क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

लोकसभा चुनाव 2019: ड्रग्स की जब्ती में गुजरात सिरमौर, ओवरऑल में भी सबसे आगे

Google Oneindia News

नई दिल्ली- लोकसभा चुनाव शुरू होने के कुछ समय पहले ये चर्चा हो रही थी कि क्या इस बार का चुनाव खर्च अमेरिकी राष्ट्रपति के चुनाव का रिकॉर्ड तोड़ेगा? क्योंकि, पिछले राष्ट्रपति चुनाव में वहां करीब 46 हजार करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है। इसबार भारत के लिए यह अनुमान 55 से 60 हजार करोड़ रुपये तक का बताया जा रहा था, जो कि 2014 में खर्च हुए करीब 35 हजार करोड़ रुपये की लगभग दोगुनी है। 2019 का चुनाव खत्म होते-होते कुल कितना खर्च होगा, इसका सही आंकड़ा देना अभी मुश्किल है। लेकिन, इतना तय है कि यह चुनाव वोटर्स को लुभाने पर उम्मीदवारों और पार्टियों द्वारा किए जाने वाले खर्चों में विश्व के अबतक के सभी चुनावों का रिकॉर्ड अभी ही तोड़ चुका है। पिछले महीने जब से चुनाव प्रक्रिया आधिकारिक तौर पर शुरू हुई, तब से लेकर मंगलवार तक चुनाव आयोग ने कुल 2,604.41 करोड़ रुपये मूल्य के कैश, ड्र्ग्स, शराब, सोना और बाकी चीजें जब्त की हैं। आलम यह है कि भारी मात्रा में कैश की बरामदगी के चलते तमिलनाडु के वेल्लोर का चुनाव ही कैंसिल करना पड़ गया है। यहां पर हम चुनाव आयोग के उन आंकड़ों का विश्लेषण कर रहे हैं, जो अब तक हुई जब्ती के बारे में उसने जारी किए हैं।

गुजरात सबसे आगे

गुजरात सबसे आगे

चुनाव आयोग की कार्रवाई में जब्ती की कुल रकम के हिसाब से गुजरात सबसे अव्वल है। कुल 2,604.41 करोड़ रुपये मूल्य की बरामदगी में अकेले 543.38 करोड़ रुपये की कीमत के ड्र्ग्स,कैश और बाकी सामान गुजरात में ही पकड़े गए हैं। गुजरात में सबसे ज्यादा बरामदगी 128.86 किलो ड्रग्स के आधार पर बताई गई है, जिसकी कीमत 524.11 करोड़ रुपये है। इसके अलावा उसमें 7.57 करोड़ रुपये कैश, 3.6 लाख लीटर शराब,16.64 किलो सोने या अन्य बेशकीमती धातुओं की जेवरात के मूल्य भी शामिल हैं। गुजरात के बाद तमिलनाडु में 510 करोड़ से ज्यादा, दिल्ली-398 करोड़ से ज्यादा, आंध्र प्रदेश- 216 करोड़ से ज्यादा, पंजाब- 207 करोड़ से ज्यादा, उत्तर प्रदेश- 166 करोड़ से ज्यादा और महाराष्ट्र 115 करोड़ से ज्यादा मूल्य के कैश और बाकी चीजें जब्त की गई हैं। इस तरह से देश के हर राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों में लाखों-करोड़ों रुपये के कैश या दूसरी चीजें जब्त हुई हैं।

तमिलनाडु में सबसे ज्यादा कैश जब्त

तमिलनाडु में सबसे ज्यादा कैश जब्त

चुनाव आयोग ने अब तक देश में कुल 683 करोड़ रुपये से ज्यादा कैश बरामद किए हैं, जो 2014 में बरामद की गई कुल रकम से लगभग 300 करोड़ रुपये ज्यादा है। यानी यह रकम 2014 के मुकाबले 127.80% ज्यादा है। एक दिलचस्प आंकड़ा ये भी है कि अब तक बरामद हुआ कुल कैश साल 2011 में शिरडी साईं बाबा मंदिर को मिले कुल कैश डोनेशन से भी लगभग 280 करोड़ रुपये ज्यादा है। इसमें भी सबसे ज्यादा यानी 204.77 करोड़ रुपये कैश अकेले तमिलनाडु से बरामद हुए हैं। वहीं आंध्र प्रदेश से 137.07 करोड़, कर्नाटक से 31.67 करोड़, महाराष्ट्र से 42.16 करोड़, दिल्ली से 32.56 करोड़, पंजाब से 20.93 करोड़,उत्तर प्रदेश से 37.68 करोड़, पश्चिम बंगाल से 26.35 करोड़, तेलंगाना से 68.82 करोड़, मध्य प्रदेश से 15.53 करोड़ और असम से 11.79 करोड़ रुपये नकद बरामद हुए हैं। चौंकाने वाली बात ये है कि 2014 के चुनाव में भारत सरकार का कुल खर्च 3,870.34 करोड़ रुपये आया था और अब तक जितनी रकम पकड़ी गई है, वह पिछले चुनाव में भारत सरकार के द्वारा खर्च की गई राशि का 70% है।

