क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पकी उम्र के कारण कुछ का कुछ बोल गए मुलायम सिंह यादव: मायावती

बसपा सुप्रीमो मायावती ने क्यों कहा कि पकी उम्र के कारण कुछ का कुछ बोल गए मुलायम सिंह यादव?

Google Oneindia News

नई दिल्ली। 2019 का लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2019) अपने चरम पर है नेताओं के बयान लगातार मीडिया की सुर्खियों में छाए हुए हैं। सियासी बयानों की इन्हीं सरगर्मियों के बीच बसपा सुप्रीमो मायावती (BSP Chief Mayawati) ने सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। दरअसल, गुरुवार को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में मायावती ने मुलायम सिंह यादव के उस बयान पर टिप्पणी की, जिसमें उन्होंने पीएम मोदी (Narendra Modi) को फिर से प्रधानमंत्री बनने का आशीर्वाद दिया था। आपको बता दें कि संसद में बजट सत्र के आखिरी दिन मुलायम सिंह यादव ने कहा था कि वो चाहते हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) एक बार फिर से पीएम बनें। मायावती ने मुलायम सिंह के इसी बयान पर अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में टिप्पणी करते हुए बड़ी बात कही है।

पीएम मोदी को आशीर्वाद देने की नहीं थी मंशा

पीएम मोदी को आशीर्वाद देने की नहीं थी मंशा

गुरुवार को लखनऊ स्थित बसपा कार्यालय पर मायावती की प्रेस कॉन्फ्रेंस थी। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मायावती ने मुलायम सिंह यादव के बयान का बचाव करते हुए कहा, 'अब कांग्रेस के लोग मुलायम सिंह यादव द्वारा संसद में जो पीएम मोदी को आशीर्वाद देने के मुद्दे पर बात कर रहे हैं, इसके बारे में पूरा देश ये जानता है कि अपनी पकी उम्र में उस दिन वो (मुलायम सिंह यादव) कहना कुछ और चाहते थे औ कह दिया कुछ और। अर्थात उनकी मंशा बिल्कुल भी पीएम मोदी को आशीर्वाद देने की नहीं थी, ये सभी जानते हैं।' आपको बता दें कि संसद में मुलायम सिंह यादव ने कहा था कि वो चाहते हैं कि पीएम मोदी फिर से बहुमत के साथ चुनकर आएं और फिर से देश के पीएम बनें।

ये भी पढ़ें- अब 'सनी देओल' ने बढ़ाई BJP की टेंशन, चुनाव आयोग से मिले भाजपा के नेताये भी पढ़ें- अब 'सनी देओल' ने बढ़ाई BJP की टेंशन, चुनाव आयोग से मिले भाजपा के नेता

'क्या मनमोहन सिंह दोबारा प्रधानमंत्री बने'

'क्या मनमोहन सिंह दोबारा प्रधानमंत्री बने'

गौरतलब है कि मुलायम सिंह यादव के इस बयान को लेकर काफी सियासी हंगामा हुआ था। सपा मुखिया अखिलेश यादव ने मुलायम के इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा उस समय कह था, 'आखिरी सत्र के दौरान विदाई भाषण में नेताजी अक्सर इसी तरीके से आशीर्वाद देते हैं। उन्होंने इसी तरह का आशीर्वाद मनमोहन सिंह को दिया था। क्या मनमोहन सिंह दोबारा प्रधानमंत्री बने? इसी प्रकार नेताजी ने मोदी को जो आशीर्वाद दिया है, वह दोबारा प्रधानमंत्री नहीं बन पाएंगे। यह सदन का शिष्टाचार था, इसे मुद्दा नहीं बनाना चाहिए। असली आशीर्वाद जनता का होता है, लेकिन बीजेपी से जनता नाराज है।'

पीएम मोदी पर बोला हमला

पीएम मोदी पर बोला हमला

वहीं, शुक्रवार को मायावती ने ट्विटर के जरिए एक बार फिर पीएम मोदी पर हमला बोला। मायावती ने ट्वीट करते हुए कहा, 'अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की गलत बयानी को पकड़ने हेतु Fact Checker डाटा से वाशिंगटन पोस्ट अखबार ने रहस्योदघाटन किया है कि ट्रंप ने 800 दिन में 10 हजार से अधिक बार झूठ व भ्रमित करने वाले दावे किए। यूएस मीडिया काफी सजग है परंतु पीएम श्री मोदी के बारे में आपकी क्या राय है?' इससे पहल सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी वाराणसी में अपने प्रत्याशी तेज बहादुर यादव का नामांकन रद्द होने पर पीएम मोदी को निशाने पर लिया था। अखिलेश से ट्वीट कर कहा, 'प्रधान जी सच्चा राज धर्म निभाने वाले सच्चे चौकीदार से हार की आशंका से डर गए हैं क्या? कोई क़ानून अपदस्थ जवान को चुनाव लड़ने से नहीं रोकता है। पूरे देश में बुद्धिजीवी से लेकर श्रमजीवी तक लोकतंत्र की हत्या का ये षडयंत्र देख रहे हैं और इन ताक़तों के पतन के लिए वोट कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें- यूपी की 80 लोकसभा सीटों पर क्या है हार-जीत का गणित

Comments
English summary
Lok Sabha Elections 2019: BSP Chief Mayawati Defends Mulayam Singh Yadav On PM Remarks.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X