क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Live: मायावती और अखिलेश जैसे लोग चुनाव नहीं लड़ सकते: अमित शाह

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। मिशन 2019 के लिए आज से भारतीय जनता पार्टी का विजय संकल्प सभा अभियान शुरू हो गया है. इस अभियान के तहत मंत्रियों समेत बीजेपी के तमाम बड़े नेता देश भर में रैली और जनसभा कर रहे हैं, इसी कड़ी में केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने लखनऊ में एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि हमने पिछले 5 सालों में जो किया है, वो सब परफेक्ट हो, मैं ऐसा दावा नहीं कर रहा हूं लेकिन मैंने पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी के सपनों को पूरा करने का काम किया।

Lok Sabha Elections 2019: मिशन मोड में बीजेपी, 500 जगहों पर नेता, मंत्री और सांसद करेंगे विजय संकल्‍प सभा

"विजय संकल्प सभा" के तहत कुछ नेताओं के कार्यक्रम...

Newest First Oldest First
6:00 PM, 24 Mar

योगी आदित्यनाथ ने ये भी बताया कि भाजपा सरकार ने सहारनपुर जनपद के 75 हजार किसानों का कर्ज माफ किया है. किसानों को हमारी सरकार ने न्यूनतम समर्थन मूल्य देने का काम किया है।
5:59 PM, 24 Mar

यूपी में बसपा और समाजवादी पार्टी के गठबंधन पर पर तंज कसते हुए सीएम योगी ने कहा कि देश में 543 लोकसभा सीटें है और सरकार बनाने के लिए 272 की जरूरत होती है, लेकिन मजे की बात ये है कि जो लड़ ही 37-38 सीटों पर रह हैं, वो प्रधानमंत्री का सपना देख रहे हैं।
5:59 PM, 24 Mar

विजय संकल्प सभा के दौरान सहारनपुर पहुंचे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आदिशक्ति मां शाकुम्बरी के दर्शन के साथ अपने दौरे का आगाज किया।
5:59 PM, 24 Mar

यूपी में बसपा और समाजवादी पार्टी के गठबंधन पर पर तंज कसते हुए सीएम योगी ने कहा कि देश में 543 लोकसभा सीटें है और सरकार बनाने के लिए 272 की जरूरत होती है, लेकिन मजे की बात ये है कि जो लड़ ही 37-38 सीटों पर रह हैं, वो प्रधानमंत्री का सपना देख रहे हैं।
5:36 PM, 24 Mar

मायावती कहती हैं- मोदी जी को हटाया जाए लेकिन जब पूछा जाता है कि चुनाव कहां से लड़ेंगी तो कहती हैं कि चुनाव नहीं लड़ूंगी। यही हाल अखिलेश यादव और शरद पवार जैसे नेताओं का भी हैः अमित शाह
5:36 PM, 24 Mar

पीएम को पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए होना चाहिए, इसलिए नहीं कि किसी के बेटे की उम्र हो गई है प्रधानमंत्री बनने की।
5:36 PM, 24 Mar

आगरा में बोले बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, कहा- प्रधानमंत्री का चुनाव देश की रक्षा व सुरक्षा के लिए होना चाहिए।
3:08 PM, 24 Mar

रविशंकर प्रसाद- पटना (24 मार्च) और पश्चिम बंगाल (26 मार्च) जे पी नड्डा- संभल (24 मार्च) और शाहजहांपुर (26 मार्च) पीयूष गोयल- बरेली (24 मार्च) और तमिलनाडु (26 मार्च) प्रकाश जावड़ेकर- भीलवाड़ा (24 मार्च) और पुणे (26 मार्च) थावरचंद गहलोत- उज्जैन (24 मार्च) और टिहरी गढ़वाल (26 मार्च) धर्मेंद्र प्रधान- कटक (24 मार्च) और बालासोर (26 मार्च) नरेंद्र सिंह तोमर- ग्वालियर (24 मार्च) और मुरैना (26 मार्च) स्मृति ईरानी- कानपुर (24 मार्च) और भदोही-जौनपुर (26 मार्च) निर्मला सीतारमन- हैदराबाद (24 मार्च) और उड्डुपी (26 मार्च) मुख्तार अब्बास नकवी- रामपुर (24 मार्च) और अमरोहा (26 मार्च) शिवराज सिंह चौहान- भोपाल (24 मार्च) और पुरी (26 मार्च), और योगी आदित्यनाथ- आगरा (24 मार्च) और वाराणसी एवं गांधीनगर में (26 मार्च)
11:54 AM, 24 Mar

सुषमा स्वराज- गौतमबुद्ध नगर (24 मार्च) और गाजियाबाद (26 मार्च)

Comments
English summary
Lok Sabha Elections 2019: BJP Starts Election Campaign by Vijay Sankalp Sabha Rally in 500 different places.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X