदल ही जाया जा सकता है. बरसात में यह गांव लगभग बाकी दुनिया से कट जाता है और रास्ता पानी से भर जाता है.

electricity bbc

लीसांग में कोई स्कूल या स्वास्थ्य केंद्र नहीं है. हालांकि, यहां के निवासियों के पास मतदाता पहचान पत्र हैं लेकिन कोई भी राजनीतिक बदलाव लाने के लिए वे बेहद कम हैं.

गांव के मुखिया टोंगसाट हाओकिप कहते हैं कि अन्य पड़ोसी गांवों में 2017 में बिजली आ गई थी लेकिन जब उन्होंने इसके बारे में पूछताछ की तो उन्हें बताया कि वे 'योजना में नहीं हैं.'

वह कहते हैं, "किसी ने हमें कोई कारण नहीं बताया तो हमने कांगपोकपी के एक बड़े बिलजी विभाग के अधिकारी से बातचीत की. उन्होंने हमसे कहा कि आप अगले साल हमारी सूची में शीर्ष पर हैं. आप संयम रखिए."

पिछले साल अप्रैल में गांवों में अचानक चहल-पहल बढ़ गई. पहले कुछ अधिकारी यहां जांच के लिए आए और फिर अगले दो सप्ताह में खंभे, तार, ट्रांसफ़ॉर्मर और दूसरे बिजली के सामान आने लगे. आख़िरकार गांव के लोगों को बताया गया कि वे 27 अप्रैल को शाम 5-6 बजे तक 'ग्रिड से कनेक्ट' हो जाएंगे.

grid power bbc

बिजली आने पर त्योहार जैसा था माहौल

लेमनिथन लोटजेम उन 20 से 30 लोगों के समूह में शामिल थीं जो इस मौक़े पर गांव के मुखिया के घर पर इकट्ठा हुए थे. वहां चाय बनाई गई थी और स्विच ऑन करके सब की निगाहें बल्ब की ओर टिकी हुई थीं.

लोटजेम बल्ब के बिलकुल नीचे थीं जब वह जल उठा. वह कहती हैं कि उस रात गांव में कोई नहीं सोया. पूरा गांव एक घर में जुटा जहां पर एक टीवी था जिसे पूरी रात देखा गया.

नेहकाम डाउंगुल कहते हैं कि यह फिर से पैदा होने जैसा था. कुछ दिनों के बाद कई परिवारों ने टीवी ख़रीदे और बहुत सी महिलाएं वॉशिंग मशीन और राइस कूकर ख़रीदने के ख़्वाब भी देखने लगीं.

electricity supply

लेकिन ये उत्साह बहुत जल्द ही ख़त्म हो गया.

उस दिन के बाद से अब एक साल होने को हैं और गांववालों ने मुझे बताया कि अच्छे दिनों में उन्हें पांच से छह घंटे तक बिजली मिलती है.

एक छोटी सी गड़बड़ी को ठीक होने में भी कम से कम तीन दिन लगते हैं. पिछले साल तो एक बार लीसांग तीन महीने तक अंधेरे में डूबा रहा.

मणिपुर में बिजली विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी एच शांतिकुमार सिंह ने माना कि ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि वह ठीक करने वहां जा ही नहीं पाए.

वो कहते हैं, "इस दूर दराज़ के इलाक़े में पहुंचना बहुत मुश्किल है, खासकर भूस्खलन के समय."

लेकिन उन्होंने इस बात से इनकार किया कि गांव को केवल छह घंटे ही बिजली मिलती है. उनका कहना है कि राज्य में सभी को पर्याप्त बिजली की आपूर्ति होती है.

हालांकि जिस दिन मैं गई, गांव में बिजली नहीं थी. एक घंटे बाद बिजली आई लेकिन 15 मिनट में फिर चली गई.

आठ बजे से चार बजे तक खेतों में काम करने वाली लाटजेम कहती हैं कि जब शाम को बिजली होती है तो घर के काम निबटाती हैं और टीवी देखती हैं.

"लेकिन बिजली इतना परेशान करती है कि कोई योजना बनाना पूरी तरह असंभव है."

electricity supply

24 घंटे बिजली दूर की बात?

डोउंगल कहते हैं कि बारिश और तेज़ हवा में हमेशा बिजली कटती है और अब तो गांव वाले मज़ाक करते हैं कि 'अगर किसी बिजली के खंभे पर कुत्ता पेशाब कर दे तो भी बिजली चली जाती है.'

प्रधानमंत्री मोदी ने अगस्त 2015 में घोषणा की थी कि 1000 दिनों के अंदर हरेक गांव को बिजली पहुंच जाएगी. इसी के तहत लीसांग में बिजली आई.

दिल्ली के काउंसिल ऑन एनर्जी, एनवायरोन्मेंट एंड वॉटर से जुड़े अभिषेक जैन कहते हैं कि 2014 में जब मोदी आए तो उससे पहले ही भारत के क़रीब छह लाख गांवों में 97.5 प्रतिशत में बिजली पहुंच चुकी थी.

