क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

2019 के लोकसभा चुनाव के लिए मायावती ने बनाया 'प्लान B', राहुल गांधी को झटका

2019 के लोकसभा चुनाव को लेकर मायावती ने अब एक 'प्लान B' तैयार किया है।

Google Oneindia News

नई दिल्ली। पांच राज्यों में चुनावी घमासान थमने के बाद अब 2019 के लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2019) को लेकर सियासी पारा चढ़ने लगा है। बिहार में एनडीए (NDA) के बीच सीटों के बंटवारे के बाद भाजपा अध्यक्ष अमित शाह (Amit Shah) अब बाकी सहयोगियों के साथ गठबंधऩ का गणित बिठाने में जुट गए हैं। वहीं, तीन राज्यों में जीत का परचम लहराने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) भी अपने सिपहसालारों के साथ लोकसभा चुनाव के लिए सियासी बिसात बिछाने में लगे हुए हैं। इस बीच यूपी में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के साथ महागठबंधन की कवायद में जुटी बसपा सुप्रीमो मायावती (Mayawati) ने एक अलग प्लान बनाकर मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में कांग्रेस का तगड़ा झटका दे दिया है।

मध्य प्रदेश को लेकर मायावती का बड़ा ऐलान

मध्य प्रदेश को लेकर मायावती का बड़ा ऐलान

बसपा प्रमुख मायावती ने ऐलान कर दिया है कि 2019 के लोकसभा चुनाव (2019 Lok Sabha Elections) में उनकी पार्टी मध्य प्रदेश में सभी सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी। मायावती के इस ऐलान से विपक्षी दलों को साथ लेकर महागठबंधन बनाने की कोशिशों में जुटी कांग्रेस को तगड़ा झटका लगा है। बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रामजी गौतम ने सोमवार को एक बयान जारी करते हुए कहा कि उनकी पार्टी मध्य प्रदेश की सभी 29 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है। हाल ही में संपन्न हुए मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में भी बसपा और कांग्रेस अलग-अलग चुनाव लड़े थे, लेकिन चुनाव परिणाम आने के बाद मायावती ने कांग्रेस को समर्थन देने का ऐलान किया था।

ये भी पढ़ें- अखिलेश से गठबंधन पर क्यों पत्ते नहीं खोल रहीं मायावती, सामने आई अंदर की वजहये भी पढ़ें- अखिलेश से गठबंधन पर क्यों पत्ते नहीं खोल रहीं मायावती, सामने आई अंदर की वजह

2019 के बाद के हालात पर मायावती की निगाहें

2019 के बाद के हालात पर मायावती की निगाहें

आपको बता दें कि मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के दौरान मायावती ने अक्टूबर में घोषणा की थी कि वो कांग्रेस के साथ चुनाव पूर्व कोई गठबंधन नहीं करेंगी। मायावती ने कांग्रेस के साथ गठबंधन ना हो पाने के लिए मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह पर आरोप लगाया था। हालांकि मायावती ने अपने बयान में कहा था कि बसपा के साथ गठबंधन को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और सोनिया गांधी की मंशा सही है। इसके बाद जब चुनाव परिणामों में कांग्रेस बहुमत से 2 सीट दूर रह गई तो मायावती ने कांग्रेस को समर्थन देने का ऐलान कर दिया। हालांकि मायावती ने अपने बयान में कहा कि वो भाजपा को सत्ता से दूर रखने के लिए कांग्रेस को समर्थन दे रही हैं।

शरद पवार के ट्वीट के बाद मायावती ने चौंकाया

शरद पवार के ट्वीट के बाद मायावती ने चौंकाया

मायावती का मध्य प्रदेश में सभी सीटों पर उम्मीदवार उतारने का फैसला इसलिए भी चौंकाने वाला है, क्योंकि हाल ही में एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने कहा था कि 2019 के लोकसभा चुनाव के लिए सभी विपक्षी दलों को साथ लेकर महागठबंधन बनाने को लेकर बातचीत जारी है। शरद पवार ने यह भी कहा था कि अलग-अलग स्तर पर पार्टियों के बीच सीटों के बंटवारे को लेकर भी चर्चा चल रही है। पवार ने कहा कि किसी राज्य में सबसे मजबूत पार्टी को गठबंधन के तहत ज्यादा सीटें दी जाएंगी। वहीं, सोमवार को ही तेलंगाना राष्ट्र समिति के अध्यक्ष केसी राव ने भी पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात की थी।

कहीं तीसरे मोर्चे की कोशिश तो नहीं?

कहीं तीसरे मोर्चे की कोशिश तो नहीं?

ममता बनर्जी से मुलाकात के बाद केसी राव ने बयान दिया कि बहुत जल्द एक ठोस योजना तैयार की जाएगी। आपको बता दें कि टीआरएस प्रमुख केसी राव ने तेलंगाना विधानसभा चुनावों में बहुमत मिलने के बाद घोषणा की थी कि वह अब राष्ट्रीय राजनीति में भी सक्रिय भूमिका निभाएंगे। माना जा रहा है कि केसी राव जल्दी ही मायावती और समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव से मिलने की उम्मीद है। इससे पहले उन्होंने ओडिशा के मुख्यमंत्री और बीजू जनता दल सुप्रीमो नवीन पटनायक से मुलाकात की थी।

ये भी पढ़ें- महाराष्ट्र में शिवसेना के साथ मिलकर ना लड़ने पर क्या होगा, भाजपा के आंतरिक सर्वे में खुलासाये भी पढ़ें- महाराष्ट्र में शिवसेना के साथ मिलकर ना लड़ने पर क्या होगा, भाजपा के आंतरिक सर्वे में खुलासा

English summary
Lok Sabha Elections 2019: BSP Chief Mayawati May Contest on All Lok Sabha Seats in Madhya Pradesh.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X