इसे भी पढ़ें- सजा के 72 घंटे बजरंगबली की शरण में बिताने के पीछे योगी की रणनीति?इसे भी पढ़ें- सजा के 72 घंटे बजरंगबली की शरण में बिताने के पीछे योगी की रणनीति?

10 हाथियों के बराबर ड्रग्स पकड़ी गई

10 हाथियों के बराबर ड्रग्स पकड़ी गई

इस चुनाव में सबसे हैरान कर देने वाली बात ये है कि अब तक जितनी ड्र्ग्स या शराब पकड़ी गई है, वह देश के भविष्य के लिए बहुत ही खतरनाक संकेत है। पूरे देश में 51,373.724 किलो ग्राम ड्र्ग्स की बरामदगी हुई है, जो 10 नर एशियाई हाथियों के वजन के बराबर बताई जा रही है। क्योंकि, एक एशियाई नर हाथी का वजन लगभग 5 हजार किलो का होता है। जब्त किए गए ड्र्ग्स का कुल मूल्य 1,144 करोड़ रुपये से ज्यादा है। कीमत के मामले में गुजरात से सबसे ज्यादा ड्र्ग्स पकड़ी गई है, जिसके बाद दिल्ली का स्थान है, जहां 348.48 करोड़ रुपये के ड्रग्स जब्त किए गए हैं। पंजाब से भी 160 करोड़ रुपये से ज्यादा की ड्रग्स पकड़ी गई है। लेकिन, अगर पकड़ी गई ड्रग्स के वजन के आधार पर विश्लेषण करें, तो इसमें सबसे पहले स्थान पर उत्तर प्रदेश है जहां से 18,886 किलो ड्रग्स जब्त हुई है। यूपी के बाद महाराष्ट्र में 14,704 किलो, पंजाब में 6,809 किलो, मध्य प्रदेश में 6,675 किलो, त्रिपुरा में 2,132 किलो, तेलंगाना में 1,224 किलो और बाकी ड्रग्स दूसरे राज्यों से बरामद हुई हैं।

इसके अलावा देशभर में 138 लाख लीटर से ज्यादा शराब की भी बरामदगी हुई है, जिसकी कुल कीमत 213 करोड़ रुपये से ज्यादा बताई गई है। एक अनुमान के मुताबिक शराब की यह मात्रा इतनी ज्यादा है कि इससे ओलंपिक साइज के 4.5 स्वीमिंग पूल पूरी तरह से लबालब भरे जा सकते हैं। सबसे ज्यादा शराब 32.77 लाख लीटर तेलंगाना में पकड़ी गई है। वहीं, यूपी में 14.64 लाख लीटर, पश्चिम बंगाल में 11.28 लाख लीटर और महाराष्ट्र में 27.92 लाख लीटर शराब मिली है।

बाकी महंगी चीजों की जब्ती

बाकी महंगी चीजों की जब्ती

इसके अलावा देशभर में करीब 512.775 करोड़ रुपये मूल्य के सोने-चांदी जैसे बहुमल्य धातुओं की चीजें बरामद की गई हैं। तमिलनाडु से 294.38 करोड़, उत्तर प्रदेश से 68.69 करोड़,महाराष्ट्र में 45.47 करोड़ रुपये,आंध्र प्रदेश में 33.41 करोड़ रुपये, पंजाब से 18.57 करोड़ और दिल्ली से 15.16 करोड़ के महंगे जेवरात जब्त किए गए हैं। इनके अलावा वोटरों को देने के लिए करीब 50 करोड़ रुपये से ज्यादा के दूसरे साजो-सामान भी चुनाव आयोग के अधिकारियों ने जब्त किए हैं।

यहां पूरी सीजर लिस्ट देखिए-

report
report2

ये भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव 2019: नमो टीवी को लेकर चुनाव आयोग ने लिया बड़ा फैसलाये भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव 2019: नमो टीवी को लेकर चुनाव आयोग ने लिया बड़ा फैसला

Comments
English summary
lok sabha elections 2019: cash, gold, Liquor, Drugs Seizure are breaking alltime records
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X