क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

चुनाव आयोग ने खारिज किया स्मृति ईरानी का बूथ कैप्चरिंग का दावा, कहा- मनगढ़ंत है Video

Google Oneindia News

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव (lok Sabha Elections 2019) के पांचवें चरण में अमेठी सीट पर भी मतदान हुआ था। मतदान के दौरान अमेठी पहुंचीं बीजेपी उम्मीदवार स्मृति ईरानी (Smriti Irani) ने बूथ कैप्चरिंग (Booth Capturing) का आरोप लगाए हुए एक वीडियो शेयर किया था जिसपर सियासत गरमा गई थी। बीजेपी ने इसकी चुनाव आयोग से शिकायत की थी लेकिन आयोग ने स्मृति ईरानी के आरोपों को खारिज कर दिया है।

ईरानी ने लगाया था बूथ कैप्चरिंग का आरोप

ईरानी ने लगाया था बूथ कैप्चरिंग का आरोप

भाजपा प्रत्याशी स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी पर बूथ कैप्चरिंग कराने का आरोप लगाया था। स्मृति ईरानी ने बुजुर्ग महिला का वीडियो शेयर करते हुए कहा कि अमेठी का बूथ नंबर 316 कैप्चर हुआ है, सोचिए राहुल गांधी क्या करा रहे हैं। ट्वीट के मुताबिक, यह मामला अमेठी लोकसभा क्षेत्र के गौरीगंज विधानसभा के गुजर टोला के बूथ नंबर 316 का था, जहां बुजुर्ग महिला ने पीठासीन अधिकारी पर जबरदस्ती कांग्रेस को वोट डलवाने का आरोप लगाया था। महिला ने कहा था, 'हाथ पकड़कर जबरदस्ती पंजा पर धर दिहिन, हम देहे जात रहिन कमल पर (कमल पर देना चाहती थी, जबरदस्ती पंजा पर डलवा दिया)।

ये भी पढ़ें: क्या कहते हैं अमेठी सीट के आंकड़े

चुनाव आयोग ने बीजेपी के दावे को किया खारिज

बीजेपी ने इसकी शिकायत चुनाव आयोग से की थी और उचित कार्रवाई की मांग की थी। इस मामले में मीडिया से बात करते हुए सीईओ यूपी वेंकटेश्वर लू ने स्मृति ईरानी द्वारा लगाए गए आरोपों को निराधार करार दिया। बूथ कैप्चरिंग की शिकायत मिलने के बाद सेक्टर अधिकारी, वरिष्ठ अधिकारी और पर्यवेक्षक बूथ पर पहुंचे और राजनीतिक दलों के पोलिंग एजेंटों से बात की। पोलिंग बूथ पर अन्य अधिकारियों से बातचीत के बाद उन्होंने पाया गया कि वीडियो क्लिप में लगाए गए आरोप मनगढ़ंत थे।

ये भी पढ़ें: पीएम मोदी पर भड़कीं ममता बनर्जी, बोली- मैं आपकी नौकर नहीं, जहां बुलाएंगे चली आऊंगीये भी पढ़ें: पीएम मोदी पर भड़कीं ममता बनर्जी, बोली- मैं आपकी नौकर नहीं, जहां बुलाएंगे चली आऊंगी

कांग्रेस ने साधा था ईरानी पर निशाना

कांग्रेस ने साधा था ईरानी पर निशाना

दूसरी तरफ, स्मृति ईरानी के आरोपों को कांग्रेस ने भी खारिज किया था और दावा किया था कि चूंकि भाजपा को पता है कि उसकी अमेठी में हार हो रही है और यही कारण है कि स्मृति अब बहाने ढूंढ रही हैं। कांग्रेस प्रवक्ता जीशान हैदर ने कहा कि अब यह साफ हो चुका है कि वह चुनाव हार गई हैं। उन्होंने कहा कि अगर राहुल गांधी बूथ कैप्चरिंग करा रहे हैं तो चुनाव आयोग क्या कर रहा है जो पीएम मोदी और शाह के पक्ष में काम कर रहा है। बता दें कि साल 2014 के चुनाव में ईरानी राहुल गांधी से इस सीट पर चुनाव हार गई थीं। इस लोकसभा चुनाव में भी वह एक बार फिर अमेठी से कांग्रेस अध्यक्ष को चुनौती दे रही हैं।

Comments
English summary
lok sabha elections 2019: election commission rejects smriti irani's claims of booth capturing in amethi
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X