क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

यासिन मलिक पर बोले कांग्रेस नेता पीसी चाको, केंद्र सरकार किसी को धमका नहीं सकती

Google Oneindia News

नई दिल्ली। साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ( Sadhvi Pragya Singh Thakur) के भोपाल से चुनाव लड़ने के मुद्दे पर कांग्रेस लगातार बीजेपी पर निशाना साध रही है। शनिवार को कांग्रेस नेता पीसी चाको ( PC Chacko) ने एक बार फिर साध्वी प्रज्ञा के चुनाव लड़ने पर सवाल खड़े किए, लेकिन इस क्रम में वह यासिन मलिक (Yasin Malik) की तारीफ कर विवादों में घिर गए। पीसी चाको ने कहा कि यासिन मलिक ने जो साहस दिखाया है, उसकी तारीफ की जानी चाहिए।

पीसी चाको ने की यासिन मलिक की तारीफ

पीसी चाको ने की यासिन मलिक की तारीफ

पीसी चाको ने कहा कि एक आरोपी, एक दोषी प्रज्ञा सिंह ठाकुर चुनाव लड़ सकती है और दिल्ली ( केंद्र सरकार) यासीन मलिक को बंदूक की नोक पर सरेंडर करने के लिए कह रही है। ऐसे में कोई भी अपने आत्मसम्मान के लिए वैसे ही रिएक्ट करेगा जैसा यासिन मलिक ने किया। बता दें कि साध्वी प्रज्ञा मालेगांव ब्लास्ट में आरोपी हैं और वह भोपाल से बीजेपी के टिकट पर दिग्विजय सिंह के खिलाफ चुनाव मैदान में हैं।

ये भी पढ़ें: बेगूसराय सीट पर कन्हैया-गिरिराज के दावों के बीच तेजस्वी यादव का बड़ा बयानये भी पढ़ें: बेगूसराय सीट पर कन्हैया-गिरिराज के दावों के बीच तेजस्वी यादव का बड़ा बयान

दिल्ली किसी को धमका नहीं सकती- चाको

कांग्रेस नेता ने कहा, 'हम यासिन मलिक की विचारधारा और कार्यों का समर्थन नहीं करते हैं लेकिन जिस तरह का साहस उसने दिखाया है, उसकी तारीफ की जानी चाहिए क्योंकि नई दिल्ली किसी को धमका नहीं सकती। भारत में लोकतंत्र है।' गौरतलब है कि यासिन पर जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम मुफ्ती मोहम्मद सईद की बेटी रुबिया सईद के 1989 में हुए अपहरण और 1990 में वायुसेना के चार कर्मियों की हत्या जैसे कई मामले दर्ज हैं।

ये भी पढ़ें: भोपाल लोकसभा सीट के पिछले चुनाव परिणाम

तिहाड़ जेल में बंद है यासिन मलिक

तिहाड़ जेल में बंद है यासिन मलिक

यासिन के संगठन जेकेएलएफ पर सरकार ने प्रतिबंध भी लगा रखा है। एनआईए ने यासिन को उनके घर से 22 फरवरी को गिरफ्तार किया था और तभी से वह तिहाड़ जेल की स्पेशल सेल में बंद है। जम्मू-कश्मीर में यासिन मलिक की गिरफ्तारी को लेकर राजनीतिक दल भी विरोध कर रहे हैं। पीडीपी की मुखिया महबूबा मुफ्ती ने कहा था कि, यासिन मलिक सचमुच बीमार हैं और ऐसे में उन्हें जल्द रिहा कर देना चााहिए।

Comments
English summary
lok sabha elections 2019: congress leader pc chacko statement on yasin malik
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X