क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

महागठबंधन के लिए 7 सीटें छोड़ने वाली कांग्रेस को लेकर मायावती ने अब क्या कहा?

यूपी में सपा-बसपा और आरएलडी के महागठबंधन के लिए कांग्रेस की तरफ से 7 सीटें छोड़ने पर मायावती ने बड़ा बयान दिया है।

Google Oneindia News

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश में पहले चरण के मतदान के लिए सोमवार से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई और इसके साथ ही प्रदेश में राजनीतिक हलचल भी तेजी से बढ़ने लगी। सोमवार को कांग्रेस महासचिव और पूर्वी यूपी की प्रभारी प्रियंका गांधी ने अपने चुनावी अभियान का आगाज करते हुए प्रयागराज से लेकर वाराणसी तक 140 किमी की तीन दिवसीय गंगा यात्रा शुरू की तो भाजपा ने भी पलटवार करते हुए कहा कि इस बार कांग्रेस को यूपी में 2 सीटें भी नहीं मिलेंगी। इस बीच, कांग्रेस की तरफ से समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी और राष्ट्रीय लोकदल के महागठबंधन के लिए यूपी में सात सीटें छोड़ने को लेकर बसपा सुप्रीमो मायावती ने बड़ा बयान दे दिया।

'सीटें छोड़ने की भ्रांति ना फैलाए कांग्रेस'

'सीटें छोड़ने की भ्रांति ना फैलाए कांग्रेस'

मायावती ने कांग्रेस की तरफ से सपा-बसपा और आरएलडी के महागठबंधन के लिए 7 सीटें छोड़े जाने पर ट्वीट करते हुए कहा, 'कांग्रेस यूपी में भी पूरी तरह से स्वतंत्र है कि वह यहां की सभी 80 सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े करके अकेले चुनाव लड़े, अर्थात हमारा यहां बना गठबंधन अकेले बीजेपी को पराजित करने में पूरी तरह से सक्षम है। कांग्रेस जबर्दस्ती यूपी में गठबंधन हेतु 7 सीटें छोड़ने की भ्रांति ना फैलाए। बीएसपी एक बार फिर साफ तौर पर स्पष्ट कर देना चाहती है कि उत्तर प्रदेश सहित पूरे देश में कांग्रेस पार्टी से हमारा कोई भी किसी भी प्रकार का तालमेल व गठबंधन आदि बिल्कुल भी नहीं है। हमारे लोग कांग्रेस पार्टी द्वारा आए दिन फैलाए जा रहे किस्म-किस्म के भ्रम में कतई ना आएं।'

ये भी पढ़ें- मैनपुरी में SP-BSP के झंडे साथ देखकर क्या बोले मुलायम सिंह यादव?ये भी पढ़ें- मैनपुरी में SP-BSP के झंडे साथ देखकर क्या बोले मुलायम सिंह यादव?

अखिलेश ने क्या कहा?

अखिलेश ने क्या कहा?

वहीं, मायावती के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा, 'उत्तर प्रदेश में एसपी, बीएसपी और आरएलडी का गठबंधन भाजपा को हराने में सक्षम है। कांग्रेस पार्टी किसी तरह का कन्फ्यूजन ना पैदा करे!' आपको बता दें कि इससे पहले रविवार को यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष राज बब्बर ने कहा कि उनकी पार्टी महागठबंधन के लिए 7 सीटे छोड़ेगी। राज बब्बर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि हम महागठबंधन के लिए मैनपुरी, कन्नौज, फिरोजाबाद के अलावा वह सभी सीटें जहां से बसपा सुप्रीमो मायावती, रालोद नेता जयंत चौधरी और अजित सिंह चुनाव लड़ेंगे, छोड़ रहे हैं। राज बब्बर ने कहा कि हमने गोंडा व पीलीभीत सीटें अपना दल (कृष्णा पटेल) को देने का फैसला किया है।

देवबंद में संयुक्त रैली करेंगे अखिलेश-मायावती

देवबंद में संयुक्त रैली करेंगे अखिलेश-मायावती

गौरतलब है कि यूपी में सपा-बसपा और आरएलडी के महागठबंधन में कांग्रेस को जगह नहीं दी गई है। हालांकि महागठबंधन ने कांग्रेस के लिए दो सीटें छोड़ते हुए अमेठी और रायबरेली में प्रत्याशी ना उतारने का फैसला लिया है। महागठबंधन में हुए सीटों के बंटवारे के तहत बहुजन समाज पार्टी 38, समाजवादी पार्टी 37 और राष्ट्रीय लोकदल को 3 सीटें दी गई हैं। हाल ही में जब कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने भीम आर्मी के नेता चंद्रशेखर से मेरठ के अस्पताल में मुलाकात की तो खबर आई कि मायावती इस मुलाकात से नाराज हैं और अमेठी-रायबरेली में भी उम्मीदवार उतारने को लेकर फैसला ले सकती हैं। हालांकि बाद में फैसला लिया गया कि इन दोनों सीटों पर प्रत्याशी नहीं उतारे जाएंगे। मायावती, अखिलेश यादव और अजीत सिंह सहारनपुर के देवबंद में संयुक्त रैली कर अपने चुनावी अभियान की शुरुआत करेंगे।

ये भी पढ़ें- होली पर इन तारीखों को बंद रहेंगे बैंक, कल तक निपटा लें जरूरी कामये भी पढ़ें- होली पर इन तारीखों को बंद रहेंगे बैंक, कल तक निपटा लें जरूरी काम

Comments
English summary
Lok Sabha Elections 2019: BSP Chief Mayawati Reaction On Congress Leaving 7 Seats Vacant In UP.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X