एक गांव में अगर 10 प्रतिशत घरों में भी अगर बिजली पहुंच जाए तो उसे विद्युतीकरण मान लिया जाता है.

वो कहते हैं कि स्कूल, अस्पताल और कम्युनिटी हॉल को ग्रिड से जोड़ दिया जाता है.

अधिकारियों का कहना है कि इस परिभाषा से तो भारत पूरी तरह विद्युतीकृत हो चुका है.

लेकिन जैन का कहना है कि कनेक्शन का मतलब ये नहीं है कि बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित हो और यही सबसे बड़ी समस्या है.

वो कहते हैं, "सरकार मार्च तक हर नागरिक को 24 घंटे बिजली देने का वादा कर रही है, लेकिन ये दूर की कौड़ी है."

electic problem

उदाहरण के लिए सबसे घनी आबादी वाले राज्य उत्तर प्रदेश में कुछ गांव दो दशक पहले ग्रिड से जुड़े होने के बावजूद यहां 12 घंटे से कम बिजली मिलती है.

दक्षिण के राज्यों और पश्चिम बंगाल और ओडिशा में कुछ हद तक हालात ठीक हैं, लेकिन उत्तर प्रदेश और बिहार का अधिकांश हिस्सा अंधेरे में डूबा रहता है.

पिछले साल जुलाई में मोदी ने उन गांव वालों के साथ वीडियो पर संवाद किया था जहां उनके कार्यकाल के दौरान बिजली पहुंची थी.

प्रतिनिधि के तौर पर डोउंगल ने उन्हें बताया था कि "उन्होंने तो सपने में भी नहीं सोचा था कि वो अपने ज़िंदगी में बिजली के दर्शन कर पाएंगे. "

"तब प्रधानमंत्री ने कहा था कि अगर आपको कोई दिक्कत हो तो बताइयेगा. लेकिन जब तक मैं अपनी समस्या बताता लाइन कट गई और वो दूसरे लोगों से मुख़ातिब हो गए."

वो अफ़सोस के साथ कहते हैं, "अगर हम उन्हें अपनी समस्याओं के बारे में बता पाते, मुझे भरोसा है कि वो इसे हल कर देते."

मैंने पूछा कि अगर एक और चांस मिले तो वो प्रधानमंत्री से क्या पूछेंगे?

electric connection

उनकी लिस्ट लंबी थी, "स्कूल डेढ़ किलोमीटर दूर है और जाने का कोई साधन नहीं है, बच्चों को पैदल जाना पड़ता है. गांव में कोई स्ट्रीट लाइट नहीं है. मेरे रिश्तेदार की पत्नी की प्रसव के दौरान मौत हो गई क्योंकि समय पर अस्पताल नहीं पहुंचाया जा सका. जब दर्द उठा तो चार लोग उसे अपनी पीठ पर लेकर रोड तक पहुंचे. बहुत सारा समय इसी में चला गया. अगर सड़क ठीक होती, वो और उसका बच्चा बचाया जा सकता था."

गांव के सेक्रेटरी कोमलुन खोंगसाई ने कहा, "हम भारत के भूले बिसरे लोग हैं. सरकार से केवल बिजली ही मिली हमें."

इतने दिनों तक अंधेरे में रहने के बाद गांव वालों को लगा कि बिजली के साथ उनके गांव विकास भी पहुंचेगा.

electricsupply

डाउंगल कहते हैं कि उनका गांव बिजली युक्त होने वाला देश का अंतिम गांव है, इसका मतलब है कि लीसांग कुछ खास है और उसके साथ वैसा ही बर्ताव होना चाहिए.

वो 24 घंटे बिजली से युक्त पास के सुरक्षा बलों के कैंप की ओर इशारा करते हुए कहते हैं कि बिजली की इसी लाइन से गांव को क्यों नहीं जोड़ा जाता?

लेकिन 24 घंटे बिजली का लीसांग की उम्मीद एक सपने जैसा ही है जो निकट भविष्य में पूरा नहीं होने वाला.

मणिपुर से लौटने के दो दिन बाद जब मैं राजधानी दिल्ली के अपने घर में ये लेख लिख रही थी, अचानक बिजली चली गई.

रात के 11 बजे थे और जब मैंने बीएसईएस को फ़ोन किया तो मुझे बताया कि मरम्मत का काम चल रहा है और बिजली सुबह 3 बजे आएगी.

ये चार घंटे की अघोषित कटौती थी. और ये बहुत अपवाद नहीं है.

भारत के अन्य हिस्सों की तरह लीसांग को भी बिजली कटौती के साथ रहना सीखना होगा.

BBC Hindi
Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
English summary
Lok Sabha Elections 2019 Electricity reached this village of india in last but still in the dark
